बिगबॉस ओटीटी 2 में सलमान लेंगे जनता से मदद: Big Boss OTT 2
Big Boss OTT 2

Bigg Boss OTT 2: बिगबॉस हिंदी के कई सफल सीजन होस्‍ट करने के बाद अब सलमान खान बिगबॉस ओटीटी होस्‍ट करने वाले हैं। बिगबॉस ओटीटी का दूसरा सीजन जल्‍द ही शुरू होने वाला है। इस सीजन में सलमान के होस्‍ट होने के साथ साथ दर्शकों को काफी कुछ नया देखने को मिलने है। इसका अंदाज इस सीजन की एंथम से ही लगाया जा सकता है। बिगबॉस ओटीटी की एंथम रिलीज कर दी गई है जिसमें सलमान मशहूर रैपर रफ्तार के साथ झूमते नजर आ रहे हैं। इस सीजन में जहां एक तरफ सेट एकदम हटकर होने वाला है वहीं 24 घंटे शो जियो सिनेमा पर दिखाए जाने की बात हो रही है। बिगबॉस के फैंस के लिए ओटीटी के बहाने एक बार फिर इस शो को सलमान के साथ देखना उनके लिए एंटरटेनमेंट ट्रीट जैसा है। तो बिगबॉस के फैंस को बताते हैं कि ओटीटी पर इस बार उन्‍हें क्‍या अलग देखने को मिलने वाला है।

Bigg Boss OTT 2: बिगबॉस ओटीटी पर चलेगी दर्शकों की मर्जी

YouTube video

बिगबॉस का स्‍क्रीन पर मजे लेने वाले दर्शक इस सीजन खुद शो से लाइव जुडने वाले हैं। शो के प्रोमो में सलमान खान गान कहते नजर आ रहे हैं कि ‘इस बार इतनी लगेगी कि आपकी मदद लगेगी’। सलमान खान प्रोमो में कहते नजर आ रहे हैं कि इस सीजन में बहुत सी नई चीजों में शामिल की गई हैं। इस सीजन में लाइव इंटरैक्टिविटी होगी। दर्शक इस शो में राशन से लेकर एलीमिनेशन तक कई डिसीजन ले सकते हैं। दर्शकों के साथ लाइव चैटिंग शो में शामिल की गई है। खबरों के मुताबिक शो 24 घंटे प्रसारित किया जाएगा। इसका मतलब दर्शक जब चाहें शो से जुड सकते हैं।

बिगबॉस ओटीटी एंथम लगी बची, लगी बची

‘लगी बची,लगी बची ध्‍यान से… लगी बची लगी बची, खेलो दिलो जान से। ओटीटी की इस एंथम ने लोगों का ध्‍यान अपनी तरु खींचा है। एंथम में ज‍नता की पावर के बारे में सलमान गाते हुए बता रहे हैं कि जो दिल से खेलेगा जनता उसे दिल देगी और शातिर को बाहर धकेलेगी। आखिरी में सलमान कहते हैं इस बार इतनी लगेगी कि आपकी मदद लगेगी। एंथम ने अभी से दर्शकों को शो से जोडने का काम कर दिया है।

जंगल थीम पर होगा घर  

बात करें इस बार के घर की थीम की तो घर भी एकदम अलग ही तरह से तैयार किया गया है। शो का सेट डिजाइन करने वाले उमंग कुमार शो में किसी भी तरह का रिपीटीशन नहीं करना चाहते। कई बडे बडे शोज के सेट बना चुके उमंग कुमार बिग बॉस ओटीटी का सेट बिगबॉस के अन्‍य फॉर्मेट से अलग बनाना चाहते हैं। रिपोट् र्स  के मुताबिक इस बार शो का सेट जंगल थीम पर होगा। घरवालों को जंगल में फसने वाले कंटेस्‍टेंट को लग्‍जरी आइटम्‍स नहीं मिलेंगे। इस बार उन्‍हें सिर्फ जरूरत के सामानों के साथ घर में सर्वाइव करना होगा। हालांकि अभी इस बात की आधिकारिक पुष्टि नहीं हुई है। फिर भी जो बातें बिगबॉस ओटीटी से जुडी सामने आईं हैं उसके बाद यही लगता है कि कंटेस्‍टेंट के लिए ये सफर आसान नहीं होने वाला।

कब और कहां होगा स्‍ट्रीम

आपको बता दें कि बिगबॉस ओटीटी 17 जून से शुरू होने वाला है। इस शो को आप जियो सिनेमा पर स्‍टीम कर सकते हैं। जियो सिनेमा जिसने हाल ही में दर्शकों को इस साल कई बेहतरीन फिल्‍में और वेब सीरीज के जरिए मनोरंजन के अनलिमिटेड डोज का वादा किया था। वो इस शो को स्‍ट्रीम करके इस वादे के जरिए दर्शकों के साथ जुड रहे हैं।