Trendy Home Decor Ideas: एक घर बनाना हर किसी के लिए बहुत बड़ा ख्वाब होता है। कड़ी मेहनत के बाद जब आप अपना, खुद का घर बनाते हैं तो उसकी खुशी अलग ही होती है लेकिन सबसे बड़ी बात तो यह है कि महज़ चार दिवारी खड़ी करने से कोई जगह घर नहीं बन जाती। अपने मकान को घर बनाने के लिए अपने हिसाब से सजाना पड़ता है। ऐसे में अगर आपने भी अपने खुद के सपनो का आशियाना बनाया है तो सबसे पहले आपको बधाई। आइए जानते हैं कि आप अपने इस घर को महल की तरह कैसे सजा सकते हैं। स्टेप बाय स्टेप ये होम डेकोर का तरीका आपके काम आएगा।
अपने सपनो को महल को आलीशान लुक देने के लिए फॉलो करें ये स्टेप्स: Trendy Home Decor Ideas
सबसे पहले करें सफाई
अगर अभी अभी आपका घर बनकर तैयार हुआ है, तो वक्त है उसको सजाने का। आपके घर में आपकी पर्सनेलिटी की झलक दिखे, इसके लिए अपने घर को शिद्दत से सजाना भी जरूरी है। लेकिन उससे पहले अपने घर को अच्छे ढंग से साफ कर लेना ठीक होगा। अपने नवनिर्मित घर को अच्छे से साफ कर लें।
कलर पैलेट का भी रखें ध्यान
आप अपने घर में कैसी रंगत चाहते हैं, ये तय कर लेना भी बेहद जरूरी है। दरअसल आपके घर में किस कलर का पेंट है, ये आपकी पर्सनेलिटी को प्रदर्शित करता है। साथ ही रंगों और एनर्जी का एक गहरा नाता है, ऐसे में पॉजिटिव रंगों से आपके घर का माहौल भी पॉजिटिव हो जायेगा। इसलिए अपने घर की कलर पैलेट सोच समझकर चुने।
ऐसे चुनें फर्नीचर
कलरिंग के बाद अगला स्टेप है कि आप अपने घर के फर्नीचर का चुनाव करें। आपका घर दिखने में कैसा लगेगा, ये पूर्णतः आपके फर्नीचर पर डिपेंड करता है। अपनी कलर पैलेट के हिसाब से ही अपना फर्नीचर चूज करें। फर्नीचर का चुनाव करते वक्त यह भी ध्यान रखना चाहिए कि वो ज्यादा जगह न घेरे और आपके घर के लुक को एन्हांस करे।
स्टाइलिश हो स्टोरेज एरिया
अक्सर कई लोगों के घरों में सामान को ढंग से रखने की जगह नहीं होती, जिस वजह से उनके कपड़ो से लेकर किताबें तक, सब ऐसे ही बिखरा पड़ा रहता है। अगर आप नहीं चाहते कि ये सामान बिखराव की समस्या आपके घर पर हो, तो अपने घर में स्टाइलिश स्टोरेज को जगह दें। ट्रेडिशनल आयरन अलमारी की जगह अब वक्त है कि आप अपने घर को सजाने के लिए स्टाइलिश स्टोरेज को जगह दें।
ट्रेंडी है स्टेटमेंट लाइटिंग
आपका पूरा हक बनता है कि आपकी मेहनत की कमाई से बना आपका घर बेहद शानदार दिखे। इसके लिए आपको अपने घर में बेहतरीन लाइटिंग का भी ख्याल रखना होगा। आजकल जिस तरह के वॉल लाइट्स, सीलिंग लाइट्स ट्रेंड में हैं, आपको भी कुछ वैसा ही स्टेटमेंट लाइटिंग अपने घर के लिए चुनना होगा।
रग्स को दें जगह
आपके घर की फ्लोरिंग कितनी भी शानदार हो, लेकिन अगर आपने अपने घर में रग्स और कार्पेट्स को जगह नहीं दी है तो ये एक फ्लॉप आइडिया होने वाला है। आपका घर रॉयल, क्लासी और शानदार दिखे इसके लिये आपको अपने घर में रग्स और कार्पेट्स को एक खा जगह देनी होगी।
इंडियन घरों में महत्वपूर्ण
अगर आप चाहते हैं कि आपका इंडियन होम कंप्लीट हो तो उसमे एक ऐसी जगह जरूर होनी चाहिए, जहां आप काफी हल्का और बेहतर अनुभव करें। आपके घर का पूजा घर पॉजिटिविटी से भरा हो, इसका खास ख्याल रखना होगा।
