Pooja Hegde/Karishma Kapoor
Pooja Hegde/Karishma Kapoor Credit: Instagram/Pooja Hegde/Karisma Kapoor

Wedding Guest Look: शादी का सीजन आने ही वाला है, ऐसे में सब अपने नए कपड़े ढूंढने में लगे होंगे। यदि आप शादी सीजन में गेस्ट लुक के लिए कपड़े ढूंढ रहे हैं, तो रानी वाला पिंक से बेहतर और कोई रंग नहीं है। इसलिए हम आपके लिए सेलेब्स के 6 रानी पिंक लुक लाए हैं, जिन्हें आप वेडिंग गेस्ट के रूप में अपना सकते हैं। 

यह पूजा हेगड़े का लेटेस्ट लुक है, जिसके लिए उन्होंने थ्री डी लुक वाला लहंगा पहना है। इसके साथ प्लेन मैचिंग दुपट्टा और ब्लू कलर स्टोन वाल सिल्वर चोकर और मैचिंग इयररिंग्स सुंदर दिख रहे हैं। पूजा का मेकअप भी बहुत सटल है, जो उनके रानी पिंक लहंगे को फोकस में रख रहा है। मिडिल पार्टिंग करके उन्होंने अपने बाल खुले रखे हैं। 

करिश्मा का यह रानी पिंक शरारा सेट बहुत खूबसूरत है, इस पर सटल गोल्डन गोटापट्टी वर्क है। यह रानी पिंक कुर्ता शॉर्ट नेकलाइन का है, इसके बावजूद करिश्मा ने इसके साथ गोल्डन चोकर और मैचिंग इयररिंग्स पहना है। कजरारी आंखों और माथे पर छोटी बिंदी लगाए वह सुंदर दिख रही हैं। उन्होंने चोटी बनाई है और परांदा लगाया है। 

जान्हवी कपूर की यह रानी पिंक साड़ी बेहद खूबसूरत और शीयर लुक में है। इस पर सटल सीक्विन वर्क है, जिसकी वजह ए यह पार्टी लुक दे रही है। जान्हवी ने इस रानी पिंक साड़ी को स्लीवलेस ब्लाउज के साथ पहना है। ग्रीन बीड्स वाली पोलकी नेकलेस रानी पिंक कलर के साथ सुंदर दिख रही है। मैचिंग इयररिंग्स और खुले वेवी बालों में वह बला की खूबसूरत नजर आ रही हैं। 

आलिया भट्ट का यह लुक बहुत फेमस हुआ था, जिसके लिए उन्होंने प्लेन रानी पिंक कलर की साड़ी पहनी थी। इसके साथ वेलवेट फैब्रिक में स्लीवलेस ब्लाउज सुंदर दिख रहा है। यूं तो लोग शादी में गोल्ड जूलरी को प्राथमिकता देते हैं, आप इस बार आलिया की तरह ऑक्सीडाइज्ड झुमके और नोज पिंक पहन कर देखिएगा। माथे पर काली बिंदी और कजरारी आंखों में सब आपकी तारीफ किए बिना नहीं रह पाएंगे।

करीना कपूर का यह काफ्तान बेहद खूबसूरत है, जिस पर गोल्डन जरी वर्क किया गया है। इसके किनारे पर गोल्डन कलर की चौड़ी लेस लगी है। इसके साथ करीना ने गोल्डन कलर की जूती पहनी है और अपने बाल खुले छोड़े हुए हैं। कान में छोटी सी इयररिंग्स पहनी है ताकि ड्रेस को सेंटर ऑफ अट्रैक्शन बने रहने का मौका मिले। 

यह शिल्पा शीतती का वो लुक है, जिसमें वह हटके नजर आईं। साड़ी बिल्कुल प्लेन है, इस पर फ्लोरल कट वर्क में सिल्वर सीक्विन वर्क है और इसी से मैचिंग स्लीवलेस ब्लाउज भी है। शिल्पा ने इसके साथ बड़े साइज में ऑक्सीडाइज्ड चांदबालियां, बड़े साइज का नोज पिन और हाथ में ऑक्सीडाइज्ड कफ पहने हैं। मिडिल पार्टिंग वेवी बालों में वह कातिलाना नजर आ रही हैं। 

स्पर्धा रानी ने दिल्ली यूनिवर्सिटी के लेडी श्रीराम कॉलेज ने हिन्दी में एमए और वाईएमसीए से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। बीते 20 वर्षों से वे लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट लेखन में सक्रिय हैं। अपने करियर में कई प्रमुख सेलिब्रिटीज़ के इंटरव्यू...