वैलेंटाइन डे के मौके पर इन एक्सेसरीज को आप भी बनाएं अपने स्टाइलिंग का हिस्सा: Accessories For Valentine's Day
आज हम आपको कुछ ऐसे एक्सेसरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आपको अपने स्टाइलिंग का हिस्सा बनाना चाहिए।
Accessories for Valentine’s Day: लड़कियां अक्सर ट्रेंडी कपड़े पहनना पसंद करती हैं। खास तौर पर वह ऐसी जगहों से कपड़े लेती है, जहां उन्हें हर तरह के कपड़े आसानी से मिल जाते हैं। अब तो वैलेंटाइन का समय भी आ गया है। ऐसे में लड़कियां अपने पार्टनर को प्रभावित करने के लिए कई तरह के आउटफिट ट्राई कर रही हैं। महिलाएं अक्सर अपने आउटफिट्स को तो अच्छी तरह से मेंटेन कर लेती है, लेकिन उन्हें स्टाइल करने का एक ही तरीका अपनाती हैं। कई बार अपने आउटफिट को एक्स्ट्रा ब्यूटीफुल बनाने के लिए हमें कुछ एक्सेसरीज की जरूरत पड़ती है। एक्सेसरीज कई बार आपके लुक को बेहद कूल बना देते है। आज हम आपको कुछ ऐसे एक्सेसरीज के बारे में बताने वाले हैं, जिन्हें आपको अपने स्टाइलिंग का हिस्सा बनाना चाहिए।
Also read: इस वैलेंटाइन डे पर ट्राई करें पिंक ब्लश मेकअप, पार्टनर हो जाएगा फिदा
डबल लेयर चेन सेट पहनें

ऑफ शोल्डर या डीप नेक ड्रेस के साथ आप डबल लेयर की चेन सेट पहन सकते हैं। इसके लिए हमेशा स्लीक चेन का ही चयन करें। ये स्टाइलिश के साथ-साथ दिखने में क्लासी लगती हैं। मार्केट में आपको गोल्ड और सिल्वर दोनों कलर मिल जाएंगे। आप चाहें तो 100 से 200 रुपये के बीच ये आसानी से ऑनलाइन खरीद सकती हैं।
हेयर एक्सेसरीज

आप अपने किसी भी आउटफिट के साथ एक प्यारा हेयर स्टाइल बनाएं और हेयर स्टाइल को खूबसूरत दिखने के लिए हेयर एक्सेसरीज का इस्तेमाल करें। बालों के लिए आप बो-हेयर पिन को कैरी कर सकती हैं। बता दें कि इस तरह की हेयर एक्सेसरीज आपको करीब 30 रुपये से लेकर 150 रुपये तक में आसानी से मिल जाएगी। आजकल ऑनलाइन भी ऐसी हेयर एक्सेसरीज आसानी से मिल रही है, जिसमें आपका नाम तक लिखा रहता है। वैलेंटाइन डे पर आप लाल रंग की बो एक्सेसरीज कैरी करें।
स्कार्फ को स्टाइल करें

अगर आप कोई डेनिम जींस के साथ टॉप पहन रही है, तो उसके साथ कस्टमाइज स्कार्फ स्टाइल करें। आजकल वैसे भी महिलाओं को स्कार्फ पहनना काफी पसंद है और फरवरी के महीने में हल्की ठंड रहती है। प्रिंटेड स्कार्फ को आप बो-स्टाइल से लेकर व्रैप स्टाइल तक में ड्रेप कर सकती हैं।
घड़ी
घड़ी पहनना लड़कियों को बहुत पसंद होता है। ये उनके लिए स्टाइल स्टेटमेंट का अहम हिस्सा है। वैलेंटाइन डे पर आप वॉच पहनना न भूलें। ऐसा इसलिए क्योंकि इससे आपका लुक बेहद स्टाइलिश और क्लासी बनेगा। अपने हाथ के शेप के हिसाब से आप हमेशा घड़ी चुनें इससे आपका लुक कभी खराब नहीं होगा।
कस्टमाइज क्लच

अगर आप वैलेंटाइन डे के दिन अपने पार्टनर के साथ डेट पर जा रही है, तो अपने आउटफिट से मैच करता हुआ क्लच लेना ना भूलें। क्लच आपके पूरे लुक को क्लासी बना देता है। खास तौर पर आजकल ऑनलाइन ऐसी कई वेबसाइट है, जो नाम के अक्षर वाले क्लच बनाकर देती है। आप भी चाहें तो अपने पार्टनर के नाम का एक क्लच बनवाकर अपने स्टाइलिंग का हिस्सा बना सकती हैं। ऐसे क्लच थोड़े महंगे जरूर आते हैं, परंतु आपके पूरे लुक को बेहद ब्यूटीफुल बना देंगे।
