Madhuri in Red Lehenga: बॉलीवुड की धक-धक गर्ल माधुरी दीक्षित अपने कातिलाना अंदाज से हमेशा ही फैंस को अपना दीवाना बना देती है. पिछले कुछ समय से माधुरी दीक्षित फिल्मों से दूर है उन्हें किसी-किसी फिल्म में कभी-कभी देखा जाता है, लेकिन सोशल मीडिया के जरिए वह अपने फैंस के साथ हमेशा कांटेक्ट में रहती है. आज भी माधुरी दीक्षित अपनी दिलकश अदाओं और मासूम हंसी से लाखों दिलों को धड़का देती है. हाल ही में सोशल मीडिया पर माधुरी की जो फोटो वायरल हो रही है उसे देखकर भी फैंस का दिल कुछ इसी तरह धड़क रहा है.
गर्मी का मौसम शुरू हो चुका है और इसी के साथ अपनी वॉर्डरोब में चेंज लाने का समय भी हो गया है. अगर आप भी कुछ बदलना चाहती है तो माधुरी दीक्षित ने जो आउटफिट पहना है उसी तरह का ड्रेस आप भी अपनी स्टाइल में ऐड कर सकती हैं.
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे इन फोटोज में माधुरी दीक्षित रेड कलर का सुपर हॉट लहंगा पहने नजर आ रही है. इस लहंगे पर सिल्वर मिरर से खूबसूरती भरा काम किया गया है. जॉर्जेट के कपड़े पर सिल्क के धागे से हाथों से खूबसूरत कलाकारी की गई है. ड्रेस को इतनी खूबसूरती से डिजाइन किया गया है कि अगर आप भी इस तरह की ड्रेस पहनेंगी तो दिनभर कंफर्टेबल रह सकती हैं. गर्मी के मौसम को देखते हुए इसके ब्लाउज की डिजाइन को भी स्लीवलेस रखते हुए हाथों से तैयार किया गया है जिससे ओवरऑल पूरा लुक निखर कर सामने आ रहा है.

माधुरी दीक्षित के इस समर लहंगा को तमन्ना पंजाबी कपूर ने तैयार किया है जो देखने में बहुत ही सुंदर है. शादियों का सीजन चल रहा है ऐसे में अगर आप किसी फंक्शन में जाना चाहती हैं तो इस तरह का लहंगा आपके लिए परफेक्ट होगा. लहंगा इतना खूबसूरत है कि दुल्हन भी इसे पहन सकती है. वैसे भी शादी के दौरान दुल्हनों को सबसे ज्यादा फिक्र अपने आउटफिट को लेकर होती है कि वह किन रंगों का चुनाव करें जिससे उनका लुक परफेक्ट दिखे. शादियों में दुल्हन मॉडर्न लुक तो चाहती हैं लेकिन वह अपनी परंपरा भी नहीं छोड़ना चाहती. अगर आपका भी कुछ इसी तरह का प्लान है तो यह लहंगा इसका कलर इस पर की गई खूबसूरत कलाकारी आपके काम की है.
माधुरी ने इस लहंगे के साथ खूबसूरत सा नेकलेस, झुमका और रिंग पहनी है जो उनके लुक को कंप्लीट कर रही है. नेकलेस और झुमके का रंग लहंगे के रंग से बिल्कुल अलग ग्रीन रखा गया है , जो इसके साथ बहुत अच्छा लग रहा है. बता दें कि माधुरी की इस ज्वेलरी का सेलेक्शन अमि पटेल ने किया है. हाथों में माधुरी ने रजवाड़ी बैंगल्स भी पहने हुए हैं जो उनकी खूबसूरती को बढ़ा रहे हैं.

हर दुल्हन अपने आप को खूबसूरत लाल जोड़े में देखना चाहती हैं और यकीन माने फैशन कितना भी बदल क्यों न जाए लेकिन दुल्हन के ऊपर जमने वाला लाल जोड़ा हमेशा लाल ही रहेगा. यह रंग दुल्हन की वार्डरोब से कभी बाहर नहीं हो सकता है. वहीं वेडिंग गेस्ट के तौर पर भी इस तरह का लहंगा आप पहन सकती हैं और खुद को एक गॉर्जियस लुक दे सकती हैं.
बहरहाल कुछ भी हो लेकिन माधुरी दीक्षित ने यह खूबसूरत सा मिरर वर्क किया हुआ लाल लहंगा पहनकर इस गर्मी के मौसम में फैंस को ‘हाय गर्मी’ कहने पर मजबूर कर दिया है और उनके यह फोटो सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहे हैं और खूब वाहवाही बटोर रहे हैं.