madhuri dixit

Overview:

माधुरी दीक्षित के ब्लाउज

Madhuri Dixit Blouse Design: माधुरी दीक्षित एक ऐसी एक्ट्रेस हैं, जिनकी अदाओं के आज तक लोग दीवाने हैं। माधुरी की साड़ियों और लहंगे तो खास हैं ही, उनके ब्लाउज डिजाइन भी इतने शानदार हैं कि देखकर आप कहेंगे ‘क्या डिजाइन है’। माधुरी दीक्षित हमेशा अपने ब्लाउज एक साथ एक्सपेरिमेंट करती रही हैं। वह अपने ब्लाउज में वेस्टर्न टच लेकर आती हैं, जिससे उनकी साड़ियों और लहंगे का लुक निखर जाता है। तो फिर देर किस बात की, आज ही नजर डालते हैं माधुरी दीक्षित के टॉप ब्लाउज डिजाइन पर। 

माधुरी दीक्षित का कोल्ड शोल्डर ब्लाउज 

अब तक कोल्ड शोल्डर को वेस्टर्न ड्रेसेज में ही ज्यादा देखा गया है। लेकिन माधुरी दीक्षित ने इस डिजाइन को अपनी साड़ियों का हिस्सा बनाया। इसलिए माधुरी दीक्षित का यह कोल्ड शोल्डर ब्लाउज शानदार है। यह साड़ी की मैचिंग फैब्रिक में बना है और इस सीक्विन वर्क किया गया है। डीप प्लन्जिंग नेकलाइन और नूडल स्ट्रैप के साथ यह ब्लाउज बहुत खूबसूरत है। यह ब्लाउज डिजाइन न सिर्फ साड़ियों बल्कि लहंगे के साथ भी उतना ही शानदार दिखेगा। 

माधुरी दीक्षित का बीडेड एम्ब्रॉइडर्ड ब्लाउज 

madhuri dixit

एम्ब्रॉइडरी वाले ब्लाउज तो आपने कई देखे होंगे लेकिन क्या आपने कभी एम्ब्रॉइडरी के साथ बीड्स का इस्तेमाल ब्लाउज पर देखा है? अगर आपका जवाब ना है, तो माधुरी दीक्षित के इस ब्लाउज को देखें। यह डार्क ब्लू कलर का ब्लाउज है, जिस पर रेड और बेज कलर से एम्ब्रॉइडरी की हुई है। इस स्लीवलेस ब्लाउज के स्लीव से लेकर ब्लाउज के नीचे तक कलरफुल बीड्स लगे हैं, जिससे इस ब्लाउज का लुक कई गुणा अधिक बढ़ गया है। 

माधुरी दीक्षित का पफ स्लीव ब्लाउज 

madhuri dixit

पफ स्लीव को आपने फ्राक और टॉप में देखा होगा लेकिन माधुरी दीक्षित ने हमेशा की तरह इस वेस्टर्न लुक को अपने ब्लाउज में लेकर आई हैं। साड़ी पर जिस रंग से पोलका डॉट्स बने हैं, उसी रंग के फैब्रिक का उन्होंने ब्लाउज बनवाया है। पफ स्लीव्स इस साड़ी को इंडो-वेस्टर्न लुक दे रहा है। आप चाहें तो पफ स्लीव्स पर लेस भी लगवा सकती हैं, इससे इस ब्लाउज का लुक और निखर जाएगा। 

माधुरी दीक्षित का हाई नेक ब्लाउज 

madhuri dixit

यह हाई नेक ब्लाउज, जो स्लीवलेस है, परफेक्ट अमाउन्ट में ग्लैमर ऑफर कर रहा है। इस तरह का ब्लाउज पार्टी में पहनने के लिए बहुत सही है। इसकी एक और खासियत है कि फिर आपको नेकलेस पहनने की जरूरत नहीं पड़ती। इसे ब्लाउज को यूं तो किसी भी फैब्रिक में बनवाया जा सकता है लेकिन यह सैटिन या सिल्क फैब्रिक पर ज्यादा फिट दिखेगा। 

माधुरी दीक्षित का फुल स्लीव ब्लाउज विद कुर्ती नेक डिजाइन 

madhuri dixit

माधुरी यह फुल स्लीव ब्लाउज कुर्ती नेकलाइन लुक वाला है। इसके लिए कुछ ज्यादा नहीं, बल्कि सिर्फ ब्लाउज के फ्रन्ट में नेकलाइन के पास दूसरा फैब्रिक लगवाने की जरूरत पड़ती है, जिससे कुर्ती नेकलाइन वाला लुक मिल जाएगा। उसी तरह फैब्रिक के बॉर्डर वाले हिस्से को फुल स्लीव में आगे की ओर फिक्स करवाना है। बस माधुरी दीक्षित की तरह कुर्ती नेक डिजाइन वाला फुल स्लीव ब्लाउज तैयार हो जाएगा।