Fans are curious these days if Ahan Panday is really in love with Anit Padda. Recently, Karan Johar gave some hints about this on a talk show.

Summary: अनीत पड्डा के प्यार में डूबे ‘सैयारा’ स्टार अहान पांडे, करण जौहर ने इशारों इशारों में खोली पोल

फैंस इन दिनों यही जानना चाहते हैं कि क्या अहान पांडे सच में अनीत पड्डा के प्यार में हैं। हाल ही में टॉक शो में करण जौहर ने इस बारे में कुछ हिंट दिए। फिल्म ‘सैयारा’ में दोनों की ऑन-स्क्रीन केमिस्ट्री इतनी पसंद की गई थी कि अब उनके रियल लाइफ रिलेशन को लेकर भी फैंस बहुत उत्सुक हैं।

Aneet Padda and Ahaan Pandey Relationship: मोहित सूरी की फिल्म ‘सैयारा’ इस साल की सबसे चर्चित और सफल फिल्मों में से एक बन चुकी है। इसकी कहानी ने दर्शकों को बांधे रखा, म्यूजिक ने दिल को छू लिया और निर्देशन ने फिल्म को पूरी तरह जीवंत बना दिया। लेकिन सबसे ज्यादा ध्यान खींचा गया इसके लीड एक्टर्स अहान पांडे और अनीत पड्डा की ताजगी और भावनाओं से भरी ऑनस्क्रीन केमिस्ट्री ने। कृष कपूर और वाणी बत्रा के किरदार में दोनों ने अपनी पहली ही फिल्म से दर्शकों को भावनाओं के समुद्र में डुबो दिया। इस फिल्म के बाद दोनों के अफेयर की खबरे आने लगी थी, जिसपर अब सानिया मिर्जा के टॉक शो में करण ने भी इशारों इशारों में सारा राज खोल दिया है।

हाल ही में, करण जौहर ने सानिया मिर्जा के टॉक शो ‘सर्विंग इट विद सानिया’ में इस बारे में बात की। करण ने कहा, “अभी तक दोनों ने अपने रिश्ते को ऑफिशियल नहीं किया है। मुझे ज्यादा पता नहीं है क्योंकि मैंने खुद पता नहीं किया।” करण जौहर के इस बयान से फैंस ने यह अंदाजा लगाया कि दोनों के बीच कुछ खास है, लेकिन इसे अभी ऑफिशियली रूप से नहीं बताया गया है।

इससे पहले अनीत पड्डा के जन्मदिन के मौके पर अहान पांडे ने इंस्टाग्राम पर उन्हें एक बेहद प्यारी और दिल को छू लेने वाली बर्थडे विश दी थी। उन्होंने अपनी इंस्टा स्टोरी में दोनों की एक सेल्फी शेयर की, जिसमें अनीत आंख मारती नजर आ रही हैं और अहान मुस्कुराते हुए आंखें बंद किए हुए हैं। यह कैंडिड और नेचुरल मोमेंट फैंस का दिल जीत गया। इसके बाद अहान ने एक और तस्वीर भी पोस्ट की, जो कोल्डप्ले के कॉन्सर्ट की थी। इस तस्वीर में अनीत का सोलो शॉट दिखा। इससे फैंस अंदाजा लगा रहे हैं कि दोनों ने ‘सैयारा’ की रिलीज़ से पहले, जनवरी 2025 में मुंबई में हुए इस कॉन्सर्ट में साथ में एन्जॉय किया था। इस तरह, तस्वीरों और पोस्ट से दोनों के बीच के करीबी और खास रिश्ते की झलक फैंस को देखने को मिली।

फिल्म ‘सैयारा’ 18 जुलाई 2025 को थिएटर्स में रिलीज़ हुई थी, जिसका निर्देशन मोहित सूरी ने किया और प्रोडक्शन यशराज फिल्म्स का था। सिर्फ 45 करोड़ के बजट में बनी इस फिल्म ने बॉक्स ऑफिस पर 550 करोड़ से ज्यादा का कमाल कर दिया। फिल्म में अहान पांडे और अनीत पड्डा के अलावा आलम खान, राजेश कुमार, गीता अग्रवाल शर्मा, वरुण बडोला और शाद रंधावा जैसे कई सितारे नजर आए, जिनकी एक्टिंग और कहानी ने दर्शकों का दिल जीत लिया।

वर्क फ्रंट की बात करें तो अहान पांडे फिलहाल शरवरी वाघ के साथ एक एक्शन फिल्म की तैयारी में हैं। वहीं, अनीत पड्डा के लिए खबरें हैं कि उन्होंने मैडॉक फिल्म्स की ‘शक्ति शालिनी’ में कियारा आडवाणी की जगह ले ली है। इन दोनों की जोड़ी सिर्फ ऑनस्क्रीन ही नहीं, बल्कि ऑफस्क्रीन भी फैंस को बहुत पसंद आ रही है। लोग उम्मीद कर रहे हैं कि उनकी ये केमिस्ट्री आने वाले समय में भी ऐसे ही बरकरार रहेगी।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...