BB 17 Update: बिग बॉस सीजन 17 इन दिनों दर्शकों का भरपूर मनोरंजन कर रहा है और अब अंकिता लोखंडे को कैप्टन की कुर्सी पर बैठे हुए देखा जा रहा है। कप्तान बनने के बाद वह एक के बाद एक लोगों से बदला लेती हुई दिखाई दे रही हैं। उन्होंने जहां अभिषेक कुमार को घर से बाहर का रास्ता दिखा दिया है तो वहीं मन्नारा को उन्होंने उनके कट्टर दुश्मन का गुलाम बना डाला है। बता दें कि सोहेल खान और अरबाज खान ने घर वालों को बर्बादी का जो रेजोल्यूशन लेने के लिए कहा है उसी वजह से यह सब हो रहा।
Also Read: मलाइका अरोड़ा तैयार हैं दूसरी शादी के लिए, झलक के सेट पर किया ऐलान: Malaika Arora Wedding
इसलिए मिली सजा
बर्बादी के रेजोल्यूशन में सबने अपने-अपने रेजोल्यूशन बताए थे और फिर बिग बॉस ने अनुराग और अभिषेक को गुलाम बनने की सजा सुना दी थी। इसके बाद अनुराग घर से बाहर हो गए थे इसलिए यह टास्क पूरा नहीं हो पाया। ऐसे में बिग बॉस ने अंकिता को अनुराग की जगह किसी और का नाम लेने को बोला और अंकिता ने मन्नारा को आयशा खान का गुलाम बना दिया।
आयशा को आया था गुस्सा
बता दें कि वीकेंड के वार पर बर्बादी का रेजोल्यूशन टास्क में आयशा ने बोला था कि मैं मन्नारा को अपना गुलाम बने रहने का आदेश देना चाहूंगी क्योंकि मुझसे इनका ऑब्सेशन खत्म नहीं हो रहा है। मैं कहां बैठी हूं किस से बात कर रही हूं। वो यह सब जानना चाहती हैं तो मुझे लगता है अगर यह मेरे साथ रहेंगी तो इन्हें पता चल पाएगा कि मैं सच में कैसी हूं और फिर वह लोगों को बुरा कहने के अलावा कुछ और बोल पाएंगी।
