The Bads Of Bollywood
The Bads Of Bollywood

Summery- आर्यन खान का भावुक खुलासा

आर्यन खान ने पहली बार अपने मुश्किल दौर पर खुलकर बात की और नेटफ्लिक्स शो की सफलता को जीवन की सबसे बड़ी प्रेरणा बताया।

The Ba***ds of Bollywood Success: बॉलीवुड के किंग शाहरुख़ खान के बेटे और अब निर्देशक-निर्माता के तौर पर पहचान बना चुके आर्यन खान ने हाल ही में अपने शो ‘द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ की अपार सफलता के बीच पहली बार अपने कठिन समय के बारे में खुलकर बात की है। नेटफ्लिक्स पर रिलीज़ होने के बाद से यह शो लगातार सुर्खियों में है, लेकिन दिलचस्प बात यह रही कि आर्यन ने लंबे समय तक कोई इंटरव्यू नहीं दिया। हाल ही में उन्होंने बताया कि कैसे जीवन के सबसे बुरे दौर में उन्होंने शो के किरदार जरज सक्सेना की बातें याद करके खुद को संभाला।

शो में जरज का किरदार अभिनेता रजत बेदी ने निभाया है, जो बीस साल तक अकेलेपन और कठिनाइयों से जूझते रहने के बावजूद उम्मीद नहीं छोड़ता है। आर्यन ने बताया कि जब भी उनकी ज़िंदगी में हालात बेहद मुश्किल होते, उनके दिमाग में जरज की आवाज़ गूंजती, “हारने में और हार मानने में बहुत फ़र्क़ होता है।” उन्होंने कहा कि शुरू में यह केवल थकान और अनिद्रा का असर लगता था, लेकिन धीरे-धीरे यही विचार उन्हें आगे बढ़ने की प्रेरणा देता रहा।

आर्यन की ज़िंदगी का सबसे कठिन समय साल 2021 में आया, जब उन्हें एक कथित रेव पार्टी के दौरान ड्रग्स से जुड़े आरोपों में गिरफ़्तार किया गया। 25 दिनों तक हिरासत में रहने के बाद भले ही वह रिहा हो गए, लेकिन यह अनुभव उनके लिए और उनके परिवार के लिए गहरे जख्म छोड़ गया। अपने शो में उन्होंने एक स्केच के माध्यम से उस दौर पर कटाक्ष भी किया, जिसमें गिरफ़्तारी करने वाले अधिकारी समीर वानखेड़े का जिक्र था। दिलचस्प बात यह रही कि आर्यन ने इस मामले पर कभी सार्वजनिक रूप से कुछ नहीं कहा, जबकि उनके माता-पिता शाहरुख़ और गौरी ने खुले तौर पर अपने दर्द और अनुभव साझा किए।

गौरी खान ने एक शो में कहा कि एक मां के लिए अपने बेटे का ऐसा संघर्ष देखना बेहद कष्टदायक था। वहीं शाहरुख़ खान ने इसे जीवन का सबसे बड़ा सबक बताते हुए कहा था, “चुप रहो, बहुत चुप रहो और सम्मान के साथ कड़ी मेहनत करो।” आर्यन ने भी माना कि उनके माता-पिता की ताकत और चुपचाप लड़ने की क्षमता ने उन्हें प्रेरित किया।

अपने पहले शो की अपार सफलता से भावुक आर्यन ने कहा कि यह उनके लिए अविश्वसनीय अनुभव है। उन्होंने बताया, “दुनिया भर से मिला प्यार और प्रतिक्रिया ने मुझे भावुक कर दिया है। यह शो कई देशों में ट्रेंड कर रहा है और दर्शक अपनी थ्योरीज़, मीम्स और रील्स के ज़रिए इसे अपना बना चुके हैं। जो कहानी मैंने शुरू की थी, अब वह दर्शकों की हो गई है।”

दिलचस्प बात यह भी है कि ‘द बैड्स ऑफ़ बॉलीवुड’ का निर्माण खुद शाहरुख़ खान ने किया है। शो में आमिर खान, सलमान खान और रणवीर सिंह जैसे बड़े सितारों ने कैमियो किया है, जबकि शाहरुख़ भी कुछ दृश्यों में नज़र आते हैं। आर्यन के लिए यह न सिर्फ करियर का पहला प्रोजेक्ट था बल्कि उनकी रचनात्मक यात्रा की शुरुआत भी, जिसमें उन्हें पारिवारिक और दर्शकों का भरपूर समर्थन मिला।

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...