Ram Charan's Wife Upasana On Backlash After Egg-Freezing Advice
Ram Charan's Wife Upasana On Backlash After Egg-Freezing Advice

Summary: एग फ्रीजिंग पर ट्रोल हुई उपासना कामिनेनी ने दिया मुंहतोड़ जवाब

अपने बयान पर उठते विवादों के बाद उपासना कामिनेनी ने X पर एक लंबा नोट शेयर कर साफ किया कि उनकी बातों का उद्देश्य महिलाओं को विकल्पों के बारे में जागरूक करना था, न कि किसी पर दबाव बनाना। उन्होंने खुशी जताई कि उनके बयान ने एक जरूरी बहस को जन्म दिया।

Upasana Kamineni Trolling: हाल ही में राम चरण की पत्नी उपासना कामिनेनी का आईआईटी हैदराबाद में दिया गया बयान चर्चा का केंद्र बन गया। यह चर्चा पॉजिटिव कम और निगेटिव ज्यादा थी, जिसका कारण उपासना का एक बयान था। दरअसल उपासना कमिनेनी ने हाल ही में युवा लड़कियों को “एग फ्रीजिंग” को एक सुरक्षित विकल्प के रूप में अपनाने की बात कही थी ताकि वे अपने करियर पर ध्यान दे सकें। इसके बाद सोशल मीडिया पर उन्हें जमकर ट्रोल किया गया। अब उपासना ने इसका जमकर जवाब दिया है। 

Upasana Kamineni Trolling
Ram Charan’s Wife Upasana Responds To Backlash Over ‘Egg Freezing’ Advice At IIT Hyderabad

उपासना ने आलोचनाओं के जवाब में जो नोट शेयर किया, वह सिर्फ एक सफाई नहीं थी बल्कि हर उस महिला की आवाज थी जो अपनी जिंदगी अपने हिसाब से जीना चाहती है।  उन्होंने सवाल पूछे, जो असल में समाज से सवाल थे, क्या एक लड़की प्यार के लिए शादी करे तो गलत है? क्या उसे सही साथी मिलने तक इंतजार करने का अधिकार नहीं? क्या वह अपने करियर और सपनों को प्राथमिकता नहीं दे सकती?

उन्होंने आगे लिखा, “अच्छा लगा कि मेरे कमेंट्स ने एक हेल्दी बातचीत को जन्म दिया। आपकी सभी पॉजिटिव रीएक्शन्स के लिए शुक्रिया।” उन्होंने रीडर्स से अपने मैसेज में फैक्ट्स पढ़ने को कहा और कहा, “मेरी तस्वीरें देखना न भूलें! इसमें बहुत जरूरी जानकारी है जो आपको सही बातें कहने में मदद करेगी।”

अपने लंबे नोट में उपासना ने खुलकर अपनी जीवन यात्रा शेयर की है। उन्होंने बताया कि, 27 की उम्र में उन्होंने प्यार के लिए शादी की, किसी दबाव में नहीं। 29 की उम्र में उन्होंने अपने व्यक्तिगत और स्वास्थ्य कारणों से एग्स फ्रीज करवाने का फैसला किया। 36 की उम्र में उन्होंने अपनी पहली संतान को जन्म दिया। और अब 39 वर्ष की उम्र में वह जुड़वा बच्चों की उम्मीद कर रही हैं।

ट्रोल्स द्वारा यह दावा किया जा रहा था कि वह अपोलो से जुड़ी हुई हैं, इसलिए IVF को प्रमोट कर रही हैं, जिस पर उन्होंने स्पष्ट किया कि उनका एग फ्रीजिंग प्रोसेस अपोलो में नहीं हुआ था। उन्होंने हमेशा सिर्फ इतना कहा कि महिलाएं अपने चॉइसेज के बारे में जानकारी प्राप्त करें और सही फैसले लें।

इसके बाद उपासना ने बहुत सुंदर बात कही, “शादी और करियर मेरे लिए दो अलग रास्ते नहीं। दोनों ही मेरे जीवन के बराबर महत्वपूर्ण हिस्से हैं।” उन्होंने यह भी कहा कि परिवार को पनपने के लिए एक खुशहाल और स्थिर माहौल की जरूरत होती है, और वह तभी मिल सकता है जब महिला बिना किसी सामाजिक दबाव के अपने फैसले खुद करे।

आईआईटी हैदराबाद में अपने सेशन में उपासना ने कहा था, “महिलाओं के लिए सबसे बड़ा इंश्योरेंस है अपने एग्स सुरक्षित रखना। क्योंकि तब आप चुन सकती हैं कि आपको कब शादी करनी है, कब अपनी शर्तों पर बच्चे पैदा करने हैं, कब आप आर्थिक रूप से स्वतंत्र होना है। आज मैं अपने पैरों पर खड़ी हूं, मैं अपना गुजारा खुद करती हूं।”

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...