हेल्दी रहने के लिए रोज करें ये योगासन, नहीं रहेगी बीमारियों की टेंशन: Basic Yoga Poses
Basic Yoga Poses

Basic Yoga Poses: योग जीवन को आसान बना सकता है। इसके रोजाना अभ्यास से शरीर में कई तरह के बदलाव आदते हैं और इससे आपको कई तरह के रोग होने का खतरा भी कम हो जाता है। लेकिन अगर आपको गर्दन, पीठ, या जोड़ों में दर्द या लचीलेपन की समस्या है, तो योग दिनचर्या शुरू करने से पहले अपने डॉक्टर से बात करें। इसके बाद ही योग शुरू करें।

आज हम आपको ऐसे ही कुछ योगासनों के बारे में बताएंगे, जो बहुत ही आसान हैं और इन्हें करने से सेहत को कई लाभ मिलते हैं।

पर्वतासन

Basic Yoga Poses
mountain pose

इस आसन को करने के ब्लड सर्कुलेशन में सुधार आता है। इसके साथ ही इससे आपके बॉडी पोश्चर में भी सुधार आता है। इस आसन को करने के लिए सुखासन में बैठें और कमर को सीधा रखें। इसके बाद लंबी सांस लेते हुए हाथों को ऊपर करें और हाथों को जोड़ें।

अधोमुख श्वानासन योग

यह मुद्रा ऊपरी शरीर पर काम करती है और आपकी बाहों, छाती, पैरों और पीठ की मांसपेशियों को फैलाती है। इस आसन को करने के लिए सबसे पहले सीधे खड़े हो जाएं। इसके बाद अपने शरीर को कमर से झुकाएं और हाथों को आगे की ओर ले जाकर जमीन की ओर अपना सिर झुकाएं।

यह भी देखें-खुल गया अंडे का फंडा, आज जान लीजिए पहले मुर्गी आई या अंडा: Chicken or Egg Mystery

ऊर्ध्व मुख श्वानासन

Upward facing dog pose
Young woman practicing yoga in an urban studio

यह आपके ऊपरी शरीर के लिए एक बेहतरीन मुद्रा है। इसे करने के लिए पेट के बल लेट जाएं। इसके बाद अपने हाथों को कोनी के पास से मोड़ें और कमर से ऊपर के हिस्से को उठाएं। इस स्थिति में 5-30 सेकंड के लिए रुकें।

मेरा नाम सुनेना है और मैं बीते पाँच वर्षों से हिंदी कंटेंट लेखन के क्षेत्र में सक्रिय हूं। विशेष रूप से महिला स्वास्थ्य, मानसिक सेहत, पारिवारिक रिश्ते, बच्चों की परवरिश और सामाजिक चेतना से जुड़े विषयों पर काम किया है। वर्तमान में मैं...