plants

पौधों को बीमारियों से बचाने के कुछ खास तरीके

यह पौधे हमारे घर की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ हमारे मन के भी सकून होते हैं।

Gardening Tips: वर्तमान में पेड़ पौधे हमारे जीवन के अहम हिस्सा हैं। यही वजह है कि हम किसी ना किसी रूप में हमसे जुड़े रहते हैं। कुछ लोग इन्हें अपने घर के अंदर लगाना पसंद करते हैं, कुछ लोग घर के बाहर पर अहम बात यह कि यह पौधे हमारे घर की ख़ूबसूरती को बढ़ाने के साथ-साथ हमारे मन के भी सकून होते हैं। यह कई तरह से हमारे स्वास्थ्य के लिए भी लाभप्रद होते हैं। यह पौधे भरपूर मात्रा में हमारे लिए ऑक्सीजन उत्सर्जित करते हैं। इसलिए, आपको हर घर में तमाम तरह के छोटे बड़े पौधे आपको देखने को मिल जायेंगे। कई बार अच्छी देखभाल के बावजूद पौधों पत्तियां पीली पड़ने लगती हैं और जड़ें सूखने लगती हैं। इस लेख के माध्यम से हम आपको प्लांट को बीमारियों से बचाने के कुछ खास तरीके के बारे में बतायेंगे। 

Also read : प्लांट को पानी देते समय ना करें यह गलतियां

Gardening Tips
Inspection of plants while purchasing plants

पौधे खरीदते समय पौधों की अच्छी तरह से जांच कर लेनी चाहिए। कई बार हम पौधे ख़रीदते समय हम उनकी जाँच नहीं करते और घर पर लेकर आ जाते हैं। ऐसे में यदि उस पौधे में पहले से कीड़े आदि लगे हो तो वह आपकी पूरी बाग़वानी को प्रभावित करते हैं। इसलिए, पौधे को ख़रीदते समय कीड़ों का सही निरीक्षण कर लें। पौधों को लाने से यह देख लेना चाहिए कि उसकी पत्तियों में पीलापन नहीं हो। गिरे हुए पौधों, धब्बेदार पत्तियों, पत्तियों के नीचे किसी भी प्रकार के चिपचिपे पदार्थ हो तो समझ लेना चाहिए की ये पौधा संक्रमित है। संक्रमित पौधा घर पर नहीं लाएँ। 

use of turmeric
use of turmeric

कीट लगे पौधों के लिए हल्दी का इस्तेमाल बहुत ही अच्छा माना जाता है। यदि आपके पौधों में किसी भी प्रकार के संक्रमण हो या फिर मिट्टी में कीड़े लग जाएं तो हल्दी का इस्तेमाल बहुत ही सहायक माना जाता है। हल्दी पाउडर गमले की मिट्टी में मिला देने से एक तरह का प्राकृतिक कीटनाशक तैयार हो जाता है। यह कीड़े को ख़त्म करके आपके पौधों के ग्रोथ को सुनिश्चहित करती है। 10 किलो मिट्टी में 20 ग्राम तक हल्दी मिलाएं ताकि अच्छा अनुपात बन सके। आप अपने पौधों पर हल्दी पानी का भी छिड़काव कर सकते हैं।  

neem leaves water
neem leaves water

नीम भी एक तरह का प्राकृतिक कीटनाशक होता है। यह पेड़ औधों में लगाने वाले कीड़ों मकोड़ों से निजात दिलाने में सहायक माना जाता है। पौधों की मिट्टी को तरह तरह के कीड़ों आदि से बचाता है। यदि आपके घर पर लगे पौधों में किसी भी प्रकार के कीड़े आदि के लगने की समस्या आती है तो हफ्ते में एक बार आप नीम की पत्तियों को उबाल कर उसका पानी इन पौधों में डाले। इसके लिए आप 250 ग्राम नीम की पत्ती को 3 लीटर पानी में खौलाकर ठंडा कर लाइन और फिर स्प्रे तैयार करें। इस स्प्रे का नियमित इस्तेमाल कीटों से मुक्ति दिलाता है। 

Avoid over watering
Avoid over watering

पौधों में ओवर वॉटरिंग पौधों में कीड़े लगाने के सबसे बड़े कारकों में से एक है। मिट्टी में नमी की अधिकता की वजह से घर अथवा बाग़वानी में लगे पौधों की तरफ कीड़े आकर्षित होते हैं। यह कीड़े अपने अंडे हमेशा नम मिट्टी के भीतर देना पसंद करते हैं, इसलिए अधिक पानी वाले हाउसप्लांट बहुत जल्दी इन कीड़ों के संक्रमण का शिकार हो जाते हैं। अधिक पानी देने से बचना चाहिए। जितनी पौधे की आवश्यकता हो उतना ही पानी देना चाहिए। 

संजय शेफर्ड एक लेखक और घुमक्कड़ हैं, जिनका जन्म उत्तर प्रदेश के गोरखपुर जिले में हुआ। पढ़ाई-लिखाई दिल्ली और मुंबई में हुई। 2016 से परस्पर घूम और लिख रहे हैं। वर्तमान में स्वतंत्र रूप से लेखन एवं टोयटा, महेन्द्रा एडवेंचर और पर्यटन मंत्रालय...