'अनुपमा' के ट्रेंडी ब्लाउज़ डिज़ाइन आप भी कॉपी करें: Anupama Blouse Design
Anupama Blouse Design

अनुपमा के ट्रेंडी ब्लाउज डिज़ाइन

अनुपमा टीवी सीरीज बहुत लोकप्रिय है; साथ ही अनुपमा के किरदार को लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है।

Anupama Blouse Design: रूपाली गांगुली उर्फ ​​अनुपमा को तो सभी जानते हैं। उन्होंने दर्शकों के बीच अपनी जगह बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी है। अनुपमा टीवी सीरीज बहुत लोकप्रिय है; साथ ही अनुपमा के किरदार को लोगों द्वारा काफी पसंद भी किया जा रहा है। उनकी एक्टिंग और फैशन सेंस दोनों ही काफी अच्छे हैं। उनके पास कई ऐसी साड़ी और ब्लाउज़ डिज़ाइन हैं जो आपको भी पसंद आएंगी। आज हम आपको कुछ ऐसे अनुपमा के ब्लाउज़ डिज़ाइन दिखाने जा रहे हैं जिन्हें आप किसी आने वाले फंक्शन या शादी के लिए बनवा सकती हैं। आइए देखते हैं ये ब्लाउज़ डिजाइन।

हाफ पफ ब्लाउज़

आजकल नए-नए ब्लाउज डिजाइन आ गए हैं जिन्हें आप बनवा सकती हैं। आप चाहें तो रुपाली की तरह हाफ पफ स्लीव का ब्लाउज भी बनवा सकती हैं। अगर आपको हाफ स्लीव्स पसंद नहीं है, तो आप कोहनियों तक या फ्लावर पफ्स भी बना सकती हैं। यह आपको ट्रेंडी लुक देगा और सबसे अलग दिखेगा। हालांकि राउंड नेक सिंपल होता है और सभी के साथ जंचता है, आप चाहें तो डीप वी नेकलाइन भी बनवा सकती हैं।

गोल गले का ब्लाउज़

गोल गले के ब्लाउज़ काफी ट्रेंड में है। इस ब्लाउज़ को आप गर्मियों के अलावा सर्दीयों में भी पहन सकते है। अगर आप हम सर्दियों में ठंड से बचना चाहते हैं और फैशनेबल दिखना चाहते हैं, तो ऐसे में आप पूरी बाजू का ब्लाउज बनावा सकती हैं। अगर आपका ब्लाउज सिंपल है तो आप रूपाली की तरह बाजू और गले पर अपनी पसंद का गोटा या लेस लगवा सकती हैं। ये दिखने में भी बहुत अच्छा लगेगा और आपके सिंपल ब्लाउज़ को भी एक नया लुक देगा।

कोटि डिज़ाइन ब्लाउज़

अगर आप इस डिजाइन का ब्लाउज बनवाएंगी तो आपकी सारी फ्रेंड्स आपको देखती रह जाएंगी। अगर इस नए ब्लाउज डिजाइन को देखा जाए तो ऐसा लगता है कि ऊपर से कोट डाला गया है लेकिन ऐसा नहीं है। आप भी ऐसा ही ब्लाउज बनवा सकती हैं। आप चाहें तो ऐसे ब्लाउज़ में कोटि को बीच से भी जोड़ सकती हैं। अगर आप किसी शादी में जा रही हैं तो इस ब्लाउज डिजाइन को जरूर ट्राई करें। ये ब्लाउज़ आपके लुक में चार चांद लगा देगा।

सिंपल ब्लाउज़ डिज़ाइन

अगर आप रूपाली को फॉलो करते हैं तो आपने देखा होगा कि रूपाली के ज्यादातर ब्लाउज डिजाइन सिंपल होते हैं। अक्सर साधारण चीजें ही सबसे खूबसूरत होती हैं। अगर आपकी साड़ी हैवी है तो आप इस तरह के सिंपल डिजाइन का ब्लाउज बनवा सकती हैं। इस ब्लाउज़ की वजह से आपका लुक काफी शानदार लगेंगा।