Jr. NTR: जनता के ‘मेन ऑफ मासेस’, एनटीआर जूनियर ने आरआरआर के ₹1000-करोड़ ग्रॉसर के साथ अखिल भारतीय स्तर पर फिल्म जगत के एक नई क्रांति लाने का काम किया है। कोमाराम भीम के अपने शानदार किरदार के लिए दुनिया भर में सबका दिल जीतने के बाद, सुपरस्टार ने भारतीय सिनेमा में 25 शानदार साल पूरे किए। अपने करियर के ऐतिहासिक वर्ष में कदम रखा है। वह भले ही साउथ फल्मों से मुख्यत जुडे हैं लेकिन उनकी फैन फोलोइंग के कहने ही क्या
कुछ यों की शुरूआत
जूनियर एनटीआर का पूरा नाम नंदमुर्ति तारक रामा राव है। एनटीआर दक्षिण भारत के एक जाने-माने प्रसिद्ध अभिनेता है, जो तेलुगु सिनेमा में मुख्य रूप से काम करते है। एनटीआर का जन्म 20 मई 1983 में हैदराबाद, आंध्र-प्रदेश में हुआ था। इन्हें प्यार से जूनियर एनटीआर व तारक कहा जाता है । इन्होंने 25 साल के शानदार करियर के साथ 30 से अधिक फिल्मों में काम किया है। आरआरआर स्टार ने ‘ब्रह्मर्षि विश्वामित्र’ में एक बाल कलाकार के रूप में शुरुआत की और अभूतपूर्व अभिनेता के रूप में अपने भविष्य को लिखा। इस मूवी में उनके अभिनय ने साबित किया कि एक महान अभिनेता का आगाज हो चुका है।
मिला राष्ट्रीय पुरुस्कार

ब्रह्मर्षि विश्वामित्र बाद उन्होंने रामायणम में अभिनय किया था जिसे सर्वश्रेष्ठ बाल फिल्म के लिए राष्ट्रीय फिल्म पुरस्कार और दो नंदी पुरस्कार मिले थे। उनका करियर आदि, सिम्हाद्री, टेम्पर, जनता गैराज और अरविंदा समेथा वीरा राघव जैसी बड़ी हिट फिल्मों से भरा हुआ है। इन ब्लॉकबस्टर्स के साथ, तारक ने एक ऐसे अभिनेता के रूप में अपनी पहचान बनाई है की उनके फिल्म में होने मात्र से वह सुर्खियों में रहती हैं।
फोर्ब्स इंडिया के 100 सेलिब्रिटी में शामिल

अपने करियर में प्रशंसा और पुरस्कार प्राप्त करने के बाद, एनटीआर जूनियर ने 2018 में फोर्ब्स इंडिया के 100 सेलिब्रिटी की सूची में जगह बनाई और तेलुगु रियलिटी टीवी शो बिग बॉस के पहले सीज़न की मेजबानी की। आरआरआर इस सुपरस्टार की पहली पेन इंडिया फिल्म है। अभिनेता ने इस फिल्म को दर्शकों के लिए यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़ी। नृत्य, कई भाषाओं में डबिंग और एक्शन दृश्यों का बेहतरीन प्रदर्शन किया।
अब आगे क्या
वह जल्द ही कोराताला शिवा की निर्देशित अपनी अगली ‘एनटीआर30’ की शूटिंग शुरू करेंगे। वह प्रशांत नील के निर्देशन में बनने वाली आगामी फिल्म में भी अभिनय करेंगे। उम्मीद करते हैं कि वह आने वाले कई साल भारतीय सिनेमा पर ऐसे ही राज करे। अपने दर्शकों को अपने अभिनय के जरिए ऐसे ही एंटरटेन करें।
