Summer Hairstyle
summer hairstyle

Summer Hairstyle: गर्मियों का मौसम परेशान कर देने वाला होता है। घर से निकलते ही हमें तेज धूप, गर्म हवा और पसीने का सामना करना पड़ता है, जिसकी वजह से हम परेशान हो जाते हैं। सबसे ज्यादा परेशानी लड़कियों को अपने बालों की वजह से होती है। दरअसल, बड़े बाल होने की वजह से इनमें पसीना आने लगता है, जिसकी वजह से ये चिपचिपे हो जाते हैं। गर्मी की इस समस्या से बचने के लिए कुछ हेयर स्टाइल्स बनाई जा सकती है।

तेज धूप और पसीने के कारण जब बाल चिपचिपे होते हैं तो हम परेशान हो जाते हैं और हमारा लुक भी खराब हो जाता है। लेकिन अगर हम कुछ ऐसी हेयर स्टाइल बना लें जो हमें गर्मी में भी कंफर्टेबल रखे तो हम कूल नजर आ सकते हैं। चलिए आज हम आपको कुछ ऐसे ही शानदार हेयर स्टाइल्स के बारे में बताते हैं।

Summer Hairstyle
Ponytail

गर्मी के मौसम के हिसाब से पोनीटेल एक शानदार ऑप्शन है। यह चेहरे को लंबा और पतला दिखाने का काम करती है। अगर आप सिर के ऊपरी बालों को बीच से लेकर पोनीटेल बनाते हैं और फिर नीचे के बालों से भी इसी तरह की पोनीटेल बनाते हैं तो एक शानदार वॉल्यूम वाला हेयर स्टाइल तैयार होगा।

Double Braid
Double Braid

गर्मियों के मौसम में यह हेयर स्टाइल आपको बहुत कूल पर्सनालिटी देने का काम करेगा। इसके लिए आपको अपने बालों को बीच की मांग निकाल कर दो भागों में करना होगा। अब आपको दोनों हिस्से को अलग-अलग गूंथना होगा। इस तरह से दो गूंथी हुई चोटिया बन जाएगी। अब आपको इन्हें ऊपर की ओर ले जाकर जूड़ा बना लेना है।

Bubble Ponytail
Bubble Ponytail

इस तरह की पोनीटेल आपको बिल्कुल सेलिब्रिटी वाला लुक देने का काम करेगी। इसे आप किसी भी मौके पर बना सकते हैं। इसे बनाने के लिए सभी बालों को रबर बैंड लगाया जाता है। अब आपको तीन-तीन इंच बालों की गैप देकर रबर बैंड लगाते जाना है। एक रबर बैंड लगाने के बाद ऊपर के हिस्से को ढीला किया जाता है जिससे बबल जैसा डिजाइन बन जाता है। ये हेयर स्टाइल बनने के बाद बहुत प्यारी लगती है।

Scarf Braid
Scarf Braid

इस तरह की हेयर स्टाइल यूरोप में बहुत पसंद की जाती है। इसे स्कार्फ की मदद से बनाया जाता है जो आपको बिल्कुल डिफरेंट लुक देने का काम करती है। इसके लिए बालों को तीन हिस्से में बांटा जाता है और बीच के और स्कार्फ को बराबर किया जाता है। अब जिस तरह से चोटी गूंथते हैं, वैसे ही इसे गूंथ लिया जाता है। बालों के बीच रंगबिरंगा स्कार्फ बहुत सुंदर नजर आता है।

High Double Bun
High Double Bun

अगर आप गर्मियों में पसीने की समस्या से बचना चाहते हैं तो यह सबसे बेस्ट हेयर स्टाइल है। इसके लिए आपको अपने बालों को दो हिस्से में बांटना होगा। आप दोनों हिस्सों की हाई पोनीटेल बनाएं और फिर इन्हें गोल-गोल घूमाकर जुड़े की तरह बनाकर पिन से सेट कर लें। दूसरे हिस्से पर भी आपको यही करना है। बच्चों पर बड़ों सभी पर ये स्टाइल अच्छी लगती है।

मैं एक बहुमुखी मीडिया पेशेवर हूं, जिसे कंटेंट लेखन में 8 वर्षों से अधिक का अनुभव है। मेरा लक्ष्य ऐसी सामग्री पर ध्यान केंद्रित करना है जो सूचित, शिक्षित और प्रेरित करती है। चाहे लेख, ब्लॉग या मल्टीमीडिया सामग्री बनाना हो, मेरा लक्ष्य...