दिल को स्वस्थ रखने के लिए लाइफस्टाइल में लाएं ये 5 बदलाव: World Heart Day 
World Heart Day 

दिल की सेहत का ऐसे रखें ध्यान

आज के समय में ये बहुत जरूरी हो गया है कि अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाए, ताकि आपका दिल और आप दोनों स्वस्थ रहेंI आइए जानते हैं कि आप अपने लाइफस्टाइल में क्या-क्या बदलाव करके खुद को स्वस्थ रख सकते हैंI

World Heart Day: आजकल ज्यादातर लोगों की जीवनशैली भागदौड़ भरी हो गई है, जिसकी वजह से  उन्हें तनाव का सामना तो करना ही पड़ता है, साथ ही वे व्यस्त रहने के कारण अपने खानपान का भी सही से ध्यान नहीं रख पाते हैंI जिसकी वजह से वे धीरे-धीरे कई गंभीर बीमारियों के चपेट में आने लगते हैं, जिसमें लोगों को सबसे ज्यादा दिल की बीमारियां हो रही हैI इसलिए आज के समय में ये बहुत जरूरी हो गया है कि अपने स्वास्थ्य को प्राथमिकता दी जाए, ताकि आपका दिल और आप दोनों स्वस्थ रहेंI आइए जानते हैं कि आप अपने लाइफस्टाइल में क्या-क्या बदलाव करके खुद को स्वस्थ रख सकते हैंI

नियमित रूप से एक्सरसाइज करें

World Heart Day
exercise regularly

अगर आप दिल संबंधी बीमारियों से बचना चाहते हैं तो नियमित रूप से एक्सरसाइज करना शुरू कर देंI डॉक्टर्स के अनुसार रोज एक्सरसाइज करने से ब्लड प्रेशर, ब्लड शुगर लेवल और कोलेस्ट्रॉल स्थिर रहता है और इससे दिल से संबंधित बीमारियों का खतरा भी कम होता हैI कोशिश करें कि रोज आधा घंटा एक्सरसाइज जरूर करेंI

बढ़ते वजन को नियंत्रित करें

control weight gain
control weight gain

वजन बढ़ने का सीधा मतलब होता है कि बीमारियों को खुद से बुलावा देनाI अगर आपका वजन बहुत ज्यादा बढ़ गया है तो इसका साफ़ मतलब है कि आपको अपने बढ़ते वजन के प्रति गंभीर होने की जरूरत है क्योंकि दिल संबंधी अधिकांश बीमारियाँ अधिक वजन वाले लोगों को ही होता हैI वजन ज्यादा होने के कारण आपके दिल और रक्त वाहिकाओं पर गंभीर असर पड़ता है, इसलिए अपने दिल को स्वस्थ रखने के लिए अपने वजन को जरूर नियंत्रित करेंI 

खान-पान का विशेष ध्यान रखें

Take special care of food and drink
Take special care of food and drink

अगर आप अपने दिल को स्वस्थ रखना चाहते हैं तो अपने खान-पान का विशेष रूप से ध्यान रखेंI अपने डाइट में ताजे फल और सब्जियों को ज्यादा मात्रा में शामिल करेंI साथ ही कोशिश करें कि नमक का सेवन कम से कम करें क्योंकि अधिक मात्रा में नमक का सेवन करने से दिल की रक्त चाप बढ़ती है जो दिल के लिए हानिकारक होता हैI

रेगुलर हेल्थ चेकअप करवाएं

Get regular health checkup done
Get regular health checkup done

हम सब अकसर ये गलती करते हैं कि अपने स्वास्थ्य को अनदेखा कर देते हैं और जब हमें दिल से संबंधित कोई गंभीर बीमारी हो जाती है तो परेशान होते हैं कि आखिर हमें ये बीमारी क्यों हो गईI खुद को दिल संबंधी बीमारियों से बचाने के लिए सबसे जरूरी है कि आप रेगुलर अपना हेल्थ चेकअप करवाते रहेंI इससे आपको अपने स्वास्थ्य के बारे में पता रहेगा और दिल संबंधी किसी बीमारी का पता चलने पर समय रहते ईलाज भी हो सकेगाI

तनाव लेने से बचें

avoid taking stress
avoid taking stress

तनाव का दिल की सेहत पर बहुत ज्यादा नकारात्मक प्रभाव पड़ता हैI इसकी वजह से ब्लड प्रेशर और दिल की गति में भी वृद्धि होती हैI इसलिए कोशिश करें कि छोटी-छोटी बातों पर तनाव लेने से बचेंI साथ ही धूम्रपान और शराब जैसे नशीले पदार्थों के सेवन से भी बचें, ये दिल की बीमारी के खतरे को और ज्यादा बढ़ा सकता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...