तितली डिज़ाइन कपड़ों में वामिका गब्बी ने बिखेरा ऐसा जादू, हर नजर बस उन पर ही टिकी!: Wamiqa Gabbi Butterfly Outfits
चलिए, देखते हैं वामिका गब्बी के इन यूनिक आउटफिट्स के लुक्स।
Wamiqa Butterfly Outfits:एक्ट्रेस वामिका गब्बी और राजकुमार राव की फिल्म भूल चूक माफ जल्द ही थिएटर्स में रिलीज होने वाली है, जिसका फैंस बेसब्री से इंतजार कर रहे हैं। फिल्म के प्रमोशन के दौरान वामिका ने कई तितली डिजाइन वाले आउटफिट्स पहने, जो लोगों का ध्यान खींच रहे हैं। महिलाओं को तितलियों से खास लगाव होता है, और वामिका के ये आउटफिट्स ऐसे हैं जिन्हें महिलाएं आसानी से रीक्रिएट कर सकती हैं। अगर आप किसी फंक्शन या पार्टी में कुछ अलग और खूबसूरत पहनना चाहती हैं, तो वामिका के तितली डिज़ाइन वाले ये लुक्स आपके लिए परफेक्ट हो सकते हैं। तो चलिए, देखते हैं वामिका गब्बी के इन यूनिक आउटफिट्स के लुक्स।
ब्लैक नेट साड़ी
इस ब्लैक कलर की शिमरी इफेक्ट वाली नेट साड़ी के साथ वामिका ने एक मैचिंग प्लंज नेक ब्लाउज कैरी किया है। उनके पूरे आउटफिट पर नारंगी धागे से तितली डिज़ाइन बनाई गई है, जो देखने में बेहद खूबसूरत और यूनिक लग रही है। इस लुक को कम्प्लीट करने के लिए वामिका ने अपने बाल खुले रखे हैं और मिनिमल मेकअप अपनाया है। नाइट पार्टी या किसी खास इवेंट के लिए ऐसी नेट साड़ी एक ग्लैमरस ऑप्शन हो सकती है।
मल्टी कलर्ड लहंगा
मेहंदी के फंक्शन के लिए आप वामिका की तरह तितली डिज़ाइन वाला मल्टीकलर ग्रीन लहंगा पहन सकती हैं। उनके इस खूबसूरत आउटफिट पर सफेद धागों से तितलियों की डिज़ाइन बनाई गई है, जो इसे और भी खास बना देती है। उनके प्लंजिंग नेकलाइन वाले ब्लाउज़ के फ्रंट पर भी तितली का डिज़ाइन उभरा हुआ है, जो लुक को खास बनाता है। वामिका ने इस लुक को मैसी बन हेयरस्टाइल और कफ इयररिंग्स के साथ कंप्लीट किया है, जिसमें वह बेहद प्यारी लग रही हैं।
सफेद रंग की साड़ी
छोटे-छोटे फंक्शन्स के लिए वामिका की यह सफेद रंग की शिफॉन साड़ी भी बेहद स्टाइलिश लगेगी। इस साड़ी पर गुलाबी रंग में तितलियों की खूबसूरत डिज़ाइन बनाई गई है, जो इसे एक फ्रेश लुक देती है। वामिका ने इस आउटफिट के साथ वी-नेक स्लीवलेस ब्लाउज़ कैरी किया है। बालों को उन्होंने बन स्टाइल में सजाया है, जिसमें दोनों साइड से कुछ लटें छोड़कर एक सॉफ्ट टच दिया गया है।
मिंट ग्रीन कलर का अनारकली सूट
अनारकली सूट तो वैसे भी लड़कियों का फेवरेट होता है, और अगर उसमें तितली की डिज़ाइन बना दी जाए तो ये लुक और भी खास बन जाता है। वामिका ने इस फोटो में स्ट्रैपी स्लीव्स वाला ग्रीन अनारकली सूट पहना है, जिस पर लाल, पीले और नीले रंगों से तितलियों की खूबसूरत डिज़ाइन बनाई गई है। इस आउटफिट के साथ उन्होंने ब्रेड हेयरस्टाइल अपनाया है, जिसे छोटे-छोटे तितली डिज़ाइन क्लिप्स से सजाया गया है। मिनिमल मेकअप और डायमंड ज्वेलरी के साथ उनका ये लुक बेहद ग्रेसफुल नजर आ रहा है।
पिंक साड़ी
गुलाबी रंग के लहंगे में वामिका बेहद प्यारी लग रही हैं। इस लुक के साथ उन्होंने राउंड नेक स्ट्रैपी ब्लाउज कैरी किया है। पूरे आउटफिट पर पीले रंग से तितलियों की बड़ी-बड़ी डिज़ाइन बनाई गई है, जो इसे बेहद खूबसूरत और यूनिक बना रही है। टॉप इयररिंग्स और कोहल आई मेकअप के साथ वामिका ने अपने लुक को शानदार तरीके से कम्प्लीट किया है।
