Summary: जूनियर एनटीआर को शूटिंग के दौरान लगी चोट
तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर को एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मामूली चोट लगी है। उनकी टीम ने बताया कि डॉक्टर की सलाह पर वे कुछ सप्ताह तक आराम करेंगे।
Jr NTR injury: तेलुगु सुपरस्टार जूनियर एनटीआर हमेशा से अपनी दमदार एक्टिंग के साथ एनर्जेटिक डांस मूव्स और अब फिटनेस के लिए जाने जाते हैं। लेकिन उनके फैंस तब चौंक गए जब यह खबर सामने आई कि एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान उन्हें हल्की चोट लग गई है। सोशल मीडिया और मीडिया रिपोर्ट्स में अलग-अलग तरह की बातें फैलने लगीं, लेकिन एक्टर की टीम ने ऑफिशियल बयान जारी करके बताया कि वह अब ठीक हैं।
क्या है पूरी घटना?
Wishing you a full and speedy recovery, Jr. NTR @tarak9999 anna We're all thinking of you.#JrNTR #NTRNeel #ntr31 pic.twitter.com/uauDyKQlZ1
— Chandu Gowrabathini (@Chandu090427) September 19, 2025
जूनियर एनटीआर की टीम ने स्टेटमेंट जारी करके कहा कि उन्हें एक विज्ञापन की शूटिंग के दौरान मामूली चोट आई है और डॉक्टर की सलाह पर वह कुछ सप्ताह तक आराम करेंगे। टीम ने यह भी साफ किया कि उनकी स्थिति ठीक है और घबराने जैसी कोई बात नहीं है। टीम को यह बयान इसलिए भी जारी करना पड़ा क्योंकि जूनियर एनटीआर की सेहत को लेकर कई तरह की अफवाहें फैल रही थीं। टीम ने फैंस और मीडिया से अपील की कि वे किसी तरह की अटकलों में न पड़ें और उन्हें आराम और रिकवरी का समय दें।
जूनियर एनटीआर के फिटनेस की चर्चा
हाल ही में जूनियर एनटीआर ने अपने पतले और टोन्ड लुक से फैंस को सरप्राइज कर दिया था। कुछ लोगों को लगा कि उनका अचानक वजन कम होना किसी स्वास्थ्य समस्या का संकेत है। लेकिन उनके फिटनेस ट्रेनर कुमार मन्नावा ने स्पष्ट किया कि यह लुक उनकी आने वाली फिल्म “ड्रैगन” की तैयारी का हिस्सा है। यानी कि यह बदलाव पूरी तरह से सोच समझकर किया गया था, इसमें चिंता की कोई बात नहीं है।
‘ड्रैगन’ की शूटिंग पर कैसा पड़ेगा असर
अब सबसे बड़ा सवाल यह है कि जूनियर एनटीआर की चोट से उनकी अगली फिल्म “ड्रैगन” पर क्या असर पड़ेगा। फिल्म पहले से ही चर्चा में है और फैंस बेसब्री से इसका इंतजार कर रहे हैं। हालांकि, अभी यह साफ नहीं है कि एनटीआर के आराम करने से शूटिंग शेड्यूल में कोई बदलाव होगा या नहीं। टीम ने इस बारे में किसी भी तरह की जानकारी शेयर नहीं की है।
जूनियर एनटीआर का बॉलीवुड डेब्यू
जूनियर एनटीआर को हाल ही में “वॉर 2” में देखा गया था, जिससे उन्होंने बॉलीवुड डेब्यू किया। इस फिल्म में वह ऋतिक रोशन के अपोजिट नजर आए। फिल्म यशराज फिल्म्स के स्पाई यूनिवर्स का हिस्सा थी और लगभग 400 करोड़ रुपये के विशाल बजट पर बनाई गई थी। हालांकि, उम्मीदों के विपरीत “वॉर 2” बॉक्स ऑफिस पर कुछ खास कमाल नहीं कर पाई। भारत में इसका कलेक्शन केवल 236 करोड़ नेट रहा और वर्ल्डवाइड यह 364 करोड़ रुपये पर रुक गई।
फैंस की भावनाएं
जूनियर एनटीआर के फैंस उनकी हर छोटी-बड़ी खबर पर नजर रखते हैं। जैसे ही उनकी चोट की बात सामने आई, फैंस सोशल मीडिया पर चिंता जताने लगे। लेकिन टीम के बयान ने सबको राहत दी कि उनकी स्थिति स्थिर है और वह जल्द ही स्वस्थ होकर अपने प्रोजेक्ट्स पर लौटेंगे।
