mrbeast fasting challenge
mrbeast fasting challenge

Overview:

यूट्यूबर मिस्टर बीस्ट अपने स्टंट्स को लेकर सुर्खियों में रहते हैं। हालांकि इस बार उन्होंने कुछ ऐसा किया, जिससे वह खुद भी डर गए। वह 14 दिन भूखे रहे हैं।

Mr Beast Fasting Challenge: यूट्यूब की जानी-मानी हस्ती जिमी डोनाल्डसन यानी ‘मिस्टर बीस्ट’ ने अपने सबसे हालिया और सबसे चुनौतीपूर्ण करतब का खुलासा किया है। यह करतब है 14 दिनों तक केवल पानी पर रहना। 404 मिलियन से ज्यादा फॉलोअर्स के साथ मिस्टर बीस्ट ने पिरामिड में 100 घंटे बिताने और गुफा में सात दिन फंसे रहने जैसी असाधारण चुनौतियों को अंजाम दिया है। हालांकि 14 दिन फास्ट करने से उनके शरीर पर कई गंभीर प्रभाव नजर आए हैं।

तीन मिलियन बार देखा गया वीडियो

पिछले दिनों मिस्टर बीस्ट ने कॉमेडियन थियो वॉन के साथ बात की। यूट्यूब पर यह वीडियो 3 मिलियन से भी ज्यादा बार देखा जा चुका है। इस पॉडकास्ट में 27 वर्षीय मिस्टर बीस्ट ने बताया कि फास्टिंग से पहले उनका वजन लगभग 110 किलोग्राम था। वहीं उनका बीएमआई लगभग 26 हो गया, यह खराब श्रेणी में आता है।

हर बदलाव को किया ट्रैक

फास्टिंग के इन 14 दिनों में मिस्टर बीस्ट ने अपनी हेल्थ को डॉक्टर्स की एक टीम की मदद से पूरी तरह से ट्रैक किया। उन्होंने बताया कि फास्ट के तीसरे दिन तक उनका वजन लगभग 98.2 किलोग्राम हो गया था। छठे दिन तक उनका वजन लगभग 95.3 किलोग्राम था। वहीं दसवें दिन यह करीब 93.5 किलोग्राम तक गिर गया था। लेकिन 12वें दिन तक उनका वजन सिर्फ 92.7 किलोग्राम तक आ गया। इसके बाद चुनौतियां भी बढ़ गईं।

मिस्टर बीस्ट को हुआ यह अनुभव

बातचीत में मिस्टर बीस्ट ने बताया कि 12वें दिन उन्हें मतली आने लगी। वह बिना आराम किए 20 मिनट से ज्यादा काम नहीं कर पा रहे थे। दिन के अंत तक उन्हें बेहोशी सी आने लग गई थी। लगातार बिगड़ते हालात के बाद उन्होंने 14वें दिन फास्ट खत्म करने का फैसला लिया।

नहीं खा सके सैंडविच

मिस्टर बीस्ट ने बताया कि वह सेलिब्रिटी शेफ गॉर्डन रामसे के साथ एक कुकिंग वीडियो फिल्मा रहे थे। इस दौरान उन्होंने रामसे द्वारा तैयार किया गया सैंडविच खाने की कोशिश की। लेकिन उसे तुरंत थूक दिया। क्योंकि उन्हें रीफीडिंग सिंड्रोम का डर था। यह एक ऐसी स्थिति जहां कैलोरी में अचानक वृद्धि से तरल पदार्थ और लवण का असंतुलन हो सकता है, जिससे हृदय के कार्य प्रभावित हो सकते हैं। इस स्थिति में हर समय डॉक्टर की निगरानी की जरूरत होती है।

हेल्दी कैटेगरी में आया बीएमआई

14वें दिन तक मिस्टर बीस्ट का वजन 91.6 किलोग्राम हो गया। बीएमआई भी हेल्दी कैटेगरी में आ गया था। फिर भी मिस्टर बीस्ट का कहना है कि उन्होंने सभी काम डॉक्टर्स की एक पूरी टीम के साथ किया। क्योंकि इससे आपके हार्ट और ब्लड प्रेशर पर असर होने का डर रहता है। डॉक्टर्स ध्यान रखते हैं कि फास्टिंग के दौरान हार्ट अटैक या इससे भी खराब स्थिति न आ जाए। उन्होंने साफ कहा कि किसी को भी बिना डॉक्टर की निगरानी के घर पर ऐसा नहीं करना चाहिए। क्योंकि इससे शरीर पर सिर्फ पॉजिटिव ही नहीं नेगेटिव असर होने का भी खतरा है।

इसलिए भी किया यह स्टंट

मिस्टर बीस्ट ने सिर्फ चैलेंज के लिए ही यह फास्टिंग स्टंट नहीं किया है। बल्कि इसके पीछे एक कारण और भी था। उन्हें क्रोहन रोग है। ऐसे में वह यह देखना चाहते थे कि खाने से ब्रेक लेने से सूजन कम होती है या नहीं। इसका जवाब अब उन्हें मिल गया है। आपको बता दें कि क्रोहन रोग एक गंभीर आंत्र रोग है जो आंत की परत में सूजन का कारण बनता है। जिससे दर्द, दस्त, थकावट और वजन कम होने जैसी समस्या होती है।

मैं अंकिता शर्मा। मुझे मीडिया के तीनों माध्यम प्रिंट, डिजिटल और टीवी का करीब 18 साल का लंबा अनुभव है। मैंने राजस्थान के प्रतिष्ठित पत्रकारिता संस्थानों के साथ काम किया है। इसी के साथ मैं कई प्रतियोगी परीक्षाओं की किताबों की एडिटर भी...