पेट की चर्बी कम करने के बेहतरीन तरीके जानिए: Reduce Belly Fat
Reduce Belly Fat

चाहते हैं पेट की चर्बी कम करना, तो अपनाएं ये तरीके

पेट की चर्बी कम करना सबसे मुश्किल काम होता हैI आइए जानते हैं कि आप सही तरीके से खुद को स्वस्थ रखते हुए पेट की चर्बी को कैसे कम कर सकते हैंI

Reduce Belly Fat: आज खराब लाइफस्टाइल और खराब खानपान के कारण अधिकांश लोग मोटापे का शिकार हो रहे हैं, जिसकी वजह से उन्हें कम उम्र में ही कई तरह की बीमारियाँ भी हो रही हैंI दरअसल घंटों एक ही जगह पर बैठ कर काम करने और कोई एक्सरसाइज नहीं करने के कारण उनके पेट के आसपास चर्बी जमा हो जाती है, जो देखने में बिलकुल भी अच्छा नहीं लगता हैI वे जल्द से जल्द इससे छुटकारा पाने के लिए कई तरह की चीजें भी अपनाते हैं लेकिन सही जानकारी के अभाव के कारण उन्हें इसका फायदा नहीं मिलता है, इसलिए आइए जानते हैं कि आप सही तरीके से खुद को स्वस्थ रखते हुए पेट की चर्बी को कैसे कम कर सकते हैंI   

क्यों बढ़ती है पेट की चर्बी

Reduce Belly Fat
Why belly fat increase

पेट की चर्बी बढ़ने के कई कारण हो सकते हैंI इसमें सबसे मुख्य कारण ये है कि आप रोजाना जो भी खाते-पीते हैं, उससे मिलने वाली कैलोरी को बर्न नहीं कर पानाI जिसके कारण से आपका वजन और पेट की चर्बी बढ़ सकती हैI इसके अलावा उम्र बढ़ने के साथ-साथ शरीर की मांसपेशियां भी कम होने लगती हैंI पेट की चर्बी बढ़ने की समस्या उन लोगों में ज्यादा गंभीर होती है जो शारीरिक रूप से एक्टिव नहीं होते हैंI

पेट की चर्बी बढ़ने के ये कुछ मुख्य कारण हैं-

खाने-पीने की ख़राब आदतें

bad eating habits
bad eating habits

ज्यादातर लोगों की आदत होती है कि उन्हें तेल-मसाले वाला खाना ज्यादा पसंद आता हैI ज्यादा मिठाई या फ़ास्ट फ़ूड खाने से भी पेट की चर्बी बढ़ सकती हैI ऐसे खाने में कैलोरी की मात्रा ज्यादा होती है और जब हम इन तरह का खाना खाते हैं तो वो चर्बी के रूप में पेट में जमा हो जाती हैI

व्यायाम नहीं करने के कारण

दिन भर एक ही जगह पर बैठे रहने से या कम हिलने-डुलने से हमारे शरीर में चर्बी जमा होने लगती है, जो पेट के आसपास ज्यादा नज़र आती हैI

उम्र बढ़ने के कारण

जैसे-जैसे हम बड़े होते जाते हैं, चर्बी को जलाने के लिए हमारे शरीर की क्षमता कम होती जाती है, जिसके कारण पेट निकलने की समस्या पैदा हो जाती हैI

अत्यधिक तनाव के कारण

due to excessive stress
due to excessive stress

बहुत अधिक चिंता करने के कारण भी हमारे शरीर में कुछ बदलाव आने लगते हैं, जो पेट की चर्बी बढ़ा सकते हैंI तनाव के कारण हमारे शरीर में कॉर्टिजॉल नामक हार्मोन बनता है, जो पेट की चर्बी को बढ़ाने का काम करता हैI

नींद की कमी के कारण

शरीर की सभी प्रक्रियाओं का ठीक तरह से काम करने के लिए अच्छी नींद लेना बहुत जरूरी हैI नींद की कमी के कारण भी हमारे शरीर में चर्बी जमा होने की प्रक्रिया तेज हो जाती हैI

पेट की चर्बी कम करने के लिए करें ये एक्सरसाइज

Do these exercises to reduce belly fat

लेग रेज एक्सरसाइज

लेग रेज एक्सरसाइज को कई अलग अलग तरह से किया जा सकता हैI लेग रेज एक्सरसाइज को करने का सबसे आसान तरीका ये है कि आप सबसे पहले जमीन पर पीठ के बल लेट जाएंI अब अपने दोनों पैरों को साथ में जोड़कर हवा में ऊपर उठाएं और फिर नीचे लेकर आएंI ऐसा10-10 के 2 से 3 सेट्स रोजाना करें, इस एक्सरसाइज को करने से आपके पेट की चर्बी धीरे-धीरे कम हो जाएगीI

लेग इन एंड आउट एक्सरसाइज 

Leg In and Out Exercise
Leg In and Out Exercise

यह एक्सरसाइज लेग रेज एक्सरसाइज का ही एक रूप हैI इसे करने के लिए सबसे पहले जमीन पर दोनों पैरों को सामने की तरफ फैला कर बैठेंI अब अपने हाथों को कमर के साइड में रखेंI पीठ को पीछे की तरफ झुकाएं और दोनों पैरों को एकसाथ जोड़कर घुटने मोड़ते हुए पहले अंदर की तरफ मोड़ें और फिर बाहर की तरफ मोड़ेंI रोजाना इस एक्सरसाइज को 10 सेट में करेंI

क्रंचेस 

इस एक्सरसाइज को करने के लिए आप सबसे पहले जमीन पर पीठ के बल लेट जाएंI अब अपने हाथों को सिर के पीछे रखें और घुटने मोड़ लेंI इसके बाद सिर को उठाकर कमर से ऊपरी हिस्से को मोड़कर सामने की तरफ लाएं और फिर पीछे लेकर जाएंI इस एक्सरसाइज को आप एक दिन में 10 से 15 बार ही करेंI 

सिट-अप्स 

सिट-अप्स करने के लिए आपको जमीन पर अपने पीठ के बल लेटना होगाI इसके बाद अपने दोनों हाथों को सिर के पीछे रखें और घुटने को मोड़ लेंI अब उठकर बैठें और फिर पीछे पूरी तरह से लेट जाएंI आप सिट-अप्स के 12 के 2 सेट्स कर सकते हैंI इससे आपकी कोर स्ट्रेंथ भी बढ़ती हैI 

पेट की चर्बी कम करने के लिए डाइट का रखें ध्यान

ज्यादा मात्रा में प्रोटीन युक्त आहार लें

Eat a diet rich in protein
Eat a diet rich in protein

पेट की चर्बी कम करने के लिए प्रोटीन सबसे महत्वपूर्ण होता है, क्योंकि इसके सेवन से भूख ज्यादा नहीं लगती है और आप अधिक भोजन के सेवन से बचते हैंI प्रोटीन से भरपूर भोजन के सेवन से मेटाबॉलिज्म मजबूत होता है, जिससे वजन कम करने में आसानी होती हैI प्रोटीन न केवल मांसपेशियों के निर्माण में सहायता प्रदान करता है बल्कि यदि आप कैलोरी-प्रतिबंधित आहार पर हैं तो मांसपेशियों के नुकसान को भी रोकने का काम करता हैI

भरपूर मात्रा में फाइबर खाएं

eat plenty of fiber
eat plenty of fiber

कोशिश करें ज्यादा मात्रा में फाइबर का सेवन करेंI घुलनशील फाइबर पानी के साथ मिलकर आपके भोजन के पाचन तंत्र में जाने की गति को धीमा कर देता हैI ऐसा इसलिए होता है क्योंकि फाइबर आपके पाचन तंत्र से होकर गुजरता हैI इस प्रकार का फाइबर वजन घटाने में सहायक होता हैI इससे आपको लंबे समय तक पेट भरा हुआ महसूस होता है जिससे अनावश्यक भोजन का सेवन करने से आप बच सकते हैंI

शुगर वाले पदार्थों का सेवन कम कर दें

शुगर में फ्रक्टोज होता है, जो पेट के चारों ओर फैट को बढ़ाने का काम करता हैI कोल्ड ड्रिंक, आर्टीफीशियली फ्लेवर्ड जूस और मीठे पेय पदार्थों से मोटापे का खतरा 60 प्रतिशत तक बढ़ जाता हैI इसलिए कोशिश करें कि इसका सेवन पूरी तरह से बंद कर देंI

अपने डाइट में कार्बोहाइड्रेट्स की मात्रा कम करें

व्हाइट शुगर, व्हाइट ब्रेड, पास्ता, मैदा जैसी चीजें फैट को बढ़ाने का काम करती हैंI इसलिए इनका सेवन बंद कर देंI ऐसा करने से पेट का फैट घटाने में काफी मदद मिलती हैI इनकी जगह आप अपनी डाइट में हरी सब्जियां व फलों को शामिल करेंI 

पेट की चर्बी कम करने के लिए अपनाएं ये योगासन

सेतुबंध आसन

bridge posture
bridge posture

अगर आप पेट की चर्बी से परेशान है तो आज से ही सेतुबंध योगासन का अभ्यास शुरू कर देंI इस आसन से पेट और कमर के आस-पास जमी चर्बी को कम करने में काफी मदद मिलती हैI साथ ही यह आसन पेट व जांघों की मांसपेशियां को मजबूत करने में में सहायक होता हैI

कपालभाति आसन

kapalbhati posture
kapalbhati posture

पेट की चर्बी को कम करने के लिए कपालभाति योगासन को भी किया जा सकता हैI ऐसा माना जाता है कि इस आसन का परिणाम बहुत ही जल्दी देखने को मिलते हैंI यह आसन कमर के आसपास की चर्बी के साथ ही नितंब के फैट को भी कम करने का काम करता हैI इस आसन को नियमित रूप से करने से कब्ज, गैस व एसिडिटी जैसी समस्याएं भी कम हो सकती हैं और यह आसन पाचन तंत्र को भी अच्छा करने में सहायक माना जाता हैI

बालासन

balasana
balasana

अगर आप अपने पेट की चर्बी को घटाना चाहते हैं, तो इसके लिए बालासन भी एक अच्छा विकल्प माना जाता हैI इस आसन को करते समय शरीर की स्थिति मां के कोख में पलने वाले भ्रूण की तरह होती हैI इसी कारण से इस आसन को बालासन कहा जाता हैI बालासन पेट से मांसपेशियां मजबूत होती हैंI इसे रोज करीब 10 मिनट करने से पेट की चर्बी कम हो जाती हैI

FAQ | क्या आप जानते हैं

कौन सी एक्सरसाइज करने से पेट की चर्बी कम होती है?

पेट की चर्बी कम करने के लिए आप लेग क्रंच, बाइसिकल एक्सरसाइज, क्रंचेज और सिट-अप्स कर सकते हैं, इन एक्सरसाइज को करने से पेट की चर्बी कम होती हैI

पेट की चर्बी कम करने के लिए क्या खाना अच्छा होता है?

पेट की चर्बी कम करने के लिए प्रोटीन और घुलनशील फाइबर से युक्त भोजन का सेवन करना चाहिएI इसके अलावा शराब के सेवन से परहेज करना चाहिए, इससे भी तेजी से पेट की चर्बी को कम करने में मदद मिलती हैI

क्या नींबू का सेवन पेट की चर्बी को कम करने में मदद करता है?

नींबू में विटामिन सी पाया जाता हैI विटामिन सी के सेवन से मेटाबोलिज्म बढ़ता है और संतुलित मात्रा में एंटीऑक्सिडेंट प्राप्त होता हैI इसी कारण से शरीर से विषाक्त पदार्थों को बाहर निकालने में नींबू सहायक होता हैI नींबू शरीर को डिटॉक्सीफाई करने में मदद करता है जिससे फैट बर्न करने में मदद मिलती हैI

महिलाओं में पेट की चर्बी बढ़ने का क्या कारण होता है?

पेट की चर्बी बढ़ने का कोई एक कारण नहीं होता है, इसके कई कारण होते हैंI इनमें सबसे मुख्य है खानपानI हम जो कुछ भी खाते हैं तो उससे मिलने वाली कैलोरी बर्न नहीं होने पर पेट की चर्बी बढ़ जाती हैI

क्या पैदल चलने से पेट की चर्बी को कम किया जा सकता है?

जी हाँ, पैदल चलने से भी आप पेट की चर्बी कम कर सकते हैंI इसका फायदा तब मिलता है, जब आप नॉर्मल वॉकिंग की जगह तेज वॉकिंग करते हैंI रोजाना पैदल चलने से आपका पाचन तंत्र मजबूत होता है और मेटाबॉलिज्म भी दुरुस्त रहता हैI

ए अंकिता को मीडिया इंडस्ट्री में 9 वर्षों का अनुभव है। इन्होंने अपने करियर की शुरुआत प्रिंट मीडिया से की और खास तौर पर लाइफस्टाइल और एंटरटेनमेंट बीट में रुचि रखती हैं। लेखन के अलावा वेब सीरीज़ देखना, घूमना, संगीत सुनना और फोटोग्राफी...