ट्राई करें ‘अनुपमा’ फेम रूपाली गांगुली के 9 ब्लाउज डिजाइन: Celebrity Blouse
Rupali Ganguly Blouse Design

Celebrity Blouse: रूपाली गांगुली को एक बार फ़ेम मिला है और इसका श्रेय उनके शो ‘अनुपमा’ को जाता है। इस शो में रूपाली एक से एक बढ़कर खूबसूरत साड़ियां और लहंगे पहनती हैं। जाहिर सी बात है कि इसके साथ ब्लाउज भी शानदार होते हैं। आज इस आर्टिकल में हम रूपाली गांगुली के बेस्ट ब्लाउज डिजाइन पर नजर डालेंगे, जिन्हें आप अपनी साड़ी और लहंगे के साथ मैच करके बनवा सकती हैं। ये ऐसे ब्लाउज डिजाइन हैं, जिन्हें टेलर से बनवाने में भी आसानी रहेगी। 

Celebrity Blouse: पफ स्लीव ब्लाउज 

रूपाली गांगुली का यह पफ स्लीव ब्लाउज ब्रोकेड फैब्रिक में बना हुआ है, जिसे उन्होंने ट्रेडिशनल लुक वाली साड़ी के साथ पहना है। यह ब्लाउज रेड कलर में है और इस पर छोटे छोटे लीफ डिजाइन बनी हुई है। शॉर्ट स्लीव वाला यह ब्लाउज कमाल दिख रहा है। पफ स्लीव ब्लाउज को आप साड़ी के साथ लहंगे के साथ भी कैरी कर सकती हैं, यह काफी खूबसूरत दिखता है। 

फुल स्लीव शीयर ब्लाउज 

Celebrity Blouse
Celebrity Blouse Design

यह ब्लैक कलर का शीयर ब्लाउज कमाल दिख रहा है। इसके स्लीव पर ऊपर की ओर ब्लाउज से मैच करता व्हाइट कलर का मोटिफ लगा है और पिंक लेस नेकलाइन के साथ आगे बाजू पर लगा है। ये सब मिलकर इस ब्लाउज को डिफरेंट और ट्रेंडी लुक दे रहे हैं। इस तरह का ब्लाउज डिजाइन बहुत कम देखने को मिलता है। 

गोटापट्टी लुक ब्लाउज 

Celebrity Star Blouse
Gotapatti Celebrity Blouse

गोटापट्टी अभी भी फैशन से आउट नहीं हुआ है। यहां रूपाली ने पिंक कलर की साड़ी पहनी है, जिस पर गोटापट्टी वर्क नहीं है लेकिन उसी तरह की गोल्डन लाइन वाली प्रिन्ट है। इसके साथ ऐसे गोल्ड फॉइल प्रिन्ट वाला ब्लू कलर का ब्लाउज है। इस ब्लाउज की खासियत यह है कि इसके स्लीव्स पर गोल्ड फॉइल प्रिन्ट नहीं है बल्कि सिर्फ बॉडी पर है। इस तरह से ब्लाउज को ट्रेडिशनल लुक से हटकर लुक मिलता है और यह काफी क्लासी भी दिखता है। 

फुल स्लीव रेड बनारसी ब्लाउज 

Celebrity Blouse Ideas
Full Sleeves Blouse

रेड कलर की बनारसी साड़ी के साथ अमूमन महिलाएं शर्ट स्लीव ब्लाउज बनवाती हैं। लेकिन यहां रूपाली ने फुल स्लीव ब्लाउज बनवाया है। इस ब्लाउज की  नेकलाइन पर स्लीक बॉर्डर है लेकिन स्लीव के आगे की ओर ब्रॉड बनारसी बॉर्डर है। इससे यह ब्लाउज डिफरेंट और बेहद खूबसूरत दिख रहा है। इस तरह के रेड बनारसी ब्लाउज को यलो, ग्रीन, ब्लू, ऑफ व्हाइट जैसे रंगों की बनारसी साड़ी के साथ भी कैरी किया जा सकता है। यह काफी खूबसूरत लुक देगा। 

नेट ब्लाउज 

Celebrity Blouse name
Net Celebrity blouse

नेट ब्लाउज की यह खासियत होती है कि इसे किसी भी साड़ी के साथ कैरी किया जा सकता है। जैसे रूपाली गांगुली ने यहां ब्लू कलर की साड़ी के साथ ऑफ व्हाइट कलर के नेट ब्लाउज को पहना है। यह ने ब्लाउज एल्बो लेंथ वाली है और इस पर किसी भी तरह का डिजाइन नहीं बना हुआ है। इस तरह का एक ब्लाउज तो सबके वार्डरोब में होना चाहिए, बल्कि इसके अन्य रंगों के ब्लाउज भी होने चाहिए, जैसे ब्लैक, रेड, ब्लू आदि। 

क्रिस्टल शीयर ब्लाउज 

Celebrity Blouse Design
Crystal Blouse Design

क्रिस्टल इन दिनों ट्रेंड में है, इस बात से इनकार नहीं किया जा सकता है। रूपाली का यह ब्लाउज क्रिस्टल एम्ब्रॉइडरी वाला है, जो शीयर फॉर्म में है। यह सिल्वर लुक वाला ब्लाउज है, जिसके नीचे रूपाली की साड़ी से मैच करती लाइनिंग फिक्स है। इस तरह के ब्लाउज को किसी भी साड़ी के साथ पहनकर ग्लैम लुक पाया जा सकता है। 

ऑपोजिट कलर ब्लाउज 

Latest Celebrity Blouse
Opposite Colour Blouse

साड़ी से मैच करता ब्लाउज तो सभी पहनते हैं लेकिन क्या आपने ऑपोजिट कलर का ब्लाउज काभी ट्राई किया है? यह साड़ी के मोनोटोन लुक को ब्रेक करता है और खूबसूरत लुक देता है। जैसे यहां रूपाली गांगुली ने लगभग गोल्डन शेड वाली साड़ी के साथ रानी पिंक कलर का ब्लाउज पेयर किया है। इस तरह की साड़ी के साथ आप किसी भी कलर का ब्लाउज पेयर कर सकती हैं, इससे साड़ी का लुक उभर कर सामने आता है। 

गुजराती मिरर वर्क ब्लाउज 

यह गुजराती मिरर वर्क ब्लाउज आम ब्लाउज की तरह शॉर्ट नहीं बल्कि कमर से नीचे आ रहा है। इस पूरे ब्लाउज पर मिरर वर्क किया हुआ है और साथ ही यह नीचे साइड की ओर ओपन भी है। इसमें कौड़ी भी लगे हुए हैं, जिससे इस ब्लाउज को डांडिया गरबा जैसा लुक मिल रहा है। यह ब्लाउज नवरात्रि के दिनों में पहनने के लिए बेस्ट है। आप चाहें तो इस तरह के ब्लाउज को रेडीमेड भी ले सकते हैं और चाहें तो इस तरह के फैब्रिक को लेकर अपनी पसंद के डिजाइन में भी बनवा सकते हैं। 

बेज ब्लाउज 

Rupali Blouse Design
Rupali Blouse Design

बेज कलर का ब्लाउज तो सबके पास होना चाहिए। इसे किसी भी उस साड़ी के साथ पेयर किया जा सकता है, जिस पर गोल्डन वर्क हो। जैसे यहां रूपाली ने गोल्डन एम्ब्रॉइडरी वाली साड़ी के साथ बेज कलर के ब्लाउज को पहना है। इस तरह के ब्लाउज को हाफ स्लीव, फुल स्लीव यहां तक कि स्लीवलेस भी बनवाया जा सकता है। यह कसी भी साड़ी लुक को ग्रेसफुल बनाता है और कम्फर्टेबल भी रहता है।