इन विटामिन्स की कमी से होती है बाल झड़ने की समस्या: Deficiency For Hair Fall
प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल से ही नही, बल्कि शरीर में विटामिन्स की कमी होने पर भी बाल झड़ने की समस्या होने लगती है।
Hair Fall Reason: लंबे, घने और खूबसूरत बाल हमारी खूबसूरती में चार चांद लगाते है। लेकिन आज के समय में बढ़ते प्रदूषण और खराब लाइफस्टाइल के कारण बालों से संबंधित समस्या लगभग ज्यादातर लोगों को हो रही है। अब ऐसे समय पर लोग कई तरह के हेयर प्रोड्क्टस का इस्तेमाल करते है, लेकिन इन सभी चीजों के इस्तेमाल से बाल ओर खराब होने लगते है। बालों के बेहतर विकास में विटामिन्स अहम भूमिका निभाते है। लेकिन अगर शरीर में इन्ही विटामिन्स की कमी होने लगे तो बाल झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है। आज हम किस – किस विटामिन्स की मी से बाल झड़ने की समस्या होती है, इसके बारे में बताने वाले है, तो चलिए जानते है।
Also read: हेयर फॉल रोकने के लिए इन होममेड तेलों का करें इस्तेमाल
फोलिक एसिड

फोलिक एसिड को विटामिन बी 9 के नाम से भी जाना जाता है। यह बालों को बढ़ाने और असमय सफेद होने से रोकता है। ऐसे में अगर शरीर में फोलिक एसिड की कमी हो जाएं तो बाल झड़ने की समस्या शुरू हो जाती है। ऐसी समस्या होने पर मछली, एवोकाडो, पालक, अंडा और रेड मीट जैसे चीजों का नियमित रूप से सेवन करना चाहिए। इससे शरीर में फोलिक एसिड की कमी को पूरा करने में मदद मिलती है।
फेरिटिन

फेरिटिन एक तरह का प्रोटीन होता है, जो शरीर में आयरन को स्टोर करने में मदद करता है। ये शरीर में रेड बल्ड सेल्स और ऑक्सीजन के प्रवाह को बेहतर बनाने में मदद करता है। अगर आपके बाल नियमित रूप से झड़ रह है, तो आपके शरीर में फेरिटिन की कमी भी हो सकती है।
जिंक

शरीर में जिंक की कमी होने पर भी बाल झड़ने की समस्या हो सकती है। बालों को मजबूत बनाने और अच्छी ग्रोथ के लिए जिंक बहुत जरूरी होता है। जिंक की कमी होने पर आप अपने डाइट में बीन्स, दालें, मूंगफली, काजू और बादाम को जरूर शामिल करें।
विटामिन डी

विटामिन डी जितना दांतों और हड्डियों के लिए फायदेमंद होता है, उससे कही ज्यादा ये बालों की ग्रोथ और मजबूती बनाए रखने में मदद करता है। बालों की जड़ों को मजबूत बनाने के लिए विटामिन डी का सेवन करें। इसलिए अपनी डाइट में विटामिन डी से फरपूर फूड्स को जरूर शामिल करना चाहिए। इसके अलावा आप धूप में कुछ देर बैठकर भी विटामिन डी ले सकते है।
विटामिन बी 12

विटामिन बी 12 को बालों की ग्रोथ के लिए अहम माना जाता है। विटामिन बी 12 शरीर में लाल रक्त कोशिकाओं को बनाकर बालों के विकास में अहम भूमिका निभाता है। शरीर में विटामिन बी 12 की कमी होने पर बालों से संबंधित परेशानी होती है। अंडा, छाछ, दूध, लस्सी और पनीर में भरपूर मात्रा में विटामिन बी 12 पाया जाता है। इस सभी चीजों का नियमित रूप से सेवन करने पर आप विटामिन बी 12 की कमी को पूरा कर सकते है।
