खेसारी लाल के घर में एंट्री लेने के साथ ही दर्शकों में शो को लेकर दिलचस्पी और भी बढ़ गई है। बता दें कि ऐसा माना जा रहा है कि शो में उनके आने से काफी कुछ बदल सकता है। बिग बॉस के स्टेज पर खेसारी लाल यादव ने एक खुलासा भी किया, जिसे सुन सलमान खान ने उनका हौसला बढ़ाया। इसी दौरान खेसारी ने अपनी लाइफ से जुड़ी कई बातें शेयर की। उन्होंने बताया कि वह दिल्ली की सड़कों पर शुरुआत में लिट्टी-चोखा बेचते थे। ऐसे करने के पीछे की वजह थी उनके घर की आर्थिक स्थिति का ठीक न होना। इसलिए लिट्टी चोखा बेचकर परिवार का गुजारा करते थे और वो इसी तरह इस मुकाम पर पहुंचे हैं। खेसारी लाल यादव की इस बात को सुनकर सलमान खान ने उन्हें गले लगाया।
बता दें कि ‘बिग बॉस’ के घर में खेसारी लाल यादव के अलावा और भी नए सदस्यों ने एंट्री ले ली है। इन सदस्यों में हिमांशी खुराना, शेफानी जरीवाल, भाऊ शामिल हैं। खास बात यह है कि नए हिमांशी खुराना ने जैसे ही एंट्री ली वैसे ही शहनाज गिल के साथ उनकी पुरानी दुश्ममी उभर कर सामने आ गई।
