Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari
Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari

Overview: खेसारी लाल यादव की धमाकेदार एंट्री

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari में खेसारी लाल यादव का धमाका, वरुण धवन-जान्हवी की फिल्म को भोजपुरी तड़के से मिलेगा नया ट्विस्ट।

Sunny Sanskari Ki Tulsi Kumari: बॉलीवुड की चर्चित फिल्म “सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी” इन दिनों लगातार सुर्खियों में बनी हुई है। वरुण धवन और जान्हवी कपूर की यह रोमांटिक कॉमेडी पहले से ही दर्शकों की जिज्ञासा बढ़ा रही थी, लेकिन अब इसमें भोजपुरी इंडस्ट्री का बड़ा सरप्राइज जुड़ गया है। दरअसल, भोजपुरी सुपरस्टार खेसारी लाल यादव ने खुद इस बात की पुष्टि की है कि वे फिल्म में अपनी आवाज देंगे। धर्मा प्रोडक्शन ने सोशल मीडिया पर इसका वीडियो साझा किया, जिसमें खेसारी ने अपने फैंस को खास अंदाज़ में यह खुशखबरी दी।

खेसारी लाल यादव सिर्फ भोजपुरी सिनेमा के सुपरस्टार ही नहीं, बल्कि आज एक राष्ट्रीय चेहरे बन चुके हैं। उनके गानों की दीवानगी हर उम्र के दर्शकों में देखी जाती है। यूपी-बिहार में उनके गानों और एक्टिंग के लाखों लोग दिवाने हैं। ऐसे में जब उन्होंने घोषणा की कि वे ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी’ में “रैपचिक” गाना गाने जा रहे हैं, तो दर्शकों की उत्सुकता और भी बढ़ गई। यह गाना फिल्म के प्रमोशन को नए स्तर पर ले जाने वाला है, क्योंकि भोजपुरी टच दर्शकों को तुरंत जोड़ लेता है।

धर्मा प्रोडक्शन हमेशा से ही अपनी फिल्मों को लेकर कुछ नया करने के लिए जाना जाता है। वरुण धवन की यह फिल्म वैसे भी उनके फैंस के लिए खास है, क्योंकि उन्होंने “हम्प्टी शर्मा की दुल्हनिया” और “बद्रीनाथ की दुल्हनिया” जैसी हिट फिल्मों से अपनी पहचान एक रोमांटिक कॉमेडी हीरो के तौर पर बना ली है। अब जब खेसारी लाल जैसे सुपरस्टार की आवाज इस फिल्म का हिस्सा बनेगी, तो यह सहयोग बॉलीवुड और भोजपुरी दोनों दर्शकों को साथ जोड़ने का शानदार प्रयास कहा जा सकता है।

गौर करने वाली बात यह है कि खेसारी लाल से पहले हरियाणवी सिंगर मासूम शर्मा भी इस फिल्म से जुड़े थे। मासूम शर्मा ने संगीतकार प्रीतम के साथ एक तस्वीर साझा कर बताया था कि वे फिल्म में एक डांसिंग नंबर गाने जा रहे हैं। 

फिल्म में वरुण धवन और जान्हवी कपूर की जोड़ी पहले से ही चर्चा का विषय बनी हुई है। दर्शक मानते हैं कि वरुण जब भी कॉमिक रोल निभाते हैं तो पर्दे पर अलग ही एनर्जी दिखती है। वहीं जान्हवी का ग्लैमरस और मासूम अंदाज़ इस फिल्म को और भी रोचक बना रहा है। अब खेसारी और मासूम शर्मा की आवाजें इसमें नई जान डालने वाली हैं।

धर्मा प्रोडक्शन के इंस्टाग्राम अकाउंट पर आए वीडियो में खेसारी लाल यादव बड़े ही मजेदार अंदाज़ में कहते नजर आए, “पनवाड़ी के पीछे वाली पतली गली में है तुम्हारे सजन की कोठरी… मैं हूं खेसारी लाल यादव… एक बहुत ही प्यारी फिल्म बनी है सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी जो आपको थिएटर में देखने को मिलेगी। इसमें आपके भाई की आवाज में एक गाना भी है। लव यू ऑल।” इस अंदाज़ ने फैंस को और भी एक्साइटेड कर दिया है। खेसारी लाल यादव और मासूम शर्मा के गानों की खबर ने दर्शकों का क्रेज दोगुना कर दिया है। 

प्रतिमा 'गृहलक्ष्मी’ टीम में लेखक के रूप में अपनी सेवाएं दे रही हैं। डिजिटल मीडिया में 10 सालों से अधिक का अनुभव है, जिसने 2013 में काशी विद्यापीठ, वाराणसी से MJMC (मास्टर ऑफ जर्नलिज्म एंड मास कम्युनिकेशन) की डिग्री प्राप्त की। बीते वर्षों...