Jr NTR Weight Loss: जूनियर एनटीआर के हालिया अपीयरेंस ने सोशल मीडिया को बहस में डाल दिया है। हाल के दिनों में जब जूनियर एनटीआर को लोगों ने देखा तो वे समझ गए कि जूनियर एनटीआर ने वेट लॉस किया है, वह भी बहुत ही जल्दी। इस बहस में ओजेम्पिक का नाम बार-बार आ रहा है, जो टाइप टू डायबिटीज के इलाज के लिए एक खास दवा है। लेकिन साथ ही ओजेम्पिक को वेट लॉस के लिए भी जाना जाता है। इस दवा का नाम करण जौहर और बादशाह के वेट लॉस के समय भी चर्चा में आया था। आइए जानते हैं कि जूनियर एनटीआर ने किस तरह से वेट लॉस किया है और क्यों।
क्या है ओजेम्पिक?
ओजेम्पिक एफडीए अप्रूव्ड दवा है, जिसका इस्तेमाल टाइप टू डायबिटीज को कंट्रोल करने के लिए किया जाता है। यह ब्लड शुगर को कंट्रोल करके डायजेशन को धीमा और इन्सुलिन सेक्रेशन को स्टिम्युलेट कर देता है। लेकिन इसका एक साइड इफेक्ट भी है और वह यह है कि यह तेजी से वेट लॉस करने में भी मदद करता है। यही वजह है कि जो लोग वजन कम करना चाहते हैं, ओजेम्पिक का सेवन करना शुरू कर देते हैं। हालांकि ओजेम्पिक को वेट कंट्रोल के लिए अप्रूव नहीं किया गया है। अब जूनियर एनटीआर के इस ड्रैमेटिक वेट लॉस की वजह से फैंस यह सोच रहे हैं कि कहीं उन्होंने अपनी इस शानदार ट्रांसफॉर्मेशन के लिए ओजेम्पिक की मदद तो नहीं ली है।
क्या कहा जूनियर एनटीआर की टीम ने?
इन अफवाहों के बीच जूनियर एनटीआर की टीम ने यह साफ किया है कि जूनियर एनटीआर ने यह वेट लॉस जानबूझकर किया है और इसकी वजह प्रशांत नील द्वारा डायरेक्ट की जाने वाली एक फिल्म है। जूनियर एनटीआर की टीम ने इस बात पर भी जोर दिया है कि उनकी यह ट्रांसपोर्टेशन डेडिकेटेड फिटनेस रूटीन और कड़ी डाइट का परिणाम है, ना कि ओजेम्पिक जैसे वेट लॉस ड्रग के इस्तेमाल की वजह से यह बदलाव आया है।
वर्सेटाइल है जूनियर एनटीआर
जूनियर एनटीआर को हमेशा उनकी वर्सेटिलिटी के लिए जाना गया है लेकिन हाल के समय में उनके इस फिजिकल ट्रांसफॉर्मेशन ने फैंस को आश्चर्यचकित कर दिया गया है। शुरुआती दिनों में अपने वजन के लिए ट्रोल होने वाले जूनियर एनटीआर के फिट लुक की वजह से लोग अट्रैक्ट हो रहे हैं। जूनियर एनटीआर की यह फिटनेस जर्नी किसी प्रेरणा से कम नहीं है।
जूनियर एनटीआर ने ऐसे किया वेट लॉस
जूनियर एनटीआर ने विभिन्न भूमिकाओं के लिए शारीरिक बदलाव किए हैं। उनका सबसे बड़ा ड्रैमेटिक बदलाव फिल्म आरआरआर के लिए रहा, जिसमें उन्होंने कोमाराम भीम के रोल में कमाल कर दिया। सेलिब्रिटी ट्रेनर लॉयड स्टीवंस की मदद से जूनियर एनटीआर ने 5 महीना में 18 किलोग्राम वजन कम किया है। उनकी फिटनेस रूटीन में रोजाना 3 घंटे का वर्कआउट शामिल है, जिसमें कार्डियो और वेट ट्रेनिंग का खास इस्तेमाल किया जाता है। साथ ही उन्होंने हाई प्रोटीन और जीरो फैट डाइट भी ली है। इसकी मदद से वह अपने इस लुक में आने में कामयाब हुए हैं।
क्या कहा बॉडी डबल ने ?
हाल ही में जूनियर एनटीआर के बॉडी डबल ईश्वर हैरिस ने एक इंटरव्यू में बताया कि वह हाल ही में जूनियर एनटीआर से मिले थे, तब वह काफी कमजोर लग रहे थे और उन्हें बुखार भी था। ईश्वर हैरिस ने यह भी बताया कि जूनियर एनटीआर डाइटिंग कर रहे हैं क्योंकि उन्हें ऋतिक रोशन को मैच करना है। दरअसल जूनियर एनटीआर ऋतिक रोशन के साथ “वॉर 2” फिल्म में नजर आने वाले हैं।
