Summary : एनटीआर का गुस्सा जायज था क्योंकि....

हैदराबाद में वार 2 इवेंट के दौरान शोर मचाने वाले फैन पर जूनियर एनटीआर भड़क गए। उन्होंने वाईआरएफ को धन्यवाद दिया, ऋतिक संग तुलना को गलत बताया और शूटिंग के दौरान उनकी ऊर्जा व गर्मजोशी की तारीफ की।

Junior NTR warns Fan: तेलुगु सिनेमा के सुपरस्टार जूनियर एनटीआर 10 अगस्त को हैदराबाद में अपनी आने वाली फिल्म वॉर 2 के प्रमोशन के लिए फैंस से मिलने पहुंचे। अपने दर्शकों के साथ गर्मजोशी से पेश आने के लिए मशहूर एनटीआर इस इवेंट में खुशी-खुशी बोल रहे थे, लेकिन एक फैन के बार-बार चिल्लाने और उनकी बात काटने पर उनका सब्र टूट गया।

भीड़ में मौजूद वह फैन लगातार शोर मचाता रहा, जूनियर एनटीआर ने सख्त लहजे में चेतावनी दी, “भाई, मैं चला जाऊं क्या? मैंने आपसे क्या कहा था? जब मैं बोल रहा हूं तो चुप रहें। मुझे माइक नीचे रखकर स्टेज से जाने में एक सेकंड भी नहीं लगेगा। क्या मैं बोलूं? तो चुप रहिए।” यह पूरा वाकया कैमरे में कैद हो गया और तुरंत सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।

इवेंट में जूनियर एनटीआर ने ‘वॉर 2’ में काम करने का मौका देने के लिए यश राज फिल्म्स (वाईआरएफ) का शुक्रिया अदा किया। गाने जनाब-ए-आली की रिलीज़ के बाद उनकी और ऋतिक रोशन की डांस परफॉर्मेंस की तुलना को लेकर उन्होंने कहा, “ऐसी तुलना फैंस को गलत दिशा में ले जा सकती है। मुझे लगता है कि दो अच्छे डांसर्स ने एक-दूसरे को कॉम्प्लीमेंट किया है। यह कोई डांस मुकाबला नहीं था जैसा दिखाया जा रहा है। मैं चाहता हूं कि आप सब इस जोशीले गाने का मजा लें। ऋतिक रोशन देश के बेहतरीन डांसर्स में से एक हैं।”

YouTube video

अरविंदा समेथा स्टार ने शूटिंग के अनुभव को याद करते हुए ऋतिक रोशन के प्रोफेशनलिज्म और ऊर्जा की तारीफ की। उन्होंने कहा, “सेट पर हर दिन ऋतिक शानदार ऊर्जा और कुछ नया करने की चाह के साथ आते थे। उनके साथ 75 दिन काम करना बेहद दिलचस्प था। मैंने उनसे बहुत कुछ सीखा। मुझे आज भी याद है, पहली बार जब हम सेट पर मिले तो उन्होंने खुले दिल से गले लगाया था। वह गर्मजोशी बेमिसाल थी और इसने मेरी पहली हिंदी फिल्म की यात्रा को आसान बना दिया।”

​​​​​​​अयान मुखर्जी के निर्देशन में बनी ‘वॉर 2’ वाईआरएफ के लगातार बढ़ते स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा है और इस साल स्टूडियो की बड़ी रिलीज में से एक मानी जा रही है। यह फिल्म स्वतंत्रता दिवस वीकेंड पर हिंदी, तेलुगु और तमिल में पैन-इंडिया रिलीज होगी। खास बात यह है कि ‘वॉर 2’ का मुकाबला सुपरस्टार रजनीकांत की फिल्म जेलर से होगा।

ढाई दशक से पत्रकारिता में हैं। दैनिक भास्कर, नई दुनिया और जागरण में कई वर्षों तक काम किया। हर हफ्ते 'पहले दिन पहले शो' का अगर कोई रिकॉर्ड होता तो शायद इनके नाम होता। 2001 से अभी तक यह क्रम जारी है और विभिन्न प्लेटफॉर्म के लिए फिल्म समीक्षा...