अक्षय कुमार की फिल्म बेबी में अपने छोटे, मगर दमदार रोल से लोगों को चौका देने वाली तापसी पन्नु अब अमिताभ बच्चन के साथ नजर आने वाली है. अब तक कई सफल तेलुगू फिल्मों में काम कर चुकी तापसी को अभी तक बॅालीवुड में मनचाही सफलता नहीं मिली है. फिल्म बेबी में तापसी ने एक अंडरकवर एजेंट की छोटी-सी भूमिका निभायी थी. इस रोल ने उसे दर्शकों के दिल में जगह तो दी है, लेकिन अभी भी उसे एक बड़े रोल की जरूरत है.अब चर्चा है कि शूजीत सिरकार द्वारा बनने वाली यह फिल्म किसी समाजिक मुद्दे पर आधारित होगी और इसकी कहानी दिल्ली के आसपास की होगी. 

अब देखना ये है कि दिल्ली में पली-बढ़ी तापसी को बिग बी का साथ कैसे और कितना फायदा पहुंचाता है.