Summary: कैंसर से उबरने के बाद हिना खान ने पिगटेल्स में बांधे बाल, शेयर की सेल्फी और जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों का किया जिक्र
एक्ट्रेस हिना खान ने ब्रैस्ट कैंसर से डेढ़ साल लंबी जंग के बाद जिंदगी की छोटी-छोटी खुशियों को फिर से जीना शुरू किया है। हाल ही में उन्होंने इंस्टाग्राम पर दो छोटी चोटी बनाकर प्यारी सी सेल्फी पोस्ट की, जो उनके लिए भावनात्मक रूप से बेहद खास पल था।
Hina Khan Pigtails Ponytail: पिछले करीब डेढ़ साल से ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही एक्ट्रेस हिना खान अब जिंदगी की छोटी छोटी खुशियों को इन्जॉय कर रही हैं। अपनी इस खुशी को दिखाते हुए हिना खान ने इंस्टाग्राम पर कई क्यूट सेल्फी पोस्ट की हैं। इन फ़ोटोज़ में उनके चेहरे की खुशी साफ झलक रही है और इसका कारण उनकी दो छोटी चोटी है। अधिकतर लोगों के लिए भले ही यह एक सामान्य बात हो लेकिन हिना के लिए यह खास है क्योंकि पिछले डेढ़ साल से वह इस हेयरस्टाइल को नहीं बना पा रही थी।
हिना खान की “चोटी-चोटी खुशियां”

“ये रिश्ता क्या कहलाता है” की एक्ट्रेस हिना खान पिछले डेढ़ साल में बहादुरी से ब्रेस्ट कैंसर से लड़ रही हैं। इस सफर में उन्होंने बहादुरी का परिचय दिया है। अब वही हिना खान जीवन की छोटी-छोटी खुशियों के मजे ले रही हैं। उन्होंने कल ही इंस्टाग्राम पर एक पोस्ट शेयर किया है, जिसमें वह पिगटेल यानी दो छोटी चोटी बनाए नजर आ रही हैं। यह उनकी सेल्फ़ी है, और वो हेयरस्टाइल जिसे पिछले डेढ़ साल से कैंसर की वजह से वह करने में वह असमर्थ थीं।
क्या लिखा हिना खान ने?
हिना खान ने इंस्टाग्राम पर अपनी 5 सेल्फ़ी पोस्ट की हैं, जिसमें उनका मजेदार और फनी मूड देखा जा सकता है। उनकी ये तस्वीरें ही बताती हैं कि वह बेहद खुश हैं। इन फ़ोटोज़ के साथ कैप्शन में हिना ने लिखा, “डेढ़ साल बाद अपने बालों को पिगटेल में बांधा है.. समझा नहीं सकती कैसे, मुझे वो हेयर फ्लिप बहुत याद आए.. इंतजार कर रही हूं.. वनडे एट ए टाइम.. उफ्फ ये छोटी छोटी खुशियां.. #आभार,:। हिना के इस क्यूट लेकिन बहादुरी भरे कैप्शन ने सबका दिल जीत लिया।
हिना खान की कैंसर से जंग
हिना खान की कैंसर से लड़ाई जून 2024 के शुरुआत में ही सार्वजनिक हो गई, जब उन्होंने अपनी इस लड़ाई को अपने फैंस के साथ एक इंस्टाग्राम पोस्ट पर शेयर किया। वह स्टेज 3 ब्रेस्ट कैंसर से जंग लड़ रही थीं। हिना लगातार अपने फैंस को अपने हेल्थ संबंधी अपडेट देती रही हैं। इस साल की शुरुआत में एक्ट्रेस ने यह बताया कि उनकी कीमोथेरेपी और सर्जरी खत्म हो गई है और अब वह इम्यूनोथेरेपी ले रही हैं।
हिना खान की शादी
इसी महीने हिना ने अपनी निजी जीवन का एक और खूबसूरत अध्याय अपने फैंस के साथ शेयर किया। एक्ट्रेस ने 4 जून को रॉकी जायसवाल से शादी कर ली। उन्होंने यह शादी करीबी दोस्तों और परिवार की मौजूदगी में की, जो स्पेशल मैरिज एक्ट के तहत हुई।
हिना का आने वाला शो
जल्दी ही हिना खान एक नए रियलिटी शो “पति पत्नी और पंगा” में अपने पति रॉकी जायसवाल के साथ नजर आने वाली हैं। उन्होंने अपने पति रॉकी के साथ इस कलर्स टीवी शो की शूटिंग शुरू कर दी है। कहा जा रहा है कि शो में अंकिता लोखंडे और विक्की जैन, तेजस्वी प्रकाश और करण कुंद्रा, गुरमीत चौधरी और देबिना बनर्जी, रियलिटी टीवी स्टार मुनव्वर फारुकी और उनकी पत्नी महज़बीन कोटवाला, सुदेश लहरी और उनकी पत्नी, राहुल वैद्य और दिशा परमार, अली गोनी और जैस्मीन भसीन और कश्मीरा शाह के साथ कृष्णा अभिषेक जैसे कपल्स शामिल होंगे।
