Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari
Varun Dhawan In Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari Teaser

Overview:

वरुण धवन और जानवी कपूर की फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का टीजर रिलीज होते ही सोशल मीडिया पर छा गया है। शशांक खेतान द्वारा निर्देशित इस फिल्म में वरुण और जाह्नवी की जबरदस्त केमिस्ट्री के साथ बेहतरीन कॉमेडी और फैमिली ड्रामा देखने को मिलेगा।

Sunny Sanskari ki Tulsi Kumari Teaser: बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन एक बार फिर अपने बेहतरीन कॉमिक अंदाज में बड़े पर्दे पर वापसी करने के लिए पूरी तरह तैयार हैं। आपको बता दें, कॉमेडी जॉनर में लगातार सफल फिल्में देने के बाद वरुण अब अपनी अपकमिंग फिल्म ‘सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी‘ के जरिए दर्शकों को हंसाने और एंटरटेन करने आ रहे हैं। हाल ही में रिलीज हुआ फिल्म का टीजर इंटरनेट पर जबरदस्त चर्चा में है और लगातार सोशल मीडिया पर ट्रेंड कर रहा है। आइए सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी के टीजर के बारे में जानते हैं।

चंद घंटों में ही वरुण की अपकमिंग फिल्म के टीजर ने जीत लिया फैंस का दिल

YouTube video

बॉलीवुड एक्टर वरुण धवन और जाह्नवी कपूर स्टारर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का टीजर रिलीज हो चुका है, जिसने कुछ ही घंटों में फैंस का दिल जीत लिया। फिल्म के टीजर की बात करें तो वरुण एक बार फिर अपने पुराने कॉमिक अंदाज में नजर आ रहे हैं, जिसमें फुल एनर्जी और मस्ती का जबरदस्त मेल देखने को मिल रहा है। यही वजह है कि लंबे समय से वरुण धवन के फैंस उनकी कॉमेडी जोन में वापसी का बेसब्री से इंतजार कर रहे थे।

परफेक्ट फेस्टिव एंटरटेनर है, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी

धर्मा प्रोडक्शंस हमेशा की तरह एक बार फिर सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी को एक परफेक्ट फेस्टिवल एंटरटेनर के रूप में पेश कर रहा है। इसमें दर्शकों को फैमिली ड्रामा, बेहतरीन म्यूजिक-डांस सीक्वेंस और लीड स्टार्स की शानदार कैमिस्ट्री देखने को मिलेगी। आपको बता दें, धर्मा प्रोडक्शंस, वरुण धवन और डायरेक्टर शशांक खेतान की तिकड़ी पहले भी सफलता का इतिहास रच चुकी है। ऐसे में एक बार फिर तीनों को साथ देखने के लिए दर्शक बेहद एक्साइटेड हैं।

फिल्म में वरुण के साथ-साथ जाह्नवी कपूर ‘तुलसी’ के किरदार में नजर आने वाली हैं, जो स्क्रीन पर आते ही ताजगी और आकर्षण जोड़ देती हैं। वरुण और जाह्नवी की जोड़ी दर्शकों को पहले भी काफी पसंद आई है, और ऐसे में एक बार फिर ये जोड़ी बॉक्स ऑफिस पर शानदार धमाका करने के लिए तैयार है।

सोशल मीडिया पर तेजी से वायरल हो रहा है, वरुण और जाह्नवी की फिल्म का टीजर

वरुण धवन और जाह्नवी कपूर की अपकमिंग फिल्म सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी का टीजर कोई अलग प्रयोग नहीं है, बल्कि ये शुद्ध बॉलीवुड का मसालेदार मनोरंजन है, जिसे मेकर्स ने बड़े आत्मविश्वास के साथ पेश किया है। आपको बता दें, सनी संस्कारी की तुलसी कुमारी क्लासिक बॉलीवुड एंटरटेनमेंट की वापसी है। फिल्म में वरुण और जाह्नवी के साथ सान्या मल्होत्रा, रोहित सराफ, अक्षय ओबेरॉय और मनीष पॉल जैसे कई बेहतरीन कलाकार नजर आने वाले हैं। और फिल्म 2 अक्टूबर 2025 को सिनेमाघरों में रिलीज होगी, जिसके लिए दर्शक काफी एक्साइटेड हैं।

मैं रेनुका गोस्वामी, विगत पांच वर्षों से पत्रकारिता के क्षेत्र में काम कर रही हूं। डिजिटल पत्रकारिता में एंटरटेनमेंट, लाइफस्टाइल और हेल्थ पर लेखन का अनुभव और रुचि है, वर्तमान में गृहलक्ष्मी टीम का हिस्सा हूं। पत्रकारिता में स्नातक...