Summary: हिना खान का आलीशान घर: लक्ज़री इंटीरियर और वुडन टच का परफेक्ट संगम
टीवी एक्ट्रेस हिना खान का मुंबई स्थित घर लक्ज़री और क्लासी इंटीरियर का बेहतरीन उदाहरण है। वुडन वर्क, ट्रॉफी कलेक्शन और ग्रीन बालकनी इसे एक ड्रीम होम बनाते हैं।
Hina Khan Home: टीवी की फैमस एक्ट्रेस हिना खान को हर कोई जानता है। टीवी शो ‘ये रिश्ता क्या कहलाता है’ में ‘अक्षरा’ का किरदार निभाने वाली अदाकारा अपने लुक्स और फैशन सेंस को लेकर चर्चा में बनी रहती हैं। वैसे हिना खान का स्टाइल और ड्रेसिंग सेंस ही तारीफ के काबिल नहीं है, बल्कि उनका आलीशान घर भी सूर्खियों में रहता है।हिना खान अपने परिवार के साथ मुंबई में वर्ली एरिया में लग्जरी अपार्टमेंट में रहती हैं। उनके घर की कीमत करोड़ों में बताई जाती है, हालांकि इसकी असली कीमत पर कुछ नहीं कहा जा सकता है, लेकिन एक्ट्रेस का घर बहुत खूबसूरत होने के साथ ही लग्जियर्स फील भी देता है।इसे देखने के बाद आपको भी घर को डेकोरेट करने के लिए कई आईडिया मिलेंगे।
ऐसे सजी हैं हिना खान के घर की दीवारें
हिना खान का घर भी उन्हीं की तरह बेहद खूबसूरत है। उन्होंने स्मूदी टच देने के लिए लाइट कलर का पेंट ही कराया है। घर की बाहर की दीवारों पर वाइट पेंट है जबकि मरून कलर में वुडन का गेट लगा हुआ है। हिना खान ने किसी होटल गैलरी की तरह ही अपने घर की दीवारों को फोटोज और पेंटिंग्स से सजा रखा है, साथ ही खिड़की पर ब्लाइंड्स भी लगवाई हैं।
सिंपल लुक में है बेडरूम
हिना खान ने अपने बेडरूम को बहुत ही सिंपल रखा है। हालांकि दीवार पर डिफरेंट और यूनिक पेंट करवाया है, जिससे पूरे कमरे का लुक बेहद खास नजर आता है। इसके साथ उन्होंने ब्लू कलर में फर्नीचर को मैच किया है, दीवार के सेंटर में एक बड़ी सी पेंटिंग लगाई है। जो पूरी वॉल को कवर कर रही है
अवॉर्ड और ट्रॉफी से सजा है ड्राइंग रुम
हिना खान ने ड्राइंग रूम को अपनी मेहनत से कमाए अवॉर्ड और ट्रॉफी से सजाया है। उन्होंने इसके लिए अलग से स्पेस भी बनवाया है, इसके अलावा उनके ड्राइंग रूम में बेज कलर का सोफा रखा है। साथ ही उन्होंने लैंप और टेंबल पर छोटा सा पौधा रखा है। दीवार पर यहां भी पेंटिग से डेकोरेशन किया गया है।
घर के किचन को भी काफी खूबसूरत सजाया हुआ है। हिना खान अक्सर किचन की वीडियो शेयर करती हैं।
वुडन टच का कमाल
हिना के घर में वुडन का बहुत ही खूबसूरती से इस्तेमाल किया गया है, उनकी सीढ़ियों पर भी वुडन रैलिंग ही लगी है। साथ ही चैक्स डिजाइन वाला कार्पेट भी बिछा हुआ है। इसके अलावा हिना के घर का बाथ एरिया भी काफी रॉयल है, इसमें एक वाइट कलर का बड़ा सा बाथटब है, जहां वो फोटोशूट भी करवा चुकी हैं।
बालकनी में सुकून
हिना खाना के घर की बालकनी बहुत ही खूबसूरत है, जहां से मुंबई का शानदार नजारा देखने को मिलता है। उन्होंने बालकनी को खूबसूरती से सजाया भी है, जहां अलग-अलग पौधे भी रहे हैं, जिसकी वजह से हरियाली देखने को मिलती है। अदाकारा यहां फोटो शूट भी कराती हैं, क्वॉलिटी टाइम भी यहीं बिताती हैं।
एक्ट्रेस ने घर के कई हिस्सों में वुडन वर्क करवाया हुआ है, इससे भी क्लासी एलिगेंट एड होता है। अलमीरा से लेकर, टीवी स्टैंड के साथ ही कई सामान ब्राउन फर्नीचर से बनाए हैं, जो एक्ट्रेस के घर के कलर से मैच होते हैं। इसके अलावा उन्होंने फ्लोर पर टाइल्स लगवाए हैं, अलग-अलग स्पेस के लिए अलग डिजाइन सिलेक्ट की है।
