VALENTINE'S DAY

Valentine’s Day Look: वैलेंटाइन डे करीब आ गया है ऐसे में सभी अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने की प्लानिंग कर रहे हैं। प्रेमियों का यह त्यौहार बहुत ही खास होता है जिसे वह अपने प्यार के इजहार के दिन के तौर पर मनाते हैं। इस वैलेंटाइन अगर आप अपने पार्टनर के साथ डेट पर जाने का प्लान बना रहे हैं तो हम आपको कुछ ऐसे स्टाइलिंग टिप्स बताते हैं जिनकी मदद से आप अपने लुक को शानदार टच दे सकते हैं।

डेटिंग आइडियाज

  • अगर आप अपने पार्टनर के साथ लंच डेट पर जा रही हैं तो ज्यादा हैवी ड्रेस का चुनाव ना करें। आरामदायक लगने वाले स्कर्ट और टॉप का चयन भी लंच डेट के लिए किया जा सकता है। आप चाहें तो जींस और टॉप भी पहन सकती हैं जो आपको स्टाइलिश लुक दे।
  • आपको पार्टनर के साथ स्पोर्टी डेट पर जाना है तो शॉर्ट्स पहनना कंफर्टेबल रहेगा। किसी रोमांचक मैच या स्पोर्ट्स को देखने जाते समय टैंक टॉप की जगह टी शर्ट का चुनाव करें। प्रिंटेड और रंग-बिरंगे आउटफिट चुने जिससे आप का लुक मजेदार नजर आएगा।
  • डिनर डेट पर जाते समय ऐसे आउटफिट का चुनाव करें जो आपके लुक को बेहतरीन तरीके से पेश करें। फिगर को अच्छे से उभारने के लिए आप वन पीस ट्राई कर सकती हैं। मौके के मुताबिक यह ड्रेस आप पर बहुत फबेगी।

चुनें ये रंग

  • लंच डेट के हिसाब से वैसे तो हल्के कलर अच्छे लगते हैं लेकिन अगर आप पर चटक रंग खुलकर न करते हो तो आप उन्हें भी ट्राई कर सकती हैं। इस तरह के रंग आपको खुल कर पेश कर पाएंगे।
  • डिनर डेट के हिसाब से अगर आप वनपीस चुन रही हैं तो रेड, रॉयल ब्लू और ग्रीन जैसे रंगों का चुनाव किया जा सकता है। रात के समय में यह रंग अच्छे लगते हैं और लुक निखर कर सामने आता है।

ऐसा हो मेकअप

  • लंच पर जाते समय हमेशा ध्यान रखें कि आपका मेकअप न्यूड रंगों से किया हुआ हो क्योंकि चटक रंग दोपहर के समय में अच्छे नहीं लगते हैं।
  • डिनर डेट पर जाते समय अपनी आंखों के मेकअप पर ज्यादा ध्यान दें क्योंकि यही है जो आपकी खूबसूरती में चार चांद लगाने वाला है। लिपस्टिक में न्यूड रंगों का ही इस्तेमाल करें।
  • स्पोर्टी डेट के हिसाब से मेकअप काफी हल्का होना चाहिए। आंखों में लगा हुआ काजल और हल्का लिप ग्लॉस आपको खूबसूरत लुक देगा।

चुनें ये एक्सेसरीज

  • लंच डेट के हिसाब से आपको हेयर बैंड या फिर हल्का पफ हेयरस्टाइल उपयोग करना चाहिए। हल्की फुल्की ज्वेलरी और वेज हील सैंडल्स दोपहर के हिसाब से आपको परफेक्ट लुक देगी।
  • डिनर डेट के आउटफिट के हिसाब से सिंपल ज्वेलरी ज्यादा अच्छी लगेगी। चाहे तो डेलिकेट सा नेकपीस और रिंग्स कैरी कर सकती हैं। वन पीस के साथ हमेशा हाई हील्स कैरी करें इससे आपकी सुंदरता बढ़ती है।
  • स्पोर्टी डेट के समय कोशिश करें कि एक्सेसरीज कम से कम पहने क्योंकि एडवेंचर के हिसाब से ये आपका लुक बिगाड़ देगी। शूज के जरिए आप अपना लुक अट्रैक्टिव बना सकती हैं।