Ananya Panday dazzles in a green lehenga paired with a corset-style blouse, exuding royal elegance.

Summary: ग्रीन लहंगे और कॉर्सेट ब्लाउज़ में अनन्या पांडे का लुक बना वेडिंग सीजन का इंस्पिरेशन

शादी के सीजन में अगर आप भी कुछ स्टाइलिश और मॉडर्न ट्राई करना चाहती हैं, तो अनन्या पांडे का ये लुक आपके लिए परफेक्ट इंस्पिरेशन हो सकता है। हाल ही में उन्होंने हरे रंग का खूबसूरत लहंगा और कॉर्सेट स्टाइल ब्लाउज़ पहनकर ऐसा रॉयल लुक दिखाया कि हर कोई बस उन्हें देखता रह गया।

Ananya Pandey Lehenga Look: शादियों का सीज़न शुरू हो चुका है, ऐसे में महिलाओं को हर दिन के लिए नए-नए डिज़ाइन के कपड़ों की जरूरत होती है। इस फैशन टेंशन को अनन्या पांडे ने अपने लेटेस्ट लुक्स से दूर कर दिया है। अपने दोस्त की शादी में वह हर बार कुछ न कुछ नया और ट्रेंडी पहनकर नजर आ रही हैं। इस बार अनन्या ने हरे रंग का इतना खूबसूरत लहंगा पहना कि उन्हें देखकर हर कोई उनकी तारीफ किए बिना नहीं रह सका। तो चलिए जानते हैं अनन्या के इस नए लहंगे और उनके पूरे लुक की डिटेल्स, जिन्हें आप भी आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं।

Ananya Panday stuns in a Bhumika Sharma lehenga set, featuring soft green hues and a structured corset blouse.
Ananya pandey

अनन्या पांडे ने इस मौके पर डिजाइनर भूमिका शर्मा का खूबसूरत ‘जसमा लहंगा सेट’ पहना। यह लहंगा शादी या फेस्टिव फंक्शन के लिए एकदम परफेक्ट चॉइस है। इसे आक्वा-टील और गोल्ड-ऑलिव रंगों के क्रश्ड टिशू फैब्रिक से बनाया गया है। लहंगे में बारी-बारी से बनी कलियां हैं, जो चलते वक्त खूबसूरती से लहराती हैं। टिशू कपड़े की हल्की सिलवटें और चमक लहंगे को एक सॉफ्ट लेकिन रिच लुक देती हैं। वहीं, नीले हिस्सों पर बने फ्लोरल मोटिफ्स ने पूरे आउटफिट को एक शिमरी मेटैलिक टच दिया है।

लहंगे के साथ अनन्या ने कॉर्सेट-स्टाइल हॉल्टर नेक ब्लाउज़ पहना। यह ब्लाउज़ डीप टील बेस पर बना है, जिस पर आइवरी वेलवेट ओवरले दिया गया है। ब्लाउज़ पर की गई पैसली और फ्लोरल कढ़ाई गर्दन और बस्ट लाइन पर खूबसूरती से उभरी हुई थी, जो स्कर्ट की फ्लोई वॉल्यूम के साथ एक बैलेंस्ड और स्ट्रक्चर्ड लुक क्रिएट कर रही थी। यह ब्लाउज़ लुक को मॉडर्न टच देता है, फिर भी उसमें पारंपरिक एलीगेंस बरकरार है।

Ananya Panday’s glamorous wedding guest look in a green lehenga and corset blouse blends tradition with modern style.
Ananya pandey jwellery

अनन्या ने अपने लुक को राजवाड़ा ज्वेलरी से पूरा किया। उन्होंने एक भारी कुंदन चोकर नेकलेस, उससे मैच करते इयररिंग्स और कुंदन बैंगल्स पहने। इन गहनों की सुनहरी झलक लहंगे के गोल्ड टोन से मेल खा रही थी, जिससे पूरा लुक रॉयल और ट्रडिशनल नजर आया।

आपको बता दें, अनन्या पांडे की ये खूबसूरत तस्वीर मेकअप आर्टिस्ट मीरा सखरानी ने शेयर की है। अगर उनके मेकअप लुक की बात करें तो अनन्या ने बहुत ही नेचुरल और ग्लोइंग लुक चुना। चेहरे पर हल्का कोरल ब्लश, होंठों पर रोज़ पिंक लिपस्टिक, और आंखों पर काजल के साथ फैन्ड लैशेज़ का सॉफ्ट इफेक्ट दिया गया था। हेयरस्टाइल में उन्होंने बालों को बीच से मांग निकालकर स्लीक तरीके से पीछे बांधा, जिससे उनके चेहरे की निखार और भी ज़्यादा उभरकर आई।

Ananya Panday stuns in a bold and modern look wearing a custom cheetah-print mirror dress by Mirchi brand, blending her desi charm with a glamorous, edgy style that turns heads.
Ananya pandey cheetah print outfit

अनन्या पांडे ने इस बार अपने देसी अंदाज़ के साथ-साथ ग्लैमरस स्टाइल से भी लोगों का दिल जीत लिया। उनका यह लुक पूरी तरह से मॉडर्न और बोल्ड था। उन्होंने मिर्ची ब्रांड की एक शानदार कस्टम चीता प्रिंट मिरर ड्रेस पहनी, जिसमें उनका स्टाइल एकदम हटकर लगा। यह ड्रेस हॉल्टर नेक टॉप और स्कर्ट के कॉम्बिनेशन में थी, जिस पर चीता प्रिंट के साथ छोटे-छोटे गोल और ट्रायंगल मिरर लगे थे। इन मिरर्स की चमक ने उनके लुक में एक ग्लिटरी टच एड ऑन कर दिया।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...