Summary: क्या अनीत और अहान की रील केमिस्ट्री रियल में बदल रही है? बर्थडे सेलिब्रेशन से बढ़ी अटकलें
अनीत पड्डा ने 13 अक्टूबर को अपना 23वां जन्मदिन मनाया, जिसमें उनके सैयारा को-स्टार अहान पांडे भी शामिल हुए। दोनों की केक काटने की एक दिलकश वीडियो क्लिप सोशल मीडिया पर वायरल हो गई, जिसने फैंस को उनकी केमिस्ट्री का दीवाना बना दिया।
Aneet Padda Birthday: अनीत पड्डा, जिन्होंने अपनी पहली ही फिल्म सैयारा से जबरदस्त पहचान बनाई, ने 13 अक्टूबर को अपना 23वां जन्मदिन मनाया। इस मौके पर उन्हें ढेरों शुभकामनाएं मिलीं, लेकिन सोशल मीडिया पर जो सबसे ज्यादा चर्चा में रहा, वो था एक छोटा सा वीडियो क्लिप जिसमें वे अपने को-स्टार आहान पांडे के साथ नजर आईं।
बर्थडे केक, अनीत और अहान की मुस्कान और सैयारा का संगीत
इस वायरल वीडियो में अनीत और अहान एक खूबसूरत केक के सामने खड़े हैं। अहान उन्हें केक खिलाते हैं और दोनों के बीच हंसी मजाक चल रहा है। इस पूरे पल को और खास बना देता है बैकग्राउंड में बजता सैयारा का सोलफुल टाइटल ट्रैक। माहौल एक पार्टी या रेस्तरां जैसा नजर आता है, जहां दोनों एक-दूसरे की कंपनी में पूरी तरह कंफर्टेबल नजर आ रहे हैं। इनके साथ कुछ दोस्त भी हैं, जो जाहिर सी बात है अनीत के जन्मदिन के सेलिब्रेशन में शामिल होने आए हैं।
फैंस बोले, रील नहीं, रियल जोड़ी है ये

इस वीडियो के वायरल होते ही फैंस के कमेंट्स की बाढ़ आ गई। किसी ने लिखा, “वो नजरों का मिलना और फिर अनीत का शरमा जाना, साफ दिख रहा है कि कुछ तो है।” एक अन्य ने कहा, “ये दोनों हर यूनिवर्स में कृष्ण और वाणी हैं!” एक और यूजर ने यह तक कहा, “रियल हो या रील, ये साथ में कमाल के लगते हैं।” कुछ लोगों ने यह भी नोटिस किया कि अहान जैसे अनीत के गाल पर किस करने की कोशिश कर रहे थे। यह क्लिप अब दोनों के रिश्ते को लेकर अटकलों को और तेज कर रहा है।
रिश्ते पर चुप्पी, लेकिन इशारे कह रहे हैं कुछ
हालांकि अब तक न अनीत और न ही अहान ने अपने रिश्ते पर कोई सार्वजनिक बयान दिया है, लेकिन मीडिया और फैंस लगातार दोनों के बीच खास बॉन्डिंग को महसूस कर रहे हैं। Deccan Chronicle की एक रिपोर्ट में दावा किया गया है कि दोनों एक सीरियस रिलेशनशिप में हैं, लेकिन उन्हें फिलहाल इसे निजी रखने की सलाह दी गई है।
पहले ही अहान ने दिन बना दिया था खास

बर्थडे से एक दिन पहले ही अहान ने सोशल मीडिया पर कुछ अनदेखी तस्वीरें और वीडियो शेयर किए, जिसमें वह और अनीत Coldplay कॉन्सर्ट में एक साथ नजर आ रहे हैं। तस्वीरों में वे म्यूजिक का लुत्फ उठा रहे हैं, आतिशबाजी देख रहे हैं और Chris Martin के “Fix You” गाने के दौरान LED बैंड्स पहने नजर आते हैं। ये सब देखकर फैंस और भी ज्यादा इमोशनल हो गए।
अनीत का पहला रैम्प डेब्यू
बर्थडे से एक दिन पहले ही अनीत ने लक्मे ग्रैंड फिनाले में अपना रैम्प डेब्यू भी किया। उन्होंने डिजाइनर तरुण तहलियानी की ज्वेल्ड कांसेप्ट साड़ी पहनकर रैम्प पर वॉक किया और हर किसी की नजरें अपनी ओर खींच लीं। यह उनका फैशन वर्ल्ड में पहला कदम था, और वह हर मायने में एक स्टार की तरह चमक रही थीं।
सैयारा की सफलता और जादूभरी केमिस्ट्री
सैयारा एक म्यूजिकल रोमांटिक ड्रामा है, जिसे मोहित सूरी ने डायरेक्ट किया औरयश राज फिल्म्स ने प्रोड्यूस किया। यह फिल्म कोरियन क्लासिक “अ मोमेंट टू रिमेंबर” से प्रेरित है और 18 जुलाई 2025 को रिलीज हुई थी। इस फिल्म ने ₹579 करोड़ से अधिक की कमाई की और दर्शकों ने इसकी कहानी, म्यूजिक और सबसे बढ़कर अनीत-अहान की जोड़ी की तारीफों के पुल बांध दिए।
