Zubeen Garg's video before his death goes viral

Summary: बॉलीवुड और असम के चमकते सितारे जुबिन गर्ग अब नहीं रहे – फैंस में गहरा शोक

बॉलीवुड और असम के मशहूर सिंगर जुबिन गर्ग का 52 वर्ष की उम्र में सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग हादसे में निधन हो गया। उनके अचानक चले जाने से संगीत जगत और फैंस के बीच शोक की लहर दौड़ गई है।

Zubeen Garg Death: बॉलीवुड के मशहूर सिंगर ज़ुबीन गर्ग के अचानक निधन से हर कोई हैरान है। ज़ुबीन गर्ग ने 90 के दशक में हिंदी सिनेमा को कई सुपरहिट गाने दिए, लेकिन 52 साल ज़ुबीन गर्ग की शुक्रवार को सिंगापुर में स्कूबा डाइविंग दुर्घटना में मौत हो गई। इसी बीच उनकी मौत से पहले का एक वीडियो सोशल मीडिया पर खूब वायरल हो रहा है। यह वीडियो देखने के बाद उनके चाहने वाले और संगीत की दुनिया के लोग बहुत दुखी और हैरान हैं। उनके निधन की जानकारी असम के केबिनेट मिनिस्टर ने शुक्रवार की दोपहर में शेयर की है।

दरअसल, यह वीडियो जुबिन गर्ग की मौत से कुछ देर पहले का है। वीडियो में दिख रहा कि ज़ुबीन गर्ग समुद्र में कूदने से पहले अपनी लाइफ जैकेट ठीक करते हुए दिखाई दे रहे हैं और सब कुछ एक सामान्य तैराकी जैसा लग रहा था, लेकिन समुद्र में उतरने के कुछ ही समय बाद उनकी तबीयत अचानक बिगड़ गई। उन्हें तुरंत पानी से बाहर निकाला गया और गहन चिकित्सा कक्ष आईसीयू में ले जाया गया, लेकिन डॉक्टर उन्हें बचा नहीं पाए। ज़ुबीन गर्ग शनिवार को नॉर्थ ईस्ट फेस्टिवल में प्रस्तुति देने वाले थे, जिसे लेकर उनके फैंस बहुत उत्साहित थे। ऐसे समय में उनका इस तरह से जाना सभी के लिए बेहद चौंकाने वाला और दुखद बन गया।

जुबिन गर्ग के अचानक निधन पर शोक जताते हुए प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने X पर लिखा कि वे ज़ुबीन गर्ग के अचानक निधन से बहुत दुखी और हैरान हैं। उन्होंने कहा कि ज़ुबीन को उनके संगीत में किए गए बेहतरीन काम के लिए हमेशा याद किया जाएगा।

ज़ुबीन गर्ग के निधन की खबर से उनके फैंस इस कदर दुखी हो गए कि कई लोग सड़कों पर उतर आए और भावुक होकर रोने लगे। असम में बिश्वनाथ में अखिल असम छात्र संघ ने एक विशाल जुलूस निकाला, जिसमें हजारों लोग शामिल हुए और उन्होंने ज़ुबीन गर्ग को श्रद्धांजलि दी। लोग ‘ज़ुबीन दा अमर रहें’ और ‘जॉय ज़ुबीन दा’ जैसे नारे लगाते नजर आए। उनके सम्मान में पूरे दिन शहर की दुकानें बंद रहीं। हर कोई उन्हें याद कर रहा है।

Vishal Dadlani Posts an Emotional Post
Vishal Dadlani an emotional post

विशाल ददलानी ने एक भावुक श्रद्धांजलि देते हुए कहा, “मुझे यकीन नहीं हो रहा है। मेरा दिमाग सदमे में है, मेरा दिल टूट गया है! #ज़ुबीनगर्ग ने एक ऐसा खालीपन छोड़ दिया है जिसे मुझे नहीं लगता कि कोई और भर सकता है। वह एक सच्चे मेगास्टार थे, अपने लोगों के लिए समर्पित, असम के सच्चे प्रेमी, प्रशंसकों द्वारा उस स्तर तक प्यार किए जाने वाले, जहाँ आज उनका दर्द अकल्पनीय है।

बता दें, ज़ुबीन गर्ग सिर्फ एक गायक ही नहीं थे, बल्कि उन्होंने एक्टर के रूप में भी काम किया था। साल 2000 में उन्होंने तुमि मुर माथो मुर, प्रेम अरू प्रेम, गैंगस्टर, बिग ब्रदर जैसी फिल्मों के लिए गाने गाए और कुछ फिल्मों में स्क्रीन पर भी नजर आए।उन्होंने असमिया संगीत को पूरे भारत में पहचान दिलाने में बड़ी भूमिका निभाई। साल 2006 में आई फिल्म गैंगस्टर का उनका गाना “या अली” पूरे देश में सुपरहिट हो गया और आज भी लोगों को बहुत पसंद है। उनके जाने से भारतीय संगीत दुनिया को बहुत बड़ा नुकसान हुआ है, जिसे कभी पूरा नहीं किया जा सकता।

मेरा नाम नमिता दीक्षित है। मैं एक पत्रकार हूँ और मुझे कंटेंट राइटिंग में 3 साल का अनुभव है। मुझे एंकरिंग का भी कुछ अनुभव है। वैसे तो मैं हर विषय पर कंटेंट लिख सकती हूँ लेकिन मुझे बॉलीवुड और लाइफ़स्टाइल के बारे में लिखना ज़्यादा पसंद...