फ़िल्म 'डंकी' को लेकर फैन्स के सवालों पर क्या बोले शाहरुख़: Dunki Release Date
Dunki Release Date

Dunki Release Date: फ़िल्म जवान के बाद अब बादशाह खान की फ़िल्म डंकी सुर्ख़ियों में हैं। फिल्म डंकी का बेसब्री से इंतज़ार कर रहे फैंस शाहरुख़ से डंकी को लेकर सवाल जवाब करते रहते हैं। फ़िल्म जवान को जिस तरह दर्शकों ने अपना प्यार दिया , डंकी को लेकर भी वो उतने उत्सुक हैं। शाहरुख़ खान की फिल्म पठान और जवान के बाद उनके फैंस डंकी में उनका नया अवतार देखने के लिए एकदम तैयार हैं। बीते दिन ट्विटर पर आस्क ‘एस आर के’ ट्रेंड कर रहा था। उनके फैंस ने डंकी के लिए उनसे सवाल करने शुरू कर दिए और शाहरुख़ ने अपने अंदाज़ में सबको जवाब दिए।

‘डंकी’ पर क्या बोले शाहरुख़

बादशाह खान की फ़िल्म पठान को उनके फैंस ने बहुत प्यार दिया। यही जब जवान रिलीज़ हुई तो फ़िल्म ने सबका दिल जीत लिया। अब शाहरुख के फैंस को डंकी का इंतज़ार है। फैंस शाहरुख़ से डंकी के बारे कुछ न कुछ जानकारी हासिल करना चाहते ही हैं। तभी तो जब शाहरुख़ ने ‘आस्क एस आर के’ ट्रेंड के साथ फैंस से बातचीत करनी शुरू की तो ज़्यादार सवाल ‘डंकी’ पर ही थे। एक फैन ने शाहरुख़ से पूछा कि पठान में सीट बेल्ट और जवान में मास्क, अब डंकी में क्या पहन कर जाना है? इसपर शाहरुख ने जवाब दिया कि अपना दिल लेकर जाना। फिर एक फैन ने पूछा कि डंकी की रिलीज़ डेट फ़िक्स है न? इसपर शाहरुख़ ने जवाब दिया कि डंकी फ़िक्स ही है,और क्या करूं माथे पे गुदवा लूं। इसी तरह शाहरुख़ ने मज़ेदार अंदाज़ में अपने फैंस के सवालों का जवाब दिया।

डंकी वर्सेस सालार

डंकी और सालार, इन दो बड़ी फिल्मों में क्लैश होने वाला है। ये फिल्में साथ रिलीज़ होंगी। ऐसे में देखना होगा कि कौन सी फ़िल्म हिट जाती है। फैंस में दोनों फिल्मों को लेकर अलग ही जोश है। फैंस अपने अपने पसंदीदा एक्टर की फिल्म को सपोर्ट कर रहे हैं। डंकी की रिलीज़ डेट 22 दिसम्बर को शाहरुख़ ने कंफ़र्म कर दिया है, वहीं सालार की रिलीज़ डेट भी 22 दिसम्बर बताई जा रही है। ये तो रिलीज़ के बाद ही पता चलेगा कि कौन सी फिल्म दर्शकों के दिल को छुएगी।

सृष्टि मिश्रा, फीचर राइटर हैं , यूं तो लगभग हर विषय पर लिखती हैं लेकिन बॉलीवुड फीचर लेखन उनका प्रिय विषय है। सृष्टि का जन्म उनके ननिहाल फैज़ाबाद में हुआ, पढ़ाई लिखाई दिल्ली में हुई। हिंदी और बांग्ला कहानी और उपन्यास में ख़ास रुचि रखती...