Ananya Panday Outfits
Ananya Panday Outfits

Ananya Panday Outfits: बॉलीवुड अभिनेत्री अनन्य पांडे धीरे-धीरे का इंडस्ट्री में अपनी जगह बना चुकी है। फिल्म ‘केसरी 2’ में अनन्या के एक्टिंग को भी काफी ज्यादा पसंद किया गया है। अनन्या की न सिर्फ एक्टिंग बल्कि फैशन सेंस भी बेहद तारीफ के काबिल है। अगर आप अपने पार्टनर संग घूमने का प्लान बना रही है या किसी डेट पर जाना चाहती है, तो आप एक्ट्रेस अनन्या पांडे के कुछ आउटफिट से जरूर इंस्पिरेशन ले सकती है, तो चलिए देखते हैं अनन्या पांडे के कुछ बेहतरीन लुक्स।

अनन्या ने ब्लैक एंड सिल्वर कलर की हॉल्टर नेक ड्रेस कैरी की है, जिसके मिडिल पार्ट पर बो डिज़ाइन बनाया गया है, जो देखने में बेहद खूबसूरत लग रहा है। ड्रेस के बैक एरिया को पूरी तरह बैकलेस रखा गया है, जो डे और नाइट दोनों के लिए परफेक्ट है। मेकअप की बात करें तो स्मोकी आइज़ के साथ टिंटेड चीक्स और ग्लॉसी लिप्स उनके ग्लैमरस अवतार को खूबसूरती से कंप्लीट कर रहे हैं।

व्हाइट कलर की स्ट्रैपी स्लीव्स वाली टॉप के साथ अनन्या पांडे ने सिल्वर शिमर डिजाइन वाली मिनी स्कर्ट पहनी है, जो आउटिंग के लिए एक बेहतरीन ऑप्शन है। अनन्या के टॉप पर लाल मिर्च की डिजाइन बनाई गई है, जो उनके लुक को और भी फंकी बनाती है। खुले बालों और मिनिमल मेकअप के साथ अनन्या ने इस लुक को कंप्लीट किया है। आप चाहें तो बालों को बांध सकती हैं और मेकअप को थोड़ा बोल्ड भी रख सकती हैं।

अगर आप अपने पार्टनर का दिल जीतना चाहती हैं, तो अनन्या की तरह बिल्कुल रेड कलर की ऑफ-शोल्डर ड्रेस पहन सकती हैं। अनन्या इस ड्रेस में बेहद प्यारी लग रही हैं, उन्होंने अपने बालों को बांधकर रखा है और मेकअप को मिनिमल रखा है। अगर एक्ट्रेस के इस लुक में सबसे ज्यादा ध्यान खींचने वाली चीज़ कुछ है, तो वो हैं उनके हार्ट-शेप्ड इयररिंग्स, जिन्हें आप भी ट्राय कर सकती हैं और अपने पार्टनर का दिल जीत सकती हैं।

अगर आप आउटिंग के लिए कुछ ब्लैक कलर में पहनना चाहती हैं, तो अनन्या पांडे की ब्लैक शिमर वन-ऑफ-शोल्डर ड्रेस एक बेहतरीन ऑप्शन है। बन हेयर स्टाइल के साथ उन्होंने मिनिमल एक्सेसरीज चुनी हैं। ग्लिटरी आई मेकअप के साथ अनन्या ने अपने होठों पर ग्लॉसी लिपस्टिक लगाई है। आप चाहें तो इस लुक के साथ थोड़ा बोल्ड मेकअप ट्राय कर सकती हैं ।

अनन्या पांडे इस येलो कलर की थाई स्लिट ड्रेस में बेहद खूबसूरत लग रही हैं। इस आउटफिट में वन-ऑफ-शोल्डर स्लीव्स की डिटेलिंग है, जो लुक को और भी बोल्ड बनाती है। फ्रिजी हेयर स्टाइल के साथ अनन्या ने मिनिमल मेकअप किया है और फोटो के लिए ग्लॉसी लिपस्टिक चुनी है। गोल्डन स्टडेड इयररिंग्स के साथ अनन्या ने मिनिमल एक्सेसरीज भी पहनी हैं।

स्वाति कुमारी एक अनुभवी डिजिटल कंटेंट क्रिएटर हैं, जो वर्तमान में गृहलक्ष्मी में फ्रीलांसर के रूप में काम कर रही हैं। चार वर्षों से अधिक का अनुभव रखने वाली स्वाति को खासतौर पर लाइफस्टाइल विषयों पर लेखन में दक्षता हासिल है। खाली समय...