बाल झड़ने के पीछे हो सकती हैं ये 5 बीमारियां: Hair Fall Causes
hair fall

बाल झड़ने के पीछे हो सकती हैं ये 5 बीमारियां

बालों के झड़ने के पीछे कई सामान्य और गंभीर कारण हो सकते हैं। आइए जानते हैं किन बीमारियों की वजह से झड़ सकते हैं बाल?

Hair Fall Causes: क्या आप अपने झड़ते बालों से परेशान हैं? क्या कई तरह के नुस्खे आजमाने के बाद भी आपका बाल झड़ना कम नहीं हुआ है? अगर हां, तो सबसे पहले अपना मेडिकल चेकअप जरूर कराएं। दरअसल, बाल झड़ने के पीछे न सिर्फ प्रदूषण या फिर खानपान में कमी होती है, बल्कि कई बार कुछ बीमारियों की वजह से भी हमारे बाल झड़ने लग जाते हैं। इसलिए आपको समय पर मेडिकल चेकअप कराना बहुत ही जरूरी है। आइए जानते हैं किन बीमारियों की वजह से झड़ सकते हैं हमारे बाल?

थायरायड समस्याएं

थायराइड एक हार्मोन संबंधी परेशानी है, जो बाल झड़ने के प्रमुख कारणों में से एक बो सकती है। थायराइड दो तरह के होते हैं, जिसमें हाइपोथायरायडिज्म और हाइपरथायरायडिज्म। इन दोनों ही तरह के थायराइड से जूझ रहे मरीजों के बाल काफी ज्यादा झड़ने लगते हैं। इसलिए अगर आपके बाल काफी ज्यादा झड़ रहे हैं, तो अपना ब्लड टेस्ट जरूर कराएं। ताकि आपको सही कारण पता चल सके और आप समय पर इसका इलाज करा सकें।

Hair Fall Causes
Hair Fall Causes-Thyroid

एलोपेसिया एरियाटा डिसीज़

एलोपेसिया एरियाटा से जूझ रहे मरीजों के भी बाल काफी ज्यादा झड़ते हैं। यह बालों के झड़ने का एक मेडिकल टर्म है। एलोपेसिया एरीटा एक ऑटोइम्यून डिजीज है, जिसमें हमारी प्रतिरक्षा प्रणाली बालों के रोम छिद्रों पर हमला करती है और उन्हें नष्ट कर देती है, जिससे नए बालों का विकास रुक जाता है। इस ऑटोइम्यून स्थिति के परिणामस्वरूप हमारे बाल काफी ज्यादा पतले हो जाते हैं। अगर आपको बाल झड़ने की परेशानी हो रही है, तो इस स्थिति की जांच जरूर कराएं।

Alopecia Areata
Hair Fall Causes-Alopecia Areata

शारीरिक आघात

अगर आप किसी तरह की गंभीर शारीरिक ट्रॉमा से गुजर रहे हैं, तो इस स्थिति में बालों का विकास काफी ज्यादा रुक जाता है। इसके परिणामस्वरूप आपके बाल काफी ज्यादा झड़ने लग जाते हैं और बाल काफी ज्यादा पतले हो जाते हैं। अगर आप किसी तरह की दुर्घटना, सर्जरी, बर्निंग या गंभीर बीमारी से जूझ रहे हैं, तो इस स्थिति में बालों का झड़ना सामान्य है। ऐसे में आपको अपने डॉक्टर से परामर्श की जरूरत होती है।

तनाव

बालों का झड़ना अत्यधिक तनाव के कारण हो सकता है। दरअसल, जब आप काफी ज्यादा स्ट्रेस लेते हैं, तो शरीर में कई तरह के हार्मोन असंतुलित हो जाते हैं। ऐसी स्थिति में बालों का झड़ना काफी ज्यादा सामान्य है। इसलिए अगर आप चाहते हैं कि आपके बाल न झड़े तो सबसे पहले अपने बढ़ते तनाव को कंट्रोल करने की कोशिश करें।

tension
tension

बालों का झड़ना न सिर्फ सामान्य कारणों से बल्कि कुछ बीमारियों की वजह से भी हो सकता है। ऐसी स्थिति में आपको अपना इलाज समय पर कराने की जरूरत होती है, ताकि आप गंजेपन का शिकार न हो सकें।

निक्की मिश्रा पिछले 8 सालों से हेल्थ और लाइफस्टाइल से जुड़े मुद्दों पर लिख रही हैं। उन्होंने ग्वालियर के जीवाजी यूनिवर्सिटी से इकनॉमिक्स में एमए और भारतीय विद्या भवन से जर्नलिज़्म की पढ़ाई की है। लिखना उनके लिए सिर्फ एक प्रोफेशन...