Summary: ‘सैयारा’ फेम अनीत पड्डा का पुराना वीडियो फिर हुआ वायरल, फैंस बोले– आवाज अब भी दिल जीत लेती हैमामला?
हाल ही में ‘सैयारा’ फेम सिंगर अनीत पड्डा का एक पुराना वीडियो सोशल मीडिया पर फिर से वायरल हो गया है। इस वीडियो में अनीत अपनी सुरीली आवाज में मशहूर उर्दू कविता ‘लब पे आती है दुआ’ गाते हुए नजर आ रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद फैंस उनकी सादगी और गायकी की तारीफ करते नहीं थक रहे।
Aneet Padda Old Video: इस साल की शुरुआत में फिल्म ‘सैयारा’ की रिलीज़ के साथ ही अनीत पड्डा का नाम रातोंरात सुर्खियों में आ गया। लेकिन कुछ ही महीनों बाद, सोशल मीडिया पर उनका एक पुराना वीडियो सामने आया जिसने उन्हें एक अलग ही वजह से चर्चा का विषय बना दिया। इस वायरल वीडियो में अनीत एक कविता गाते हुए नज़र आ रही हैं। वीडियो सामने आने के बाद फैंस और दर्शकों की प्रतिक्रियाएं मिलीजुली रही हैं कुछ लोगों ने उनकी गायकी की तारीफ़ की, तो कुछ ने उनके पहनावे और लुक्स को लेकर टिप्पणी की। साथ ही उनके कविता को भी पसंद किया जा रहा हैं। तो आखिर यह वीडियो है क्या, और अनीत अचानक से फिर चर्चा में क्यों आ गई हैं?
पुराने वीडियो ने खींचा ध्यान
हाल ही में सोशल मीडिया पर अनीत का एक वीडियो वायरल हो रहा है, जिसमें वह मशहूर उर्दू कविता ‘लब पे आती है दुआ’ को बड़े ही खूबसूरत अंदाज़ में गाते हुए नजर आ रही हैं। इस वीडियो में अनीत अपने दोस्तों के साथ एक परफॉर्मेंस की रिहर्सल करती दिख रही हैं, जहां माहौल काफी हल्का-फुल्का और मस्तीभरा है। बताया जा रहा है कि यह वीडियो पुराना है, जो अब दोबारा सामने आया है। कई लोगों ने अनीत की गायकी और उनकी मीठी आवाज की जमकर तारीफ की है और कहा कि उन्होंने इस क्लासिक कविता को एक नए अंदाज़ में पेश किया है।
फैंस ने की कविता की तारीफ
हालांकि, इस बीच अनीत के कई फैंस उनके लिए प्यार और सराहना जताई। एक फैन ने कमेंट किया, “अनीत ने इस कविता को बहुत ही सम्मान और भावनाओं के साथ गाया है। यह ‘बच्चे की दुआ’ के नाम से जानी जाती है और हमें बचपन की याद दिलाती है।” वहीं दूसरे ने लिखा, “उनकी प्रस्तुति में सच्चाई और मासूमियत झलक रही थी, वो बस संगीत के जरिए अपनी खुशी साझा कर रही थीं।”
करियर की शुरुआत
अनीत ने अपने फिल्मी करियर की शुरुआत 2022 में आई फिल्म ‘सलाम वेंकी’ से की, जिसे रेवती ने निर्देशित किया था। हालांकि उनका रोल छोटा था, लेकिन उनके अभिनय की तारीफ़ हुई। इसके बाद उन्होंने 2024 में अमेज़न प्राइम की वेब सीरीज़ ‘Big Girls Don’t Cry’ में रूही आहूजा की भूमिका निभाई, जिससे उन्हें डिजिटल ऑडियंस के बीच पहचान मिली।
अनीत पड्डा की लव लाइफ
आपको बता दें कि अनीत पढ़ाई के साथ-साथ एक बेहद मशहूर कमर्शियल ऐक्ट्रेस भी रही हैं। हालांकि, अगर उनकी लव लाइफ की बात करें तो इस बारे में ज्यादा जानकारी सार्वजनिक तौर पर उपलब्ध नहीं है। हाल ही में ऐसी खबरें आई थीं कि वह रियल लाइफ में भी अहान पांडे को डेट कर रही हैं। हालांकि, अब तक न अनीत और न ही अहान ने इन खबरों पर कोई आधिकारिक बयान दिया है। वहीं, कुछ रिपोर्ट्स की मानें तो अहान पांडे अपनी बचपन की एक दोस्त को डेट कर रहे हैं।
