Wedding Guest Looks: अनन्या पांडे ने हाल ही में एक और शादी अटेंड की, जिसमें उनका लुक काफी अट्रैक्टिव और शानदार था। इसके लिए उन्होंने कॉर्सेट स्टाइल का मिरर वर्क ब्लाउज को साड़ी के साथ पहना था। अनन्या के इस लुक को देखकर हमें उनके बाकी वेडिंग गेस्ट लुक भी याद आ गए। तो फिर देर किस बात की, आइए नजर डालते हैं अनन्या पांडे के 6 वेडिंग गेस्ट लुक्स और लेते हैं उनसे स्टाइलिंग टिप्स।
मिरर वर्क साड़ी
यह मिरर वर्क साड़ी ब्लश पिंक कलर में है, जिसके साथ अनन्या ने गोल्डन कलर का कॉर्सेट ब्लाउज पहना है। यह कॉर्सेट ब्लाउज डीप प्लंजिंग नेकलाइन में है। इसके साथ अनन्या ने ग्रीन एंटीक चोकर हार और मैचिंग इयररिंग्स पहने हैं। पिंक गजरा बन हेयरस्टाइल और माथे पर छोटी काली बिंदी लगाए वह बेहद खूबसूरत दिख रही हैं। अनन्या के इस लुक को आसानी से युवा लड़कियां कॉपी कर सकती हैं।
पिस्ता ग्रीन लहंगा
अनन्या का यह पिस्ता ग्रीन लहंगा शानदार और जानदार है। इस पर फ्लोरल वर्क है और इसकी चोली सिम्पल लेकिन खूबसूरत है। इसके साथ अनन्या ने डायमंड चोकर पहना है और बालों का मेसी पोनीटेल बनाया है। लहंगा के वर्क से मैच करते फूल बालों की शोभा बढ़ा रहे हैं। इस तरह के लहंगे मार्केट में खूब मिल रहे हैं और वैसे भी पिस्ता ग्रीन जैसे पेस्टल शेड्स अभी ट्रेंड में हैं, तो यह लहंगा अपने आप खास दिख रहा है।
यलो लहंगा
अनन्या को मिरर वर्क से बहुत प्यार है, तभी तो उन्हें अक्सर मिरर वर्क ड्रेसेज में देखा जा सकता है। यह अनन्या का यलो लहंगा मिरर वर्क वाला है, जिसका मैचिंग ब्लाउज हॉल्टर नेकलाइन में है। इसके साथ अनन्या ने ग्रीन चोकर और मैचिंग हैंगिंग इयररिंग्स पहने हैं, माथे पर मांगटीका भी है। बालों का मेसी बन बनाया है और हाथ में कंगन स्टैक करके पहने हैं। इस लुक को कोई भी आसानी से कॉपी कर सकता है क्योंकि यह सिम्पल है। हॉल्टर नेक वाले ब्लाउज को आप साड़ी के साथ भी कैरी कर सकती हैं।
सीक्विन साड़ी
अनन्या की यह सीक्विन साड़ी ऑफ शोल्डर ब्लाउज के साथ है। इसके साथ उन्होंने थ्री लेयर डायमंड नेकलेस पहना है, जिसके साथ मैचिंग इयररिंग्स भी हैं। यहां अनन्या ने अपने बाल खुले रखे हैं और ग्लॉसी मेकअप किया है। वैसे भी सीक्विन साड़ियों का ट्रेंड अब तक बरकरार है, और ये बाजार फ़्रेंडली कीमतों में भी मिल रही हैं।
शीयर साड़ी
अनन्या की यह शीयर साड़ी थोड़ी आम जरूर है लेकिन उन्होंने इसे बड़े स्टाइल से कैरी किया है। यह शीयर साड़ी प्री ड्रेप्ड है, जिसके नीचे लेयर्स भी हैं। इसे अनन्य ने ब्रालेट ब्लाउज के साथ पेयर किया है। उनके बाल खुले हैं, जूलरी के नाम पर कान में सिर्फ छोटी इयररिंग्स पहनी हैं।
