साल्ट स्पा एक ऐसा उपाय है, जिसकी मदद से आप न सिर्फ फ्रेश महसूस करेंगी बल्कि आपकी मसल्स भी काफी रिलैक्स रहेंगी। दरअसल, साल्ट स्पा से आपको गठिया यानि जोड़ों के दर्द से भी काफी आराम मिलता है। अगर आप घर पर साल्ट स्पा लेने की तैयारी कर रही हैं, तो आप कोई भी नमक ले सकती हैं। चाह सेंधा नमक हो, नार्मल साल्ट हो यां फिर सी साल्ट।
