बीच हॉलिडे पर जाते समय इन 5 स्किन केयर प्रोडक्ट को करें कैरी: Skin Care Product
Skin Care Product

Skin Care Product: गर्मी के मौसम में अक्सर हम सभी बीच पर वक्त बिताना पसंद करते हैं। समुद्र की लहरें तन और मन को शांति प्रदान करती हैं। लेकिन इस दौरान स्किन और बालों के डैमेज होने का खतरा भी काफी अधिक बढ़ जाता है। इसलिए, जरूरी होता है कि आप अपनी स्किन की केयर करने के लिए आवश्यक सभी प्रोडक्ट्स अपने साथ रख लें। जी हां, ऐसे कई स्किन केयर प्रोडक्ट्स हैं, जिनके बिना आपका बीच हॉलिडे कंप्लीट नहीं हो सकता है। तो चलिए जानते हैं इसके बारे में-

1) कैरी करें सनस्क्रीन

Skin Care Product
Sun Screen

जब आप बीच हॉलिडे पर जा रहे हैं तो ऐसे में सनस्क्रीन कैरी करना बेहद ही जरूरी होता है। यह आपको स्किन टैनिंग, पिग्मेंटेशन, डार्क स्पॉट्स और सनबर्न आदि से बचाता है। ध्यान रखें कि आपका सनस्क्रीन कम से कम एसपीएफ 50 से अधिक ही हो। चूंकि आप लंबे समय तक सन एक्सपोजर में हैं तो ऐसे में आप हर दो घंटे में अपना सनस्क्रीन अप्लाई करें।

2) रखें आफ्टर सन जेल

After Sun Gel
After Sun Gel

यह सच है कि सनस्क्रीन आपकी स्किन को एक प्रोटेक्शन प्रदान करता है। लेकिन फिर भी जब आप लंबे समय तक धूप के संपर्क में रहते हैं तो इससे स्किन में रेडनेस, इरिटेशन व जलन का अहसास होता है। इसलिए, यह जरूरी है कि आप अपनी स्किन को शांत करने के लिए आफ्टर-सन क्रीम की एक बोतल अपने साथ रखें। आफ्टर सन जेल के कारण आपकी स्किन को ठंडक व हाइड्रेशन मिलती है। 

3) साथ रखें लिप एंड चीक टिंट

Lip and Chick Tint
Lip and Chick Tint

जब आप बीच हॉलिडे पर जा रहे हैं तो ऐसे में आपके लिए फुल मेकअप करना संभव नहीं होता है, लेकिन फिर भी आप अच्छा दिखना चाहते हैं। ऐसे में सबसे अच्छा तरीका है कि आप अपने साथ लिप एंड चीक टिंट रखें। यह आपके वेकेशन लुक को गार्जियस बनाएगा। साथ ही लिप टिंट के कारण आपके लिप्स को एक प्रोटेक्टिव लेयर भी मिलती है जिससे आपके लिप्स डैमेज नहीं होते हैं।

4) रखें हेयर सीरम

Hair Serum
Hair Serum

जब आप बीच पर होते हैं तो लगातार सन एक्सपोजर, ह्यूमिडिटी और नमक के पानी के कारण बाल अक्सर डैमेज्ड और फ्रिजी हो जाते हैं। ऐसे में बालों का रूखापन काफी बढ़ जाता है। इसलिए, अगर आप अपने बालों की देखभाल करना चाहती हैं और उसके रूखेपन को कम करना चाहती हैं तो ऐसे में हेयर सीरम को अपने बैग में अवश्य रखें। हेयर सीरम आपके बालों को ह्यूमिडिटी से प्रोटेक्शन प्रदान करता है। साथ ही साथ, इससे आपके बाल अधिक हेल्दी और मैनेजेबल बनते हैं।

5) रखें लाइटवेट मॉइश्चराइजर

Light Weight Moisturizer
Light Weight Moisturizer

कई बार हमें ऐसा लगता है कि बीच हॉलिडे पर मॉइश्चराइजर की क्या जरूरत है। नमी में वृद्धि और ऑयली स्किन के कारण मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करने की जरूरत महसूस नहीं होती है, जबकि वास्तव में यह बेहद जरूरी है। जब आप अपनी स्किन पर लाइटवेट मॉइश्चराइजर का इस्तेमाल करते हैं तो इससे स्किन को डैमेज नहीं होता है।

मैं मिताली जैन, स्वतंत्र लेखिका हूं और मुझे 16 वर्षों से लेखन में सक्रिय हूं। मुझे डिजिटल मीडिया में 9 साल से अधिक का एक्सपीरियंस है। मैं हेल्थ,फिटनेस, ब्यूटी स्किन केयर, किचन, लाइफस्टाइल आदि विषयों पर लिखती हूं। मेरे लेख कई प्रतिष्ठित...