OMG 2 Poster: अक्षय कुमार की मच अवेटेड फिल्म ओह माय गॉड 2 की रिलीज डेट सामने आ गई है अक्षय कुमार ने एक बार फिर अपने अवतार से तहलका मचा दिया है। उन्हें कृष्ण की भूमिका में देखा गया था तो अब वह भगवान शिव के अवतार में नजर आने वाले हैं। शुक्रवार को नया पोस्टर सामने आया है पर इसी बीच यह बताया जा रहा है कि फिल्म को टीवी पर रिलीज की जा सकती है।
अक्षय कुमार की पिछली कुछ फिल्मों ने बॉक्स ऑफिस पर बिल्कुल भी कमाल नहीं दिखाया है। जिसके बाद मेकर्स इस बार में विचार कर रहे थे, लेकिन अब पोस्टर आने पर यह साफ हो गया है कि फिल्म सिनेमाघरों में ही रिलीज की जाएगी।
OMG 2 Poster: अक्षय ने शेयर किया पोस्टर
एक्टर ने फिल्म का पोस्टर शेयर किया है, जिसमें उनके शरीर पर भस्म लगी हुई दिखाई दे रही है और लंबी जटाएं भी नजर आ रही है। वो नीचे की ओर देख रहे हैं और एक हाथ को ऊपर कर डमरू पकड़े हुए हैं। पोस्टर के कैप्शन में लिखा है, हम आ रहे हैं आप भी 11 अगस्त को जरूर आइएगा।
ओएमजी की टीम
ओएमजी 2 में अक्षय कुमार को पंकज त्रिपाठी और यामी गौतम के साथ देखा जाने वाला है। भारत की शिक्षा व्यवस्था पर इसे बनाया गया है और अमित राय इसके निर्देशक हैं। राजेश शाह, विपुल शाह, अश्विन वरदे और अक्षय कुमार ने मिलकर इसे प्रोड्यूस किया है। पहला हिस्सा साल 2012 में आया था जिसमें अक्षय के साथ परेश रावल मुख्य किरदार में थे।
अक्षय और सनी की टक्कर
11 अगस्त को सनी देओल की गदर 2 भी सिनेमाघरों में रिलीज हो रही है। ऐसे में अक्षय और उनकी टक्कर देखी जाने वाली है। इसके अलावा विवेक अग्निहोत्री की दवा एक सीन बार भी 15 अगस्त को आने वाली थी लेकिन अब इसकी रिलीज डेट आगे खिसक गई है।