रोज खाओ अंडे, ये 7 फायदे तो पक्के हैं: Benefits of Egg
Benefits of Egg

7 फायदे सर्दियों में अंडे खाने के

ठंड में अंडे को डाइट में शामिल करने से आपकी सेहत को काफी लाभ हो सकते हैं। यह कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसके कारण ही अंडे को सूपरफूड के नाम दिया गया है।

Benefits of Egg: सर्दियों में शरीर को स्वस्थ रखने के लिए इम्यूनिटी को मजबूत बनाए रखना बहुत ही जरूरी है। अगर आप चाहते हैं कि सर्दियों में आपका शरीर गर्म रहे, तो इसके लिए शरीर को गर्माहट देने वाली चीजों का सेवन करें। ऐसी चीजों में अंडे को भी शामिल किया जा सकता है। जी हां, ठंड में अंडे को डाइट में शामिल करने से आपकी सेहत को काफी लाभ हो सकते हैं। यह कई जरूरी पोषक तत्वों से भरपूर होता है, इसके कारण ही अंडे को सूपरफूड के नाम दिया गया है। आइए जानते हैं ठंड में अंडे का सेवन करने से सेहत को होने वाले लाभ क्या हैं?

Benefits of Egg: विटामिन डी से भरपूर

Benefits of Egg
Benefits of Eggs in Winter

ठंड में सूरज कम निकलता है, ऐसे में इस सीजन में शरीर में विटामिन डी की कमी होने की संभावना होती है। अगर आप चाहते हैं कि सर्दियों में विटामिन डी की कमी को पूरा किया जाए, तो अंडे को डाइट में जरूर शामिल करें। यह विटामिन डी का काफी अच्छा स्त्रोत माना जाता है। 

प्रोटीन से भरपूर

Benefits of Eggs
Eggs rich Protiens

ठंड में अंडे का सेवन करने से आपके शरीर को भरपूर रूप से प्रोटीन प्राप्त होता है। कुछ रिपोर्ट्स के मुताबिक, एक सामान्य आकार के अंडे में लगभग 6 ग्राम प्रोटीन होता है। प्रोटीन युक्त आहार का सेवन करने से आपके कमजोर मसल्स को मजबूती मिलती है। साथ ही ठंड के दिनों में होने वाली संक्रामक बीमारियों से भी यह सुरक्षित रख सकता है। 

कोलेस्ट्रॉल घटाए

Benefits of Egg in Winter
Eggs Helps to Reduce Cholesterol

सर्दियों में अंडे का सेवन करने से आपके शरीर में कोलेस्ट्रॉल का स्तर घट सकता है। यह आपके ब्लड में बैड कोलेस्ट्रॉल का स्तर कन करता है, जिससे आप हार्ट अटैक जैसी गंभीर बीमारी से बच सकते हैं। 

जिंक का है अच्छा स्त्रोत

Egg Benefits
Good source of zinc

ठंड में अंडे खाने से आपके शरीर को भरपूर रूप से जिंक प्राप्त होता है। जिंक एक ऐसा पोषक तत्व है, जो सर्दियों में होने वाली फ्लू की परेशानी से आपको दूर रख सकता है। इसलिए सर्दी में अंडे खाना आपके स्वास्थ्य के लिए हेल्दी हो सकता है। 

विटामिन बी6 और बी12 से भरपूर

Eggs Health Benefits
Rich in Vitamin B6 and B12

अंडा पोषक तत्वों का पावरहाउस होता है। इसके सेवन से आपके शरीर को विटामिन बी6 और विटामिन बी12 प्राप्त होता है। यह दोनों ही पोषक तत्व आपकी इम्यून पावर को बूस्ट करने में प्रभावी हो सकता है। 

मोटापा करता है कम

Eggs Diet
Eggs helps to reduce fats

सर्दी में वजन बढ़ने की संभावना काफी ज्यादा होती है। ऐसे में अंडे का सेवन आपके स्वास्थ्य के लिए हेल्दी हो सकता है। इसमें मौजूद प्रोटीन और हेल्दी फैट वजन को कम करने में असरदार होते हैं। 

ब्लड फ्लो करे बेहतर

Eggs for blood flow
Eggs Improves Blood Flows

सर्दियों में ब्लड वेसेल्स में क्लोटिंग होने की संभावना काफी ज्यादा बढ़ जाती है। ऐसे में अंडे का सेवन आपके लिए हेल्दी हो सकता है। इसमें मौजूद तत्व आपके शरीर में ब्लड फ्लो को बेहतर करने में सहायक है, स्ट्रोक और हार्ट अटैक के खतरे को कम कर सकता है। 

सर्दी में अंडे का सेवन स्वास्थ्य के लिए काफी हेल्दी हो सकता है। हालांकि, ध्यान रखें कि अगर आपको अंडे से एलर्जी की शिकायत है, तो एक्सपर्ट की सलाह पर ही अंडे का सेवन करें।