Full Sleeve Blouse
Full Sleeve Blouse Credit: instagram/Kajol/Katrina Kaif

Full Sleeve Blouse: अगर आप अपने लिए फुल स्लीव ब्लाउज बनवाना चाह रही हैं लेकिन यह समझ नहीं आ रहा है कि किस तरह का डिजाइन बनवाएं तो यह लेख आपके लिए है। आज इस लेख में हम आपके लिए सेलेब्स के 7 फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन लाए हैं, जो आपकी साड़ियों के साथ परफेक्ट दिखेंगे और इस मौसम के लिए बढ़िया भी हैं। 

काजोल का यह फुल स्लीव ब्लाउज प्रिंटेड फैब्रिक में बना हुआ है, जो ब्राउन और लाइट ब्लू कलर में है। इस तरह के ब्लाउज को आप मैचिंग कलर की प्लेन साड़ी के साथ पहन सकते हैं। यह काफी कूल दिखता है और साड़ी के लुक को इन्हैन्स भी करता है। 

कैटरीना कैफ के इस फुल स्लीव ब्लाउज का डिजाइन खास है क्योंकि इसके आधे हिस्से पर शीयर फैब्रिक लगा है और बाकी आधे पर कढ़ाई किए हुए फैब्रिक से बना स्लीव्स है। शीयर वाला हिस्सा आगे की ओर है और पफ लुक में है। यह फुल स्लीव ब्लाउज डिजाइन उनके लिए बेस्ट है, जो हटके स्टाइल पहनना चाहती हैं। 

प्रिंटेड फैब्रिक में बने ब्लाउज को भी कई तरह के डिजाइन में बनवाया जा सकता है, जिसमें से एक यह है। शेफाली शाह का यह प्रिंटेड फुल स्लीव्स ब्लाउ इस लिहाज से खास है कि यह पफ पैटर्न में है। वैसे भी इन दिनों ऑपोजिट प्रिन्ट वाली साड़ी और ब्लाउज का कॉम्बिनेशन खूब चल रहा है।  

काजोल हमेशा अपने ब्लाउज के साथ कुछ अलग करती हैं और यह ब्लाउज भी इस लिहाज से अलग है कि यह शीयर फैब्रिक में बना है और पफ स्लीव्स में है। यह शीयर या नेट फैब्रिक में ही ज्यादा सुंदर दिखेगा क्योंकि फिर इससे हेवी या बल्की लुक नहीं आता है। सलीव्स के आगे की ओर बना हुआ पफ ब्लाउज को खूबसूरत लुक दे रहा है। 

हुमा कुरेशी का यह फुल स्लीव्स ब्लाउज बेहद फ्लेयर्ड स्टाइल में बेहद खूबसूरत और शानदार है। यह स्वीटहार्ट नेकलाइन में बना है और यह शीयर या पतले फैब्रिक में ही खूबसूरत दिखता है। 

गोल्डन ब्लाउज सबके पास होना चाहिए क्योंकि यह तरह की साड़ी के साथ मैच कर जाता है। लेकिन क्या आपके पास गोल्डन शेड में फुल स्लीव ब्लाउज है, अगन नहीं तो कंगना से प्रेरणा लेकर आज ही बनवा लीजिए। इस ब्लाउज के कंधे और बाजू के आगे की ओर लेस लगाकर अलग लुक दिया गया है। स्लीव्स के आगे की ओर भी गोल्डन लेस लगा है। 

अदिति राव हैदरी का यह फुल स्लीव्स ब्लाउज शॉर्ट नेकलाइन में है, जो इन दिनों सेलेब्स का हॉट फेवरेट बना हुआ है। यह ब्लाउज डिजाइन सिम्पल और सोबर है और इसकी स्लीव्स के आगे वाले हिस्से पर खूबसूरत कढ़ाई की हुई है।  

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...