वैलेंटाइन डे के मौके पर इन तरीकों से करें पुरानी लड़ाई खत्म: Resolve Fighting In Relationship
आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी पुरानी लड़ाई को खत्म कर सकते हैं।
Relationship Tips: हर रिश्ते में लड़ाई झगड़ा होता है। शायद ही ऐसा कोई रिश्ता हो जिसमें लड़ाई-झगड़े ना होता हो। खासतौर से कपल्स में हर छोटी बात को लेकर लड़ाई हो जाती हैं, लेकिन एक समझदार कपल वही होता है, जो अपनी लड़ाई को लंबा नहीं खींचता है। ऐसा कई बार होता है जब आपको अपने पार्टनर की कुछ बातें पसंद नहीं आती हैं या जिनसे आपकी भावनाओं को ठेस पहुंचती है। ऐसे में अगर आपकी भी अपने पार्टनर के साथ कोई लड़ाई हुई है तो इस वैलेंटाइन पर उन लड़ाइयों को खत्म कर दो। आज हम आपको कुछ टिप्स के बारे में बताने वाले हैं, जिनकी मदद से आप वैलेंटाइन डे के मौके पर अपनी पुरानी लड़ाई को खत्म कर सकते हैं।
Also read: वैलेंटाइन डे के मौके पर इन टिप्स से सिंगल लोग करें अपने अकेलेपन को दूर
इमोशन सपोर्ट करें

हर लड़ाई झगड़े के बाद एक पार्टनर अपने दूसरे पार्टनर से इमोशनल सपोर्ट की उम्मीद रखता है। ऐसे में आपको उनके इस उम्मीद को तोड़ना नहीं है। लड़ाई-झगड़े के बाद आप अपने पार्टनर से बातचीत बंद मत करें और उन्हें एक इमोशनल सपोर्ट दें। खासतौर पर महिलाएं अधिक भावुक होती हैं और लड़ाई के बाद इमोशनली कमजोर हो जाती है। ऐसे में उन्हें आप मोटिवेट करने की कोशिश करें।
रिश्ते में न रखें कोई पर्दा
ध्यान रखें कि आप एक प्रेमी-प्रेमिका है, इसलिए अपने रिश्ते को पूरी ईमानदारी से निभाने की कोशिश करें। वैलेंटाइन डे के मौके पर आपस में जिम्मेदारियां को बांट लें और उन्हें बीच में ना आने दे। इसके साथ ही शुरुआत से ही एक दूसरे से कोई भी बातें छुपाएं नहीं और अपने बीच कोई पर्दा ना रखें। क्योंकि पदों की वजह से कभी-कभी रिश्तो में कड़वाहट आ जाती है।
फैंटेसी पर भी दें ध्यान

अगर आपका अपने पार्टनर के साथ कोई बड़ा लड़ाई झगड़ा हुआ है और वैलेंटाइन के मौके पर आप उसे दूर करना चाहते हैं, तो ऐसे में आप कुछ फेंटेसी भरा सप्राइज प्लान कर सकते हैं। इससे आपका पुराना झगड़ा भी खत्म हो जाएगा। आप चाहे तो उनके लिए कमरे को लाल रंगों से सजा सकती हैं। उनके लिए कुछ बेहद रोमांटिक प्लान कर सकती हैं, जिससे आप दोनों के बीच में जो भी कड़वाहट है, वह दूर हो जाए।
वैलेंटाइन डे पर तोड़े चुप्पी

कुछ लोग लड़ाई-झगड़े के बाद एक दूसरे से बातचीत करना बंद कर देते हैं। ये खामोशी रिश्ते में एक चट्टान की तरह काम करती है। जिसे तोड़ना काफी मुश्किल हो जाता है। अगर आप ऐसा करते हैं तो गलत है। ऐसे में आप वैलेंटाइन डे के मौके पर उनके साथ बैठकर अपनी सभी शिकायतों को दूर करें।
झिझक खत्म करें

किसी भी रिश्ते में भावनात्मक रूप से एक दूसरे से जुड़ने के लिए रिश्ते में शर्म और झिझक को खत्म करना जरूरी है। आप दोनों एक दूसरे के सामने हर तरह की बातें करें। अगर आपके बीच में लड़ाई हो भी गई है तो उसे तुरंत सुलझाने की कोशिश करें। अपने अंदर यह झिझक बिल्कुल भी ना लाए कि सामने वाला पार्टनर झगड़ा पहले खत्म करेगा। ऐसा करने से दूरियां और बढ़ती है।
