OTT Release: यामी गौतम खूबसूरती के साथ सादगी का वो मेल जो किसी भी किरदार में बखूबी ढल जाता है। यामी ज्यादातर अलग तरह के चुनौतीपूर्ण किरदारों को निभाती नजर आती हैं। यामी उन कलाकारों में से एक हैं जिन्होंने करिअर की शुरूआत छोटे पर्दे से की थी। अपनी एक्टिंग के दम पर उन्होंने बॉलीवुड से लेकर साउथ की फिल्मों में अपनी पहचान बनाई। पिछले कुछ समय से यामी की ज्यादातर फिल्में ओटीटी पर रिलीज हो रही हैं। इस प्लेटफॉर्म पर भी वे अपनी अदाकारी से दर्शकों पर अपनी छाप छोड़ने में कामयाब रहीं। उनकी अगली फिल्म ‘लॉस्ट’ इस माह में जी-5 पर रिलीज होने वाली है। इस बार वे एक पत्रकार की भूमिका में नजर आने वाली हैं।
‘लॉस्ट’ में क्राइम की गुत्थी सुलाझाती नजर आएंगी यामी
यामी गौतम इस फिल्म में एक क्राइम रिपोर्टर का किरदार निभा रही हैं। फिल्म में वे एक गुमशुदा ईशान के केस पर काम करती नजर आएंगी। फिल्म के ट्रेलर में यामी बेहद ही प्रभावी नजर आ रही हैं। ‘एक रिपोर्टर के लिए क्या जरुरी है जो सच है वो, या सही करना’ इस कशमकश के बीच यामी गुमशुदा ईशान की तलाश की शुरूआत करती हैं। एक पत्रकार किस तरह अपनी स्टोरी की तह तक पहुंचने के लिए जी जान लगाता है। छोट से छोटे पहलू को खंगालना, छोटी सी लीड के लिए हर संभव प्रयास करना और ऐसे ही कई पहलुओं को यामी अपनी अदाकारी से फिल्म में उजागर करने का प्रयास करती नजर आएंगी। फिल्म में उनके साथ पंकज कपुर भी मुख्य भूमिका में नजर आने वाले हैं। फिल्म में पॉलिटिक्स, ड्रामा और सस्पेंस का तगड़ा डोज देखने को मिलने वाला है।

फिल्म का निर्देशन ‘पिंक’ मूवी बना चुके अनिरूध्द रॉय चौधरी ने किया है। इस फिल्म को जी स्टूडियोज, सैम फर्नाॉनडिज, इंद्राणी मुखर्जी, किशोर अरोड़ा और शरीन मंत्री ने प्रोड्यूस किया है। ‘लॉस्ट’ 16 फरवरी को जी 5 पर रिलीज होने वाली है। तो यामी के फैंस तैयार हो जाएं उनकी एक और बेहतरीन फिल्म के लिए।
यामी गौतम पहले इन फिल्मों से ओटीटी पर मचा चुकी हैं धमाल
आजकल बॉलीवुड की कई फिल्में सिनेमाघरों की बजाय ओटीटी प्लेटफार्म पर रिलीज होती हैं। बडे बडे कलाकर इस प्लेटफॉर्म के लिए फिल्में बना रहे हैं। यामी गौतम की भी कई फिल्में पहले भी ओटीटी पर रिलीज हो चुकी हैं। उनकी फिल्म ‘अ थर्सडे’ 2022 की सबसे ज्यादा देखी जाने वाली फिल्म रही। ये फिल्म डिज्नी हॉटस्टार पर रिलीज हुई थी। इस फिल्म में भी उन्होंने अपनी खूबसूरती के साथ कातिलाना अंदाज से दर्शकों का दिल जीत लिया था। यही नहीं अभिषेक बच्चन के साथ आई उनकी दसवीं मूवी में भी उन्होंने बेहतरीन अभिनय कर दर्शकों का दिल जीता। वे ऐसी कलाकार हैं जो किसी भी किरदार में जान फूंक देती हैं। उनकी एक और आने वाली फिल्म ‘चोर निकल कर भागा’ भी ओटीटी प्लेटफॉर्म पर रिलीज होगी। इस फिल्म में सनी कौशल के साथ नजर आएंगी। यामी आने वाले समय में कई बडे प्रोजेक्ट पर काम कर रहीं हैं। वे अक्षय कुमार के साथ ‘ओ माय गॉड 2’ में भी नजर आएंगी।