Wedding Guest Looks
Wedding Guest Looks Credit: Instagram/Kareena Kapoor

Wedding Guest Looks: करीना कपूर का वेडिंग गेस्ट स्टाइल आबसे अलग और खास है। वह चाहे जो भी पहन लें, उनकी बराबरी कोई और कर ही नहीं सकता है। फिर चाहे साड़ी हो, सूट हो या गाउन हो, करीना के वेडिंग गेस्ट लुक्स शानदार हैं। आइए नजर डालते हैं करीना कपूर के 6 वेडिंग गेस्ट स्टाइल लुक्स पर और लेते हैं उनसे टिप्स। 

यह करीना का लेटेस्ट वेडिंग गेस्ट लुक है। यह एक रेड साड़ी है, जिसे उन्होंने अपने भाई आदर जैन की शादी में पहना था। यह रेड साड़ी बांधनी स्टाइल में है, जिस पर सीक्विन वर्क किया गया है। इसके साथ बेबो ने मैचिंग स्लीवलेस स्ट्रैप ब्लाउज पहना है। रेड के ठीक ऑपोजिट डबल लेयर एमेरल्ड नेकलेस उनके रेड साड़ी लुक को शानदार बना रहा है। करीना ने कान में इयररिंग्स नहीं पहने हैं। मिडिल पार्टिंग वाले खुले बालों में सिंदूर लगाया है, जिससे उनकी खूबसूरती बढ़ गई है। 

करीना की यह फ्लोरल काफ्तान ड्रेस सब्यसाची लेबल से है, जिसे करीना ने आदर जैन की मेहंदी के फंक्शन पर पहना था। यह फ्लोरल प्रिन्ट वाली काफ्तान ड्रेस हैं, जिसके फ्रन्ट पर मल्टी कलर सीक्विन वर्क के साथ गोल्डन जरी वर्क है। यह थाई हाई स्लिट ड्रेस है, जिसकी स्लीव्स थ्री फ़ोर्थ है। करीना ने कान में मल्टी कलर हैंगिंग इयररिंग्स पहने हैं। इसके साथ अपने बालों को आधा खुला रखा है और मिडिल पार्टिंग हेयरस्टाइल बनाई है। स्मोकी आई मेकअप लुक और नैचुरल लिप शेड सुंदर दिख रहा है।  

इस ड्रेस को करीना ने अंबानी वेडिंग में पहना था, जो एक टू पीस ड्रेस है। यह गोल्डन कलर की है, जिसके नीचे वाला हिस्सा कॉर्सेट लुक में है और ऊपर वाला फुल स्लीव श्रग के लुक में है। यह गोदन सीक्विन वर्क के साथ बेहद खूबसूरत है। करीना ने इसके साथ हेवी चोकर पहना है, जो गोल्डन होने के साथ बारीक पर्ल के साथ है। मिडिल पार्ट करके बाल खुले रखे हैं और हाथ में गोल्डन कलर का छोटा पर्स कैरी किया है। 

करीना का यह कॉकटेल लुक है, जिसके लिए उन्होंने ब्लैक कलर की सीक्विन साड़ी पहनी है। इसके साथ हॉल्टर नेकलाइन स्टाइल का मैचिंग ब्लाउज इस साड़ी के गॉर्जियस लुक को और ग्लैम बना रहा है। मिडिल पार्टिंग बालों को पीछे बांध कर बन बनाया गया है। कान में डायमंड के डैन्गलर्स परफेक्ट मैच हैं। बेबो ने अपने सिग्नेचर आई मेकअप लुक को कैरी किया है। 

उफ़ उफ़ उफ़! करीना के इस लुक को देखकर मुंह से यही निकलता है। डस्ट पिंक कलर की रेडी टू वियर सीक्विन साड़ी में वह बला की खूबसूरत और गॉर्जियस दिख रही हैं। इसके साथ उन्होंने ऑफ शोल्डर ब्लाउज पहना है। गले में साड़ी से मैच करता चोकर और कान में एक्वा ब्लू कलर के बड़े साइज के इयररिंग्स उनके इस लुक को और शानदार बना रहे हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...