Overview:क्योंकि सास भी कभी बहू थी शादी की तैयारियों के बीच बिगड़ा विरानी परिवार का माहौल
क्योंकि सास भी कभी बहू थी शादी की तैयारियों के बीच बिगड़ा विरानी परिवार का माहौल, मिहिर तुलसी के बीच बढ़ा तनाव
Kyunki Saas Bhi Kabhi Bahu Thi 2 Update: ‘क्योंकि सास भी कभी बहू थी‘ टीवी के सबसे लंबे चलने वाले शोज में से एक है। शुरू से ही यह लोगो का पसंदीदा शो रहा है और यही वजह है कि इसके मेकर्स इसका दूसरा सीजन लेकर आए हैं। 17 साल बाद दर्शकों को एक बार फिर मिहिर और तुलसी की ऑन स्क्रीन केमिस्ट्री देखने को मिल रही है। वैसे तो इस शो का हर एक किरदार अपने आप में खास है और लोग उन पर खूब प्यार भी लुटा रहे हैं। इस नए सीजन कुछ नए चेहरे भी शामिल किए गए हैं। कई ट्विस्ट और टर्न्स के साथ शो की कहानी आगे बढ़ रही है। फिलहाल शो में तुलसी और मिहिर की बेटी परी के शादी का ट्रैक चल रहा है। परी का रोल शगुन शर्मा निभा रही है।
घर में शादी हो और कोई ड्रामा न हो ऐसा तो हो नहीं सकता है। जी हां इस बात को ध्यान में रखते हुए मेकर्स शादी वाले ट्रैक में कई हाई वोल्टेज ड्रामा दिखा रहे है। शो के नए प्रोमो में परी की शादी को लेकर मिहिर और तुलसी के बीच टकराव दिखाया गया है। ऐसे में परी को शादी होगी या नहीं और इस शादी की वजह से मिहिर तुलसी के रिश्ते पर क्या असर पड़ेगा, ऐसे कई सवालों के साथ दर्शकों के बीच सस्पेंस बना हुआ है।
तनावपूर्ण है विरानी परिवार का माहौल

क्योंकि सास भी कभी बहू थी के एपिसोड्स में परी की शादी की तैयारियां दिखाई जा रही है। परी की सगाई के मौके पर भी काफी ड्रामा दिखाया गया था। उस दौरान हीरो के हार के चोरी होने की वजह से घर का माहौल काफी खराब हो गया था। वहीं दूसरी ओर एक्सीडेंट के असली आरोपी का स्केच लेकर वृंदा शांति निकेतन पहुंचती है और तुलसी को वह स्केच दिखाती है जिसके बाद वीरेन का सच तुलसी के सामने आ जाता है।
हमेशा सच का साथ देती है तुलसी
हालत चाहे जैसे भी हो, तुलसी हमेशा सच का साथ देती है। वीरेन की सच्चाई जानने के बाद तुलसी का मकसद उसका असली चेहरा सबके सामने लाना है। तुलसी समझ गई है कि अजय और उसका परिवार परी के लिए सही नहीं है। तुसली अपने मन की बात नंदिनी से भी करती है और वो तुलसी का साथ भी देती है। हालांकि इन सबके के बीच परी के साथ तुलसी का रिश्ता कुछ बिगड़ा नजर आ रहा है। तुलसी अपनी बेटी की खुशियों को कैसे संभालती है यह तो आने वाले एपिसोड में ही पता चलेगा।
मिहिर तुलसी के रिश्ते में आई खटास
परी की शादी को लेकर आए दिन मिहिर और तुलसी के बीच मनमुटाव हो रहे हैं। परी किसी भी हाल में यह शादी करना चाहती है और मिहिर भी उसका साथ दे रहा है। लेकिन तुलसी इस शादी को रोकना चाहती है। शो के प्रोमो में यह देखने को मिल रहा है कि मिहिर तुलसी को चेतावनी दे रहा है कि वह इस शादी में विघ्न न डालें नहीं तो इसका बुरा असर उनके रिश्ते पर पड़ेगा।
अब आगे देखना है कि क्या वीरेन की सच्चाई सबके सामने आने के बाद परी अजय से शादी कर पाएगी या वह अपनी मां का साथ देगी।
