YRKKH Today Episode: ‘यह रिश्ता क्या कहलाता है’ की कहानी इन दिनों दर्शकों का जबरदस्त मनोरंजन करती हुई दिखाई दे रही है। शो की कहानी पल पल बदलती हुई दिखाई दे रही है और अक्षरा और अभिमन्यु की मिलन से पहले मेकर्स कई सारे बदलाव करते हुए दिखाई दे रहे हैं। बेटा एपिसोड में अक्षरा और अभिमन्यु की शादी रोकने के लिए मंजरी को अपने हाथ की नस काटते हुए देखा गया था जिसके बाद अक्षरा शादी न करने को बोलता है लेकिन अब कहानी में एक नया ट्विस्ट आने वाला है।
जानकारी के मुताबिक प्रणाली राठौर हर्षद चोपड़ा के इस शो में अभिमन्यु अपनी मां को छोड़कर अक्षरा का साथ देने की t और इतना ही नहीं आरोही मंजरी की अकल ठिकाने लगाने की व्यवस्था भी करेगी।
मंजरी को छोड़ अक्षरा को चुनेगा अभिमन्यु
शो में आने वाले एपिसोड में दिखाया जाएगा की अक्षरा अभिमन्यु को फोन पर यह बोलता है कि अगर वह अपनी मां को छूने का तो उसे किसी तरह की परेशानी नहीं होगी। यह बातें मंजरी सुन लेती है और मन ही मन खुश होती है कि अब अभिमन्यु कहीं नहीं जा रहा लेकिन अभिमन्यु अपनी मां की जगह अक्षर को चुनता है। वह मंजरी को शांत करवाता है और बोलता है कि अक्षर से शादी करना चाहता है और वह रिश्ते को निभा लगा और अभिमन्यु के जाते ही मंजरी को तोड़फोड़ करते हुए देखा जाएगा।
आरोही सिखाएगी सबक
आगे सीरियल में अभिमन्यु अक्षरा से मिलने के लिए घर पहुंचेगा। जहां वह जाते ही उसे गले लगाएगा और खाना खिलाएगा। अक्षरा उसे समझाने की कोशिश करती है लेकिन वह बोलता है कि मैं आखिरी बार बोल रहा हूं परसों हमारी शादी है ना मेरा फैसला बदलेगा और ना ही तारीख। दूसरी तरफ आरोही मंजरी की अकल ठिकाने लगाएगी और उसे रहेगी कि मुझे शर्म आते हैं कि आप अक्षर और अभि की शादी रोकने के लिए अपने हाथ की नस काट रही है। यह आपकी तपस्या नहीं बल्कि जिद है। वह कहती है कि आपने जिद में ही अबीर की कस्टडी का कैसे किया है और वह मंजरी पर अभिमन्यु की लाइफ कंट्रोल करने का आरोप भी लगाती है। इसके बाद दोनों के बीच बहस देखी गई और आरोही रूही के साथ घर छोड़ने का फैसला ले लेती है।
घर छोड़ेगी आरोही
यहां दिखाया जाएगा की आधी रात को आरोही रूही को लेकर गोयनका हाउस चली जाएगी और वह बड़े पापा से रहने की बात करेगी। इसके बाद वह अक्षरा के कमरे में सो जाती है जहां अक्षु अपनी बहन को लात मार देती है। दूसरी तरफ अभिमन्यु को रूही के साथ वक्त बताते हुए देखा जाता है। आगे शो में ड्रामा तब होगा जब प्रेग्नेंट अक्षर गिर जाएगी।
