Wedding Gifts
Wedding Gifts for Bride

wedding Gifts: शादी हर किसी के जीवन का सबसे जरूरी दिन होता है. यह दिन ना सिर्फ जिसकी शादी हो उसके लिए बल्कि परिवार रिश्तेदारों और करीबी दोस्तों के लिए भी बहुत खास होता है. अपने खास दिन को यादगार बनाने के लिए सभी अपनी ओर से खास जतन करते हैं. रीति-रिवाजों के साथ शादी की सभी रस्मों को निभाया जाता है. शादी से खास चीज भी जुड़ी है और वह है गिफ्ट. सही मौके पर सही गिफ्ट मिलना और आप जिसे गिफ्ट दे रहे हैं उसे पसंद आना मुश्किल काम है. यह काम और भी कठिन तब बन जाता है जब आपको दुल्हन को गिफ्ट देना हो. परिवार रिश्तेदार और दोस्त कई बार दुल्हन को गिफ्ट देने की तैयारियां तो कर लेते हैं, लेकिन इसमें मात खा जाते हैं. कई बार सही तोहफे समझ नहीं आ पाते हैं लेकिन आज हम आपको कुछ ऐसी चीजों के बारे में बताते हैं जिससे आपको यह तय करने में आसानी हो जाएगी कि आप दुल्हन को शादी के खास मौके पर क्या उपहार देना चाहते हैं.

रिश्तेदारों द्वारा दिए जाने वाले गिफ्ट

रिश्तेदारों द्वारा दूल्हा-दुल्हन को कई तरीके के गिफ्ट दिए जा सकते हैं. अगर आप दूल्हा-दुल्हन दोनों की तरफ से मेहमान है तो आपको कई सारे ऐसे ऑप्शन मिल जाएंगे जो आप उन दोनों को गिफ्ट कर सकते है. आपको गिफ्ट्स की कुछ लिस्ट बताते हैं.

कैश

Wedding Gifts
Wedding Gifts

शादी में देने के लिए यह सबसे बेस्ट गिफ्ट होता है और यह शादी में दिया जाने वाला सबसे पुराना तोहफा है. नई दुल्हन जब शादी करके अपने ससुराल पहुंचती तो अपनी जरूरत की चीजों को खरीदने के लिए उसे पैसों की जरूरत तो पड़ती ही है लेकिन नए घर जाने की वजह से कहीं ना कहीं वह अपने लिए पैसे मांगने में झिझक महसूस करती हैं. इसके अलावा किसी न किसी रस्म में उन्हें अपनी ननद या देवर को पैसे देने ही होते हैं.इस समय अगर किसी से पैसे मांगे तो अच्छा नहीं लगता है. उस काम के लिए आपका दिया गया तोहफा जो कैश है दुल्हन के काफी काम का है.

ज्वेलरी

Wedding Gifts
Wedding Gifts

लड़कियों को वैसे भी ज्वेलरी का बहुत शौक होता है. शादी के मौके पर आप किसी दुल्हन को ज्वेलरी से ज्यादा बेहतर चीज क्या ही देंगे. ज्वेलरी में आप उन्हें रिंग, नेकलेस या फिर ब्रेसलेट गिफ्ट में दे सकते हैं उन्हें आपका यह तोहफा जरूर पसंद आएगा.

इंडियन आउटफिट

Wedding Gifts
Wedding Gifts

किसी भी दुल्हन की शॉपिंग का खास हिस्सा होता है इंडियन आउटफिट जिसमें साड़ियां सबसे मेन होती है. शादी के बाद ससुराल में किसी रस्म अदायगी या फंक्शन के लिए साड़ी ही बेहतर ऑप्शन होती है. ऐसे में आप नई दुल्हन को साड़ी गिफ्ट कर सकते हैं. दुल्हन के हिसाब से मार्केट में चंदेरी, बनारसी, कांजीवरम जैसी कई साड़ियां आसानी से मिल जाएंगी. इसके अलावा आप डिजाइनर सूट गिफ्ट कर सकते हैं ताकि वह पहनने के काम आ सके.

होम अप्लायंसेज

Congratulate the newlywed couple like this
home appliances

शादी करके दुल्हन अपनी नई दुनिया की शुरुआत करती है, उनकी एक नई गृहस्थी शुरू होती है और ऐसे में कई घरेलू वस्तुओं की जरूरत पड़ती है इसलिए आप दुल्हन को मिक्सर ग्राइंडर,टोस्टर, रोटी मेकर सेंडविच मेकर, वेजिटेबल कटर, माइक्रोवेव, इलेक्ट्रिक राइस कुकर जैसी चीजें दे सकते हैं इसके अलावा वैक्यूम क्लीनर, वाटर हीटर, स्टीमर और आयरन जैसी चीजें भी गिफ्ट में दी जा सकती है. आपके दिए हुए यह होम अप्लायंसेज हर दुल्हन के लिए बेस्ट तोहफा होंगे.

ज्वेलरी बॉक्स

Wedding Gifts
jewelry box

हर दुल्हन अपनी शादी में कई तरह की ज्वेलरी खरीदती है और बाद में इन्हें रखने के लिए किसी ना किसी चीज की जरूरत पड़ती है. ऐसे में या तो कई सारे बॉक्स के ढेर लग जाते हैं या फिर चीजें इधर-उधर पड़ी रहती है. तो आप दुल्हन को एक सुंदर सा ज्वेलरी बॉक्स गिफ्ट कर सकते हैं ताकि उनकी सारी ज्वेलरी एक जगह सुरक्षित तरीके से रखी रहे. आपका दिया यह तोहफा दुल्हन के बहुत काम आएगा और उन्हें पसंद भी आएगा.

मिठाई और ड्राईफ्रूट्स

Congratulate the newlywed couple like this
Wedding Gifts

नई दुल्हन को आप डिजाइनर पैकिंग करवा कर मिठाई और ड्राईफ्रूट्स भी गिफ्ट में दे सकते हैं. इन चीजों की कई तरह की  वैरायटी मार्केट में आजकल मिल जाती हैं.

मेकअप बॉक्स

Congratulate the newlywed couple like this
makeup box

सजना संवरना हर लड़की को पसंद है और जिस तरह ज्वेलरी बॉक्स हर लड़की के लिए इंपॉर्टेंट है ठीक मेकअप बॉक्स भी उतना ही इंपॉर्टेंट है. लड़कियों के पास मेकअप के कई सारे सामान होते हैं और उन्हें रखने के लिए मेकअप बॉक्स काम की चीज है और आप अपने गिफ्ट से उनकी एक जरूरत को पूरा कर सकते हैं. जब भी आप मार्केट जाए तो एक ज्यादा स्पेस वाला मेकअप बॉक्स खरीदे जिसमें दुल्हन का सारा सामान अच्छे से रखा जा सके.

शादी में देने के कपल गिफ्ट

आजकल शादियों में दूल्हा-दुल्हन दोनों को एक साथ गिफ्ट देने का चलन बढ़ गया है और मार्केट में इसकी कई तरह की वैरायटी भी उपलब्ध है. उन्हीं में से कुछ गिफ्ट के बारे में हम आपको बताते हैं.

कपल वॉच

Congratulate the newlywed couple like this
couple watch

दूल्हा-दुल्हन को कोई अच्छा सा गिफ्ट देने का सोच रहे हैं तो कपल वॉच एक अच्छा ऑप्शन हो सकता है. आसानी से मिल भी जाएगा और इसमें कई सारी वैरायटी भी मिल जाती है.

फर्नीचर

Wedding Gifts for Bride
Furniture

नई नवेली जोड़ी को फर्नीचर भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते है. आप उन्हें सोफा सेट, डबल बेड या फिर डाइनिंग टेबल दे सकते हैं जो उनके जरूरत की चीज है यह चीजें गिफ्ट के तौर पर अच्छी भी लगेंगी.

ट्रैवल पैकेज

नए कपल के लिए यह एक शानदार गिफ्ट होगा. आप उन्हें ट्रैवल पैकेज गिफ्ट कर एक-दूसरे के साथ टाइम बिताने के लिए घूमने-फिरने भेज सकते हैं और इस ट्रैवल पैकेज पर जो यादें वह बनाएंगे वह उन्हें जिंदगी भर याद रहेंगी और आपका तोहफा भी.

दोस्त दे सकते हैं यह तोहफे

अपने दोस्त की शादी का हर किसी को इंतजार होता है क्योंकि ये वही समय है जब आप ढेर सारी मस्ती मजाक कर सकते हैं और कुछ यादगार पल एक दूसरे को दे सकते हैं. इसलिए कोई भी अपने दोस्त की शादी मिस नहीं करना चाहता है क्योंकि जितना मजा यहां आएगा वो और कहीं नहीं आ सकता. लेकिन एक बार फिर गिफ्ट का कन्फ्यूजन तो सामने आ ही जाता है, आज हम आपका कन्फ्यूजन दूर करने में मदद करते हैं कुछ ऐसे गिफ्ट बताते हैं जिन्हें आपकी दोस्त जिंदगी भर नहीं भूल पाएगी.

लॉन्जरी सेट

Wedding Gifts
lingerie

अपनी दोस्त की शादी में आपका शरारत करने का मूड है तो यह गिफ्ट बिल्कुल सही है. अपने दोस्त को आप उनकी फर्स्ट नाईट या फिर हनीमून के लिए लॉन्जरी सेट, नाइटी या फिर ऐसी ही चीजें गिफ्ट कर सकती है.

स्पा सेशन

Congratulate the newlywed couple like this
spa session

शादी ब्याह का माहौल थका देने वाले होता हैं और इससे स्ट्रेस भी आ जाता है. इसलिए आप अपने दोस्त को किसी अच्छे से सलून में स्पा सेशन का इंतजाम करवा सकते हैं यह सेशन कपल्स के लिए भी अरेंज हो सकता है जिससे दोनों को साथ में रिलैक्स होने का मौका मिल जाएगा.

मेकअप प्रोडक्ट

https://www.instagram.com/p/Cav790GLM0m/

शादी के लिए लड़कियां कई तरह के कॉस्मेटिक और मेकअप के सामान खरीदती है अपने दोस्त की जरूरत में आप अपना हाथ बटा सकती हैं और उनके पसंद के कुछ प्रोडक्ट वह जिस कंपनी के उपयोग करती हो खरीद कर दे सकती हैं यह एक अच्छा गिफ्ट होगा.

किताबें

Congratulate the newlywed couple like this
books

अगर आपकी दोस्त को किताबें पढ़ना पसंद होगा तो यकीनन आपको इस बारे में जानकारी होगी है कि उनकी फेवरेट किताबें कौन सी है या किस तरह की किताबें पढ़ना पसंद करती है. आप यह गिफ्ट के तौर पर दे सकती हैं

परफ्यूम सेट

Congratulate the newlywed couple like this
Perfume

शादी में अपनी फ्रेंड को गिफ्ट करने के लिए यह सबसे अच्छा ऑप्शन है. फ्रेंड होने के नाते आपको उनके पसंदीदा ब्रांड के बारे में तो पता ही रहता है उस हिसाब से आप यह परफ्यूम सेट गिफ्ट कर सकती हैं. आजकल तो बाजार में परफ्यूम के कपल सेट भी मिल जाते हैं.

फोटो फ्रेम्स

Congratulate the newlywed couple like this
photo frames

यादों से बेहतर कोई गिफ्ट भला क्या हो सकता है. अपने दोस्त की शादी में आप उन्हें साथ बिताए कुछ यादगार पलों की बनाई हुई फोटो फ्रेम गिफ्ट कर सकते हैं. यह उनके लिए एक शानदार तोहफा होगा जो हमेशा उन्हें पुराने दिनों की और आपकी याद दिलाएगा.

अपनी नई दुल्हन को पति दे सकते हैं यह गिफ्ट

शादी की पहली रात को हर लड़की अपने पति से एक खूबसूरत सा तोहफा चाहती हैं. हालांकि ये पुरानी परंपरा है जिसमें लड़के लड़कियों को गिफ्ट देते हैं बदलते समय के साथ गिफ्ट्स में कई तरह के बदलाव आ गए हैं. पहले के दौर में गहने गिफ्ट में दिए जाते थे लेकिन अब यह लिस्ट काफी लंबी हो गई है इन्हीं में से कुछ चीजें हम आपको बताते हैं.

सेक्सी लॉन्जरी

Congratulate the newlywed couple like this
Wedding Gifts

ये गिफ्ट देने में आप सोचेंगे जरूर लेकिन याद रखिए कि जो आपके साथ शादी करके आपके घर आ रही है वो और कोई नहीं बल्कि आपकी जीवनसाथी है. उन्हें आप यह प्यार भरा तोहफा देकर उनके दिल में अपने लिए एक खास जगह बना सकते हैं. अगर दुकान पर जाकर खरीदने में कोई परेशानी हो तो यह आपको ऑनलाइन भी आसानी से कई वैरायटी में मिल जाएंगे.

गिफ्ट कार्ड

Congratulate the newlywed couple like this
gift card

अपनी पत्नी को आप कैश कार्ड, गिफ्ट कार्ड या शॉपिंग कार्ड भी गिफ्ट के तौर पर दे सकते हैं. अगर वह अपने लिए शॉपिंग पर जाती हैं तो यह कार्ड काम आ सकते हैं इसलिए यह उनके लिए एक बेहतरीन गिफ्ट है.

कस्टमाइज्ड गिफ्ट

Congratulate the newlywed couple like this
Gifts

आजकल इस तरह के गिफ्ट का चलन बढ़ गया है. बाजार में कस्टमाइज्ड गिफ्ट के तौर पर मग, टी-शर्ट, फोटो फ्रेम, कुशन और कई सारे ऑप्शन मौजूद है. आप भी इसमें से किसी चीज का चुनाव कर अपनी पत्नी को गिफ्ट कर सकते हैं.

मैं रिचा मिश्रा तिवारी पिछले 12 सालों से मीडिया के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विभिन्न न्यूज चैनल के साथ काम करने के अलावा मैंने पीआर और सेलिब्रिटी मैनेजमेंट का काम भी किया है। इतने सालों में मैंने डायमंड पब्लिकेशंस/गृह लक्ष्मी, फर्स्ट...

Leave a comment